11/09/2022
नीमडीह के लाकड़ी (सासनटॉड़) ग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कामकाजी महिलाओं के अधिकार के जानकारी देते हुए पीएलवी शुभंकर महतो ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम ,1948 , फैक्टरी अधिनियम ,1948 , प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम 1961 , आदि की जानकारी दी । वही बाल विवाह , बाल श्रम , डायन प्रथा , दहेज प्रथा इत्यादि कानूनी जानकारी दी | साथ ही पीएलवी ने नालसा द्वारा चलाएँ जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर बसुमती महतो , मंगला महतो ,लतीका महतो , रहोनी माझी , रानी माझी , भवानी महतो , चायना माझी ठेमे माझी , लक्ष्मी महतो , भवानी महतो इत्यादि महिलाएं उपस्थित थे ।