24/09/2025
उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत (बारीनगर) को मिला पंचायत उन्नति सूचकांक में उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान।
जमशेदपुर: उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत (बारीनगर) ने विकास कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है,गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पंचायत को शुभेच्छा प्रशास्ति-पत्र प्रदान किया गया,
इस सम्मान पर पंचायत भवन बारीनगर में एक बैठक आयोजित की गई,बैठक में प्रतिनिधियों और वार्ड सदस्यों ने खुशी व्यक्त की और इसे सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया,इस अवसर पर उपमुखिया आलम ताज ने कहा हमारे पंचायत को इतना बड़ा सम्मान मिलना हमारे लिए गर्व की बात है,इससे हमारा मनोबल बढ़ा है और हम आगे भी अपनी पंचायत को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने का काम करेंगे,बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों और सदस्यों ने कहा कि यह सम्मान पूरे पंचायतवासियों की मेहनत और सहयोग का नतीजा है,आगे पंचायत में शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया,बैठक में छोटा टुडू (मुखिया),आलम ताज (उपमुखिया),वार्ड सदस्य मोहम्मद शाहजहां,मोहम्मद सरीफ,मोहम्मद तौसीफ, रजिया प्रवीण,फरीऊदीन खान,इंदु देवी,नसरीन प्रवीण,कलाम आलम,अफताब आलम,शोहेल अहमद खान उर्फ राजू,शशीकांत पांडे,मोहम्मद कबीर,अब्दुल हफीज सहित कई लोग उपस्थित रहे।