Jamshedpur Industrial City

Jamshedpur Industrial City Jamshedpur Industrial City is here to give you all the latest and important news related to Jamshedpur and jharkhand
(3)

05/11/2025

डोबो रोड में एक्सीडेंट के बाद बवाल ग्रामीणों ने किया रोड बंद.....

05/11/2025

Guru Nanak Jayanti 2025 आज 5 नवंबर 2025 को देशभर में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है

04/11/2025

Dhanbad: दुबई में बैठे वासेपुर डॉन प्रिंस खान की जड़ें खोदने में जुटी पुलिस,सुबह से ही 30 ठिकानों पर पुलीसिया दबिश........

धनबाद पुलिस ने दुबई में बैठे कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने प्रिंस खान के 30 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है, जिनमें वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज, महुदा और बरवड्डा आदि इलाके शामिल हैं। ये कार्रवाई प्रिंस खान के गिरोह के खिलाफ की जा रही है जो दुबई से संचालित हो रहा है। पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और हथियार, नकदी, दस्तावेज जब्त किए हैं।
प्रिंस खान के ऊपर इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी है और उसके खिलाफ भारत के कई एजेंसियां जैसे सीबीआई, एनआईए और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड भी सक्रिय हैं। पुलिस का मकसद प्रिंस खान के गिरोह की जड़ों को पूरी तरह खत्म करना और व्यापारियों, ठेकेदारों व व्यवसायिक वर्ग को उसके आतंक से बचाना है। इसके लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है और लगातार छापामारी कर रही है।

प्रिंस खान दुबई या शारजाह में छुपा हुआ है और वहां से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है। पुलिस को उसके करीबियों और भाई गोपी खान के खिलाफ भी जांच बढ़ाने की जानकारी मिली है। धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ 50 लाख रुपए का इनाम राशि प्रस्तावित किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी हैं। पुलिस की हालिया कार्रवाई में प्रिंस खान के कई गुर्गे गिरफ्तार हुए हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

*पुलिस कार्रवाई के मुख्य बिंदु.

प्रिंस खान फिलहाल दुबई में रहकर धनबाद और वासेपुर क्षेत्र में अपना गैंग चला रहा है और अपराध की नेटवर्किंग कर रहा है,झारखंड पुलिस की एसआईटी टीम ने उसकी गिरोह के कई गुर्गों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है जिनके पास पिस्टल, कारतूस, गाड़ियाँ और मोबाइल मिले हैं।पुलिस ने प्रिंस खान के घर और सहयोगियों के ठिकानों की कुर्की भी की, जिसमें घर के सामान जब्त किए गए गिरफ्त में आए अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे और जांच के बाद कई अपराधों का खुलासा हुआ है।प्रिंस खान पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

*प्रिंस खान का नेटवर्क.....*

वह दुबई से इंटरनेशनल कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से झारखण्ड के कई के व्यापारियों और लोगों को धमकी देता है एवं रंगदारी वसूलता है।कई पुराने मामलों में उसके परिजन और सहयोगी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें उसके चचेरे साले की हालिया गिरफ्तारी शामिल है।पुलिस उसके रिश्तेदारों और गैंग के सदस्यों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे उसके नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है।

बैरहाल झारखंड और धनबाद पुलिस लगातार प्रिंस खान तक पहुंचने और उसके गिरोह का सफाया करने के प्रयास में जुटी है।एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है, जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की प्रोफाइल बनाने और संगठित अपराध को समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

04/11/2025

गालूडीह एक सभा के दौरान भावुक हुई दिवंगत रामदास सोरेन की पत्नी....

04/11/2025

जमशेदपुर टेल्को थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने सड़क पर जा रही महिला से सोने की चेन छीन ली. घटना टेल्को स्टेडियम के पास की बताई जा रही है. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और मदद के लिए पुकार लगाई. आवाज सुनते ही आसपास के लोग सतर्क हो गए और आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूरी पर भाग रहे युवक को राहगीरों ने घेरकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसकी पहचान व आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. वहीं पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना में राहगीरों की तत्परता और साहस की सराहना की जा रही है, जिनकी सूझबूझ से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

03/11/2025

बिस्टूपुर में हेलमेट चेकिंग के दौरान एएसआई विजय कुमार का अनोखा पहल...

जमशेदपुर के बिस्टूपुर क्षेत्र में चल रहे हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान एएसआई विजय कुमार ने एक अलग मिसाल पेश की। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उन्होंने हेलमेट पहनने वाले चालकों को फूल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एएसआई विजय कुमार ने कहा कि, “आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथ में है, इसलिए हमेशा हेलमेट पहनें और ISI मार्क वाले हेलमेट का ही उपयोग करें।” उनकी इस पहल से लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरणा भी मिली।

02/11/2025

गोलमुरी ट्रैफिक पुलिस केवल क्या हेलमेट चेकिंग पर ही ध्यान दे रही है? टिस्को पार्किंग से लेकर गोलमुरी तक नो एंट्री जोन में भी बड़ी-बड़ी वाहने पार हो रही है और इन सारी चीजों से ट्रैफिक पुलिस को कोई मतलब नहीं है।
साथ ही राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नो एंट्री 11 बजे से खुलता है लेकिन 10 बजे से ही गाडियां रोड पर आकर खड़ी हो जाती है।

02/11/2025

फूल नहीं चिंगारी है यह भारत की नारी है....CHAMPIONS 🏆
जय हिंद....
भारत ने जीता महिला विश्व कप का खिताब, दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया

CHAMPIONS🏆टीम इंडिया को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर बधाई🇮🇳
02/11/2025

CHAMPIONS🏆

टीम इंडिया को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर बधाई🇮🇳

02/11/2025

गम्हरिया थाना के पास हुआ एक्सीडेंट...

02/11/2025

घाटशिला उपचुनाव: एक तरफ JMM से सोमेश सोरेन और दूसरी तरफ BJP से बाबूलाल सोरेन, मुकाबला कड़ा है, क्या राजा का बेटा ही राजा बनेगा या फिर दिखेगा परिवर्तन।
घाटशिला की जनता किसे अपना विधायक चुनेगी??

Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamshedpur Industrial City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jamshedpur Industrial City:

Share