
07/05/2025
आज रात भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित PoK में आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला किया।
इन ठिकानों के नाम हैं—
मुरीदके,
बहावलपुर,
कोटली,
गुलपुर,
भीमबर,
चक अमरू,
सियालकोट,
बाग और मुजफ्फराबाद।
ये जगहें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी गुटों के अड्डे थे।
सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर यह कार्रवाई की और सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया।
भारत ने इस हमले में बहुत समझदारी और सटीकता दिखाई, जिसकी दुनिया ने तारीफ की। यह ऑपरेशन दिखाता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कितना सख्त है।
हम अपनी सेना, सरकार और प्रधानमंत्री के साथ हैं। देश पहले, बाकी सवाल बाद में।
भारतीय सेना को दिल से सलाम।