Jharkhand Industrial State

Jharkhand Industrial State Jamshedpur Industrial City is here to give you all the latest and important news related to Jamshedpur and jharkhand
(2)

09/10/2025

जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आई है — जहाँ शहर के आनंद विहार क्षेत्र के निवासी सर्वेंद्र कुमार साहू ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत सौंपी है।

शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉली सिंह नामक महिला ने उनसे ऑनलाइन माध्यम से टिकट और कर्ज के नाम पर पैसे लिए, लेकिन बार-बार ट्रांसफर करने के बावजूद रकम वापस नहीं की।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने सिर्फ तीन बार में पैसे भेजे, जिसके बाद जब उन्होंने रकम लौटाने की बात कही तो डॉली सिंह ने अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी उल्लेख है कि डॉली सिंह ने अपने रिश्तेदारों — जिनमें गुड्डू सिंह, गौड़ू सिंह समेत कई अन्य नाम शामिल हैं साथ ही मिलकर षड्यंत्र रचा और पैसा हड़पने की कोशिश की।

पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनका टिकट और कर्ज का पैसा वापस दिलाया जाए तथा संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

09/10/2025

विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में ---- आदिवास समाज लगातार उपायुक्त महोदय से अनुरोध कर रही है कि, वो नीचे आकर हमसे बात करें और उपयुक्त बात नहीं कर रहे हैं जिसके कारण आदिवासी समाज के लोगो ने आने जाने वाले सभी रास्तों को जाम कर दिया है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्या देखने को मिल रही है।

09/10/2025

जमशेदपुर में कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने के विरोध में आदिवासी समाज ने जमशेदपुर मे आक्रोश रैली निकाली. विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एकत्रित हुए और वे रैली की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. रैली के माध्यम से आदिवासी समाज ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी संस्कृति, पहचान और अधिकारों से समझौता नहीं किया जाएगा. इधर आदिवासी नेताओं का कहना है कि कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग एक सोची समझी साजिश है, जो आदिवासी अधिकारों पर सीधा हमला है.

कुड़मी समुदाय से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन जब हमारी पहचान, रहन-सहन, पूजा पद्धति, भाषा और परंपरा अलग है तो उन्हें आदिवासी कैसे माना जा सकता है? जंगलों से हमारा रिश्ता है, हम पेड़-पत्थर को पूजते हैं, हमारी संस्कृति पर चोट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत कुर्मी समुदाय को आगे कर राजनीति कर रही है यह किसी भी हाल में हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे,इन मांगी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सोपा गया इस आक्रोश रैली में सभी आदिवासी समाज के लोगों ने एकत्रित होकर उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया....

09/10/2025

जमशेदपुर में आदिवासी समुदाय का जनाक्रोश - कुड़मी समुदाय के विरोध में विशाल प्रदर्शन

झारखंड के हर एक कोने से आदिवासी समुदाय के लोग आज जिले के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और साथ ही कुडमी और महतो समाज के लोग आदिवासी समाज में नाम जोड़ने के लिए और अपने मांगों पर लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये सारी मांगें निराधार है इसीलिए आज हम लोग जिले के उपायुक्त कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश।

09/10/2025

जमशेदपुर में आदिवासी समुदाय का जनाक्रोश - कुड़मी समुदाय के विरोध में विशाल प्रदर्शन
जमशेदपुर.......
आदिवासी समुदाय के लोगों ने गुरुवार को जमशेदपुर के आमबगान से लेकर उपायुक्त (डीसी) कार्यालय तक जोरदार विरोध मार्च निकाला। यह प्रदर्शन कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल करने की मांग के खिलाफ आयोजित किया गया।

सैकड़ों की संख्या में आदिवासी पुरुष, महिलाएं और युवाओं ने पारंपरिक परिधानों में डफली, नगाड़ा और तख्तियों के साथ रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कुड़मी समुदाय को जनजातीय सूची में शामिल करने से वास्तविक आदिवासियों के अधिकारों और आरक्षण पर खतरा मंडराएगा।

महत्वपूर्ण सूचना:-झारखंड कर्मचारी चयन आयोग..
08/10/2025

महत्वपूर्ण सूचना:-झारखंड कर्मचारी चयन आयोग..

08/10/2025

जमशेदपुर बागबेडा थाना क्षेत्र के नागाडीह मे हुए हत्याकांड का आज आठ साल बाद मिला न्याय, नागाडीह हत्याकांड में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गईं, 2017 मे बच्चा चोर की अफवाह में एक बुजुर्ग महिला सहित चार की गई थी हत्या।

जमशेदपुर के बहुचर्चित नागाडीह हत्याकांड में आखिरकार आठ साल बाद न्यालय का फैसला आ गया है. बागबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज घटना में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय की अदालत ने पांच आरोपितों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोषी पाए गए आरोपितों में राजाराम हांसदा, रेंगो पूर्ति, गोपाल हांसदा, सुनील सरदार और तारा मंडल शामिल हैं. अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में अन्य आरोपितों को बरी कर दिया. इस मामले में कुल 28 लोगों पर आरोप तय किए गए थे.यह वही मामला है जिसने साल 2017 में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 18 मई 2017 की शाम बागबेड़ा के नागाडीह में बच्चा चोर की अफवाह ने एक परिवार की जिंदगी तबाह कर दी थी. हरवे हथियार से लैस उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ही तीन युवकों की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. मारे गए युवकों की पहचान जुगसलाई नया बाजार के विकास वर्मा, उसके भाई गौतम वर्मा और बागबेड़ा गाढ़ाबासा निवासी गंगेश के रूप में हुई थी. घटना के वक्त 76 वर्षीय रामसखी देवी भीड़ से अपने पोतों को छोड़ देने की गुहार लगाती रहीं लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. बाद में 20 जून 2017 को उनकी मौत हो गई. रामसखी देवी उन्हीं तीन युवकों की दादी थीं जिन्हें उसी दिन भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था.यह मामला लंबे समय तक अदालत में चला. हत्या के छह साल बाद 2023 में चंडीगढ़ से एफएसएल रिपोर्ट अदालत में पेश की गई. उसी रिपोर्ट के आधार पर पांच आरोपितों को दोषी ठहराया गया है जबकि अन्य को अदालत ने बरी कर दिया. एक आरोपी राजाराम हांसदा को छोड़ बाकी सभी आरोपित जमानत पर रिहा थे. आज भी मृतकों के परिवार की पीड़ा आज भी कम नहीं हुई है. घटना के प्रत्यक्षदर्शी उत्तम वर्मा बताते हैं कि उस रात जो कुछ हुआ वह किसी साजिश से कम नहीं था. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने हत्या की और पुलिस पर भी हमला किया गया. आज भी जब वह उस दिन को याद करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस मामले में उत्तम वर्मा की शिकायत पर बागबेड़ा थाना में नागाडीह निवासी जगत मार्डी, मुखिया राजाराम हांसदा, विभीषण सरदार, बाबू सरदार, गणेश मंडल, सुनिल सरदार, सुभाष हांसदा, डॉक्टर मार्डी, गोपाल हांसदा, गुलाम सरदार, लेदरा मुर्मू, राजेश टुडू, शिबू, राहुल समेत 15 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आज जब अदालत ने दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई तो पीड़ित परिवार के लिए यह फैसला न्याय की एक किरण लेकर आया. आगे और न्याय के लिए हाई कोर्ट जाने की बात खरहें है।

खारंगझार के मोबाइल दुकानदार रॉनी की मौत से सनसनी, छोटाबाँकी डैम के पास मैदान में मिला शव, जेब से सल्फास की गोली, व्हाट्स...
08/10/2025

खारंगझार के मोबाइल दुकानदार रॉनी की मौत से सनसनी, छोटाबाँकी डैम के पास मैदान में मिला शव, जेब से सल्फास की गोली, व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था “अलविदा”

जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खारंगझार के चर्चित मोबाइल दुकानदार रॉनी का शव छोटाबाँकी डैम के पास मैदान में मिला। बताया जा रहा है कि रॉनी की मोबाइल की दुकान खारंगझार मार्केट में थी और इलाके में वह काफी प्रसिद्ध था। शव के पास उसकी स्कूटी भी बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रॉनी की जेब से सल्फास की गोली बरामद हुई है, जिससे आत्महत्या की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं, जांच के दौरान रॉनी के मोबाइल में उसका व्हाट्सएप स्टेटस “अलविदा” लिखा मिला, जिसने रहस्य को और गहरा कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, रॉनी के परिवार में कुछ पारिवारिक तनाव चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसका एक बच्चा बेड कॉलेज के पास रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। इलाके में इस घटना से सनसनी और शोक का माहौल है।

08/10/2025

गुमला अस्पताल की लापरवाही! समय पर न पहुंची एंबुलेंस, महिला ने तोड़ा दम — व्यवस्था पर उठे सवाल...

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार भले ही लंबे चौड़े और बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। दरअसल एक मामला गुमला सदर अस्पताल से सामने आया है, जहां की घटना ने सरकार की तमाम इन दावों की पोल खोल कर रख दी है। और नतीजा यह हुआ कि एंबुलेंस सेवा में देरी के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बिना रोटियां अपनी पत्नी कलावती देवी और डेढ़ साल की बेटी वर्षा कुमारी के साथ मंगलवार को हिंद मेला देखने गए थे। बुधवार की तड़के करीब 4 बजे जब वे बाइक से घर लौट रहे थे, तभी काशीरे के पास एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टक्कर के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुबह करीब 5 बजे गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पति-पत्नी दोनों को रिम्स रांची रेफर कर दिया। परिजन तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल करते रहे, लेकिन कॉल सेंटर की ओर से सिर्फ 15 मिनट में एंबुलेंस पहुंचेगी का आश्वासन मिलता रहा। करीब एक घंटे तक यह 15 मिनट का खेल चलता रहा और आखिरकार इंतज़ार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।

समय पर मदद न मिलने की वजह से गंभीर रूप से घायल कलावती देवी ने अस्पताल में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि अगर एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो कलावती की जान बचाई जा सकती थी।

इस घटना ने न केवल एंबुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था को उजागर किया है, बल्कि सरकार के स्वास्थ्य दावों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

08/10/2025

जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस को मजदूरों से पंगा लेना भारी पड़ गया है. बुधवार को रोजगार पर निकले मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को परडीह चेक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया और कागजात की मांग की. नहीं दिखाने पर चालक के साथ मारपीट भी की जिससे मजदूर आकर्षित हो उठे और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. मजदूरों का आरोप है कि कागजात को लेकर आए दिन ट्रैफिक पुलिस परेशान करती है. किसी भी वाहन से जब वह रोजगार के लिए शहर की ओर आते हैं ओवरलोड का हवाला देकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालक को पकड़ लिया जाता है और उनसे जुर्माना वसूला जाता है जिससे हर दिन उनका काम छूट जाता है. सभी मजदूर चांडिल से जमशेदपुर के बावनगोड़ा जा रहे थे. मजदूरों ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी हाजिरी नहीं मिलेगी तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा. उधर जब पुलिस से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो कैमरे के सामने आने से बचते रहे. समाचार लिखे जाने तक मजदूरों का सड़क पर प्रदर्शन जारी है.

08/10/2025

जमशेदपुर के बागबेड़ा लाल बिल्डिंग स्थित भिखारी मैदान के सामने देर रात एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है,प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 3:00 बजे हुआ जब अचानक दुकानों से धुआं और लपटें उठने लगी,देखते ही देखते आग ने तीनो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और तीन दुकाने पूरी तरह जलकर राख हो गई,स्थानीय लोगो ने आग की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी,सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है,सौभाग्य से इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नही हुआ,लेकिन आग में लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है,एक दुकानदार ने बताया हमारी दुकान जलकर खाक हो गई,इससे हमारी छाती पर चोट लगी है,अब रोजी-रोटी चलाने में कठिनाई होगी,घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है,फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आग पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा और सहायता दी जाए,ताकि वे दोबारा अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

07/10/2025

जमशेदपुर से टोल ब्रिज के रास्ते होते हुए जो NH 33 को जोड़ता है कल रात लगभग 2 बजे के आसपास एक ट्रक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

दरअसल जोजो बेड़ा से कांडर बेड़ा एक ट्रक लगभग 700 बोरी सीमेंट लेकर के जा रहा था तभी गाड़ी में कुछ दिक्कतें होने के कारण गाड़ी बंद हो गई और स्टेरिंग भी काम नहीं कर रहा है था और रास्ते में मोड़ होने के कारण ट्रक सड़क पर जाने के बजाय खाई में पलट गई और ट्रक को काफी नुकसान हुआ है साथ ही स्थानीय लोग बता रहे हैं कि, जो ट्रक चालक था वह सुरक्षित है और भगवान की कृपा रही की कहीं भी कोई चोटे नहीं आई है।

लेकिन जैसी ट्रक की स्थिति देखकर मालूम पड़ती है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ट्रक ड्राइवर को कहीं ना कहीं कोई अनहोनी हुई हैं लेकिन इसे छुपाया जा रहा है फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Industrial State posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Industrial State:

Share