Jammu News Hindi

Jammu News Hindi In this page , We try to delivers latest News-Headlines, other stories from J&K and India.

12/07/2025

विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने सरहदी गांव पंज ग्रां में बिजली के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया

27/04/2025

सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने एसडीएम आरएस पुरा और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर आग से किसानों की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया।

23/04/2025

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की आतंकियों द्वारा हत्या करने के विरोध में आज जम्मू के आर एस पूरा में बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष sachin चोपड़ा की अगुवाई में rspura का मुख्य बाजार बंद रखा गया। इस दौरान बीजेपी mla प्रोफेसर घारू राम भगत, बीजेपी नेता बृजेश्वर सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर गोलीबारी कर उनकी हत्या करने का विरोध जताया तथा पाकिस्तान का पुतला फूंक कर कश्मीर में मौजूद आतंकियों को खत्म करने की अपील भी की गई। बीजेपी mla प्रोफेसर घारू राम ने कहा हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी सरकार मुंह तोड़ जवाब देगी।

29/09/2024

जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नरेंद्र सिंह रैना ने जनता से अपील की है कि मुझे इस चुनाव में विजय बनाकर अपना सेवादार बनाओ मैं आपकी हर समस्याओं का हल करवाऊंगा।

29/09/2024

लब्बा राम गांधी ने पश्चिम पाकिस्तान शरणार्थियों से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र रैना को विजय बनाने की अपील की। भोर कैंप chatha मैं एक जनसभा का संबोधित करते हुए बेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी एक्शन कमेटी के प्रधान गांधी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो आम लोगों के साथ रिफ्यूजियों के कल्याण की बात करती है।

29/09/2024

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नरेंद्र सिंह रैना का बनोटा आरएस पुरा में शानदार स्वागत, लोगों ने लिया प्रण। Dr Narinder Singh ने इलाके का विकास करवाने का दिया बचन।

31/03/2024

डाक्टर प्रीति भगत ने बीआर अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को रैली में हिस्सा लेने की अपील की।

30/03/2024

जम्मू _ #बिशनाह पुलिस ने आम जनता से सीसीडी कमरे में दिखे संदिग्ध चोर को पहचानने की अपील की।

Address

Jammu

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jammu News Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jammu News Hindi:

Share