The News Frame

The News Frame Frame and comment - NEWS.

पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह बन्दे मातरम सम्मान से सम्मानितबन्दे मातरम प्रार्थना के 150 वर्ष पूरे होने पर श्रीकृष्ण सिन्...
02/12/2025

पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह बन्दे मातरम सम्मान से सम्मानित

बन्दे मातरम प्रार्थना के 150 वर्ष पूरे होने पर श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान बिस्टुपुर प्रबंधन समिति द्वारा बन्दे मातरम सम्मान समारोह का आयोजन विगत 15 नवंबर 2025 को श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सभागार में किया गया था। जिसमें पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी सुशील कुमार सिंह को बन्दे मातरम सम्मान देने के लिए संस्थान के प्रबंधन समिति द्वारा चयन किया गया था। वर्तमान में सुशील कुमार सिंह भारत भारती संस्था के प्रदेश कार्यकारी सचिव भी हैं। और उन दिनों राष्ट्रीय कार्यक्रम सूरत में शामिल होने के लिए प्रवास पर थे। आने के बाद आज डॉक्टर श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के महासचिव एवं शिक्षाविद डॉक्टर हरि बल्लभ सिंह आरसी आदरणीय अंगद तिवारी डी एन सिंह एवं पूर्व सैनिक विजेंद्र सिंह की उपस्थिति में सुशील कुमार सिंह को शॉल एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर हरि बल्लभ सिंह आरसी 96 वर्ष के उम्र में भी संस्थान के बच्चों का चरित्र निर्माण करने में निरंतर क्रियाशील एवं सक्रिय योगदान दे रहे हैं। आप समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सम्मानित होने के बाद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान विगत 17 वर्षों से समाज में सैनिकों एवं उनके परिवार की देखरेख एवं समाज से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्याओं में उनकी सकारात्मक भागीदारी का प्रतिफल है। इससे शहर के पूर्व सैनिकों में गर्व के अनुभव के साथ साथ सकारात्मक संदेश जाएगा। हर सैनिक अपने जीवन में अपनी क्षमता के अनुसार राष्ट्र एवं समाज के लिए बेहतर करने का प्रयास करता रहता है। आने वाले दिनों में युवाओं को तीनों सेना में भर्ती होने की जानकारी भी दी जाएगी।

स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2025 का आकर्षण: स्टॉल 110 पर कश्मीरी हस्तशिल्प की अनूठी प्रदर्शनी----------------------------------...
02/12/2025

स्टेट हैंडलूम एक्सपो-2025 का आकर्षण: स्टॉल 110 पर कश्मीरी हस्तशिल्प की अनूठी प्रदर्शनी
---------------------------------------

गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में 01 से 14 दिसंबर 2025 तक झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित स्टेट हैंडलूम एक्सपो- 2025 में देशभर के पारंपरिक हस्तशिल्प एवं हैंडलूम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस वर्ष एक्सपो का विशेष आकर्षण जम्मू-कश्मीर से आए कारीगरों द्वारा लगाया गया स्टॉल संख्या 110 है, जहां कश्मीरी हैंडलूम की उत्कृष्ट विरासत को करीब से देखने और खरीदने का अवसर उपलब्ध है।

स्टॉल 110 में नारवारा एवं राजेकदल–श्रीनगर के कारीगरों द्वारा निर्मित पारंपरिक कश्मीरी वस्त्रों का भव्य संग्रह प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से—

- शानदार पश्मीना शॉल,
- कश्मीरी साड़ियाँ,
- आकर्षक शॉल सहित अन्य हस्तनिर्मित वस्त्र शामिल हैं।

कारीगरों द्वारा बनाए गए इन उत्कृष्ट उत्पादों की कीमत ₹1,000 से ₹2,50,000 तक है, जो उनकी बारीक शिल्पकला और पारंपरिक कढ़ाई की श्रेष्ठता को दर्शाती है।

एक्सपो में आगंतुकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टॉल पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे खरीदारी और भी सहज एवं सुगम हो गई है।

झारक्राफ्ट का यह आयोजन पारंपरिक शिल्प संरक्षण, स्थानीय एवं राष्ट्रीय कारीगरों के सशक्तिकरण तथा स्वदेशी वस्त्रों के प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन का नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में एक्सपो पहुंचें और देश की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत को समर्थन दें।

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों क...
02/12/2025

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई हेतु पदाधिकारियों को किया निर्देशित
-------------------------------------

