
14/08/2025
जमशेदपुर में कुत्तों का आतंक नन्ही बच्ची पर हमला,गाल पर लगे 12 टांके
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड संख्या 12 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां एक आवारा कुत्ते ने करिब 6 वर्षीय नन्ही बच्ची तस्बीह पर हमला कर दिया,कुत्ते के अचानक हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई,मौके पर मौजूद लोगो ने तुरंत बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया,लेकिन तब तक बच्ची का चेहरा खून से लथपथ हो चुका था आनन-फानन में स्थानीय लोगो ने उसे नजदीकी डॉक्टर के पास पहुंचाया,जहां डॉक्टर ने उसके गाल पर 12 टांके लगाए,स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है,जिससे खासकर बच्चे,महिलाएं और बुजुर्ग दहशत में हैं,लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कुत्ता पकड़ने और रोकथाम के कदम उठाने की मांग की है।