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा जन शिकायत निवारण दिवस में आए विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं/ सुझावों को सुना गया । इस दौरान नागरिकों ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण, सड़क निर्माण, पीएमईजीपी ऋण, भूमि सीमांकन, बेदखल एवं धमकी, जमीन विवाद, जमीन कब्जा दिलाने, अंतर जिला स्थानांतरण, आधार सीडिंग, मुआवजा राशन भुगतान में विलंब, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ, चिकित्सा सहायता, ट्रांसजेंडर के लिए पेंशन, आश्रय गृह की मांग, जॉब समेत जनहित के अन्य मुद्दों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए ।

उपायुक्त द्वारा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निदेशित किया गया कि प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें । जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का यथासंभव ऑन द स्पॉट समाधान या तत्काल समाधान नहीं होने की स्थिति में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करना है ।

02/12/2025

45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के आलोक में जिला अन्तर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को उनके शस्त्र अनुज्ञप्ति में धारित शस्त्र को संबंधित थाना में जमा करने हेतु निदेशित किया गया था। उल्लेखनीय है कि दिनांक 16/11/2025 को अपराह्न में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी है। सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों को सूचित किया जाता है कि एक सप्ताह के अन्दर संबंधित थाना से अपना शस्त्र प्राप्त कर जिला सामान्य शाखा को भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

नोआमुंडी में 100% पीडब्ल्यूडी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला: झारखंड के लिए एक उपलब्धि292 दिव्यांग व्यक्ति स्थायी आजीविका...
02/12/2025

नोआमुंडी में 100% पीडब्ल्यूडी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला: झारखंड के लिए एक उपलब्धि

292 दिव्यांग व्यक्ति स्थायी आजीविका से जुड़े

नोआमुंडी, झारखंड: इस खनन शहर में एक शांतिपूर्ण परिवर्तन आया है—जो धूमधाम से नहीं, बल्कि ध्यान केंद्रित करने, धैर्य और सम्मान में अटूट विश्वास के साथ आया है। नोआमुंडी झारखंड का पहला प्रशासनिक खंड बन गया है जहाँ हर पात्र दिव्यांग व्यक्ति की पहचान की गई है, उसे प्रमाणित किया गया है, और उसे उचित सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। एक ऐसे क्षेत्र के लिए जहाँ पहले आधिकारिक रिकॉर्ड में दिव्यांग व्यक्तियों का केवल एक अंश ही दिखाई देता था, यह उपलब्धि केवल प्रशासनिक प्रगति नहीं है, बल्कि यह पहचान और समावेशन की पुनर्स्थापन है। इस परिवर्तन के केंद्र में टाटा स्टील फाउंडेशन की प्रमुख दिव्यांगता समावेशन पहल 'सबल' है। 2017 में एक अधिकार-आधारित दृष्टिकोण से दिव्यांगता की पुनर्कल्पना करने के उद्देश्य से शुरू हुआ यह कार्यक्रम अब प्रणालीगत बदलाव के एक मॉडल के रूप में विकसित हो चुका है, जो यह साबित करता है कि ग्रामीण भौगोलिक क्षेत्र भी सही समावेशन प्राप्त कर सकते हैं जब प्रणालियों को हर किसी को "देखने" के लिए पुन: डिज़ाइन किया जाता है।

अदृश्यता के चक्र को तोड़ना
ग्रामीण भारत में, चार में से तीन दिव्यांग व्यक्ति औपचारिक प्रणालियों के लिए अदृश्य बने रहते हैं—अपंजीकृत, असमर्थित और अक्सर अनसुने। नोआमुंडी भी अलग नहीं था। केवल एक छोटा अनुपात ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन, सहायक उपकरण, या समावेशन योजनाओं तक पहुँच पाता था। यह उपेक्षा के कारण नहीं था, बल्कि इसलिए था क्योंकि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं में प्रशिक्षण की कमी थी, डेटा सिस्टम खंडित थे, और जागरूकता सीमित थी।

सबल का आईसीएएस मॉडल
सबल का आईसीएस (पहचान–प्रमाणीकरण) मॉडल, एक अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के रूप में उभरा। दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार (RPwD) अधिनियम, 2016 में निहित यह मॉडल एक साहसिक, गैर-समझौता योग्य लक्ष्य निर्धारित करता है: पूर्ण संतृप्ति। नमूनाकरण नहीं। वृद्धिशील प्रगति नहीं। हर कोई शामिल।

वह प्रणाली जिसने सबका ध्यान रखा

रणनीति ग्रामीण सेवा वितरण की नींव को मजबूत करने से शुरू हुई।
कुल 135 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सभी 21 प्रकार की दिव्यांगताओं की पहचान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

डिजिटल उपकरण और सामुदायिक स्वामित्व

सबल डिजिटल ऐप को सटीक, वास्तविक समय में दिव्यांगता प्रोफाइल कैप्चर करने के लिए उपयोग किया गया था।
पंचायतें, सरकारी विभाग और स्थानीय प्रभावशाली लोग इस प्रक्रिया में सह-स्वामित्व वाले बन गए।

सहयोगात्मक दृष्टिकोण और परिणाम

इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण ने सुनिश्चित किया कि दिव्यांग व्यक्ति अब केवल निष्क्रिय प्राप्तकर्ता नहीं थे, बल्कि अपनी समावेशन यात्रा में सक्रिय भागीदार थे। कुछ ही महीनों के भीतर, नोआमुंडी ने 100% पहचान और प्रमाणीकरण दर्ज किया, जिससे अदृश्यता वास्तविकता में बदल गई और अधिकार हकीकत बन गए।

हक़दारियों से परे: स्वतंत्रता को सक्षम बनाना

जबकि हक़दारियाँ पहली उपलब्धि थी, स्वतंत्रता अगली बन गई।
292 दिव्यांग व्यक्तियों को पहले ही स्थायी आजीविका के अवसरों से जोड़ा जा चुका है, जिनमें कौशल विकास, उद्यम समर्थन और रोज़गार संबंध शामिल हैं। सहायक प्रौद्योगिकियों ने भी निर्णायक भूमिका निभाई। आईआईटी दिल्ली की एसिसटेक लैब के साथ विकसित ज्योतिर्गमय पहल के माध्यम से, दृष्टिबाधित व्यक्तियों ने पढ़ने, लिखने, बैंक खाते प्रबंधित करने और डिजिटल स्थानों में स्वतंत्र रूप से नेविगेट करने की क्षमता हासिल की।

ग्रामीण भारत के लिए एक मॉडल

नोआमुंडी में सबल का काम यह दर्शाता है कि समावेशन दयालुता नहीं, बल्कि प्रणालीगत डिज़ाइन है। अग्रिम पंक्ति की क्षमताओं का निर्माण करके, डिजिटल उपकरणों को एकीकृत करके, और सामुदायिक स्वामित्व बनाकर, कार्यक्रम ने एक खंडित प्रणाली को एक उत्तरदायी प्रणाली में बदल दिया। आज, नोआमुंडी केवल एक सफलता की कहानी नहीं है; यह ग्रामीण दिव्यांगता समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय ब्लू प्रिंट है। यह मॉडल अब झारखंड और ओडिशा के जिलों में विस्तारित हो रहा है। प्रत्येक नया भौगोलिक क्षेत्र अपनी चुनौतियाँ लेकर आता है, लेकिन नोआमुंडी ने दिखाया है कि जब विकास के केंद्र में गरिमा को रखा जाता है तो क्या संभव है।
आख़िरकार, समावेशन की शुरुआत शामिल जाने से होती है। और नोआमुंडी में, अंततः हर कोई शामिल किया जा रहा है।

जिले के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए चयनपश्चिम सिंहभूम ( जय कुमार ) : पश्चिम सिंहभूम ...
02/12/2025

जिले के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए चयन

पश्चिम सिंहभूम ( जय कुमार ) : पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए गर्व का विषय है कि जिला शतरंज संघ के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी—चाईबासा के तनिष्क कुमार एवं चक्रधरपुर की अदिति कुमारी—का चयन राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 16 से 24 दिसंबर तक जमशेदपुर के वेव इंटरनेशनल में आयोजित की जाएगी।

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 300 खिलाड़ी ओपन सेक्शन तथा 250 खिलाड़ी गर्ल्स सेक्शन में भाग लेंगे।

जिला शतरंज संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन उनके राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

तनिष्क कुमार, जो कक्षा 11 के छात्र हैं, की अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1809 है। इससे पहले भी उनका चयन राष्ट्रीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में हुआ था, जिसमें उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया था।

वहीं अदिति कुमारी, जो साउथ ईस्टर्न रेलवे स्कूल, चक्रधरपुर में कक्षा 6 की छात्रा हैं, का इस वर्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी चयन हो चुका है।

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने दोनों खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने संघ के मुख्य प्रशिक्षक मनीष कुमार की भी सराहना की, जिनके निरंतर प्रयास से पिछले दो वर्षों से सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब में साप्ताहिक शतरंज प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।

यह चयन जिले में उभरती प्रतिभाओं की क्षमता और निरंतर प्रयास का प्रमाण है।

चाईबासा सूरजमल जैन डीएवी स्कूल में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित2 दिसंबर 2025, चाईबासा ( जय कुमार ...
02/12/2025

चाईबासा सूरजमल जैन डीएवी स्कूल में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित

2 दिसंबर 2025, चाईबासा ( जय कुमार ) :-स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का कैरियर काउंसलिंग किया गया। इस अवसर पर साइकोग्राफिक सोसायटी, रांची के संस्थापक विकास कुमार व सिद्धार्थ शंकर उपस्थित थे। प्राचार्य ओ पी मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने भविष्य को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जीवन के सभी क्षेत्रों में अनंत संभावनाएं हैं। बच्चे शिक्षक की बातों पर विश्वास कर आगे बढ़ें एवं निरंतर अभ्यास करें। परीक्षा से ज्यादा महत्त्व परीक्षा की तैयारी का है । हम पूरे जोश, उत्साह व दृढ़ निश्चय के साथ परीक्षा की तैयारी करें। विकास कुमार जी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा की तैयारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में करें । लेखन कौशल का विकास करें । बोर्ड के पैटर्न को ध्यान में रखें एवं संकल्प के साथ आगे बढ़ें। हमारे जीवन का उद्देश्य सफलता और खुशी होनी चाहिए। बच्चे विद्यालय के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ें और अपने आप को सभी फॉर्मेट में तैयार करें। बच्चे संकल्प के साथ आगे बढ़ें। यह समय परीक्षा की तैयारी का है। कोचिंग संस्थानों से ज्यादा महत्त्व आपके परिश्रम का है। उन्होंने बच्चों को डिजिटल उपवास करने की सलाह दी।मंच संचालन शिक्षिका मनीषा सिन्हा ने किया।

मीडिया टैलेंट हंट सिर्फ एक अभियान नहीं , बल्कि कांग्रेस की वैचारिक विरासत को एक नई दिशा देने का प्रयास है : अख्तर अली चा...
02/12/2025

मीडिया टैलेंट हंट सिर्फ एक अभियान नहीं , बल्कि कांग्रेस की वैचारिक विरासत को एक नई दिशा देने का प्रयास है : अख्तर अली

चाईबासा( जय कुमार ) : कांग्रेस के राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम मीडिया टैलेंट हंट चल रहा है। इसके माध्यम से सामान्य कार्यकर्ता को भी राष्ट्रीय स्तर का प्रवक्ता बनाया जायेगा । मीडिया टैलेंट हंट में इंटरव्यू के आधार पर सभी स्तर का प्रवक्ता नियुक्त किये जायेंगे. उक्त बातें मीडिया टैलेंट हंट कोल्हान प्रमंडल के समन्वयक अख्तर अली ने मंगलवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने आगे ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था बनायी है, जिसके तहत सामान्य कार्यकर्ता भी क्यूआर कोड में गूगल फॉर्म अथवा ऑफ लाईन फॉर्म भरकर मीडिया टैलेंट हंट के लिए आवेदन कर सकते है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है। फॉर्म कांग्रेस भवन,चाईबासा के कार्यालय सचिव के पास उपलब्ध है , इच्छुक लोग फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते है। इसी कार्यक्रम से ही सभी स्तर के प्रवक्ता चुने जायेंगें। इसके लिए ज्यूरी टीम भी बनायी गयी है । उन्होंने कहा कि जिन्हें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, पार्टी की विचारधारा और तर्क के साथ डिबेट करने की क्षमता होगी, उन्हें ही पार्टी प्रवक्ता नियुक्त करेगी। इसके लिए निष्पक्ष होकर कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। कांग्रेस नये और टैलेंटेड लोगों को आगे लायेगी, ताकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। कांग्रेस का प्रयास है कि प०सिंहभूम जिला से योग्य , प्रतिभाशाली और समर्पित युवा इस प्रक्रिया से जुड़ें ।

प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव अशरफुल होदा , जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , जिला महासचिव मासुम रजा , जिला सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप , शिवकर बोयपाई , महमूद अली , मुस्ताक आलम , अबुल खालिक , सुनील कुमार , सुशील दास आदि उपस्थित थे।

मनोहरपुर के लक्ष्मीपुर में CSC सेंटर में चोरी, 95 हज़ार रुपये नकद पर हाथ साफमनोहरपुर (जय कुमार): पश्चिमी सिंहभूम जिले के...
02/12/2025

मनोहरपुर के लक्ष्मीपुर में CSC सेंटर में चोरी, 95 हज़ार रुपये नकद पर हाथ साफ

मनोहरपुर (जय कुमार): पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर में स्थित सीएससी सेंटर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सेंटर से लगभग 95 हज़ार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

चोरी की पूरी घटना सीएससी सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आ चुका है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि चोर देर रात सेंटर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ते हुए रुपये ले जाते नजर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। सेंटर संचालक ने मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 161 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद — संचालिका संगीता तिवारी गिरफ्तारचाईबासा/पश्चिमी सिंहभूम( ...
02/12/2025

चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 161 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद — संचालिका संगीता तिवारी गिरफ्तार

चाईबासा/पश्चिमी सिंहभूम( जय कुमार ) नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चाईबासा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धेश्वर मंदिर के पास स्थित एक जनरल स्टोर में छापेमारी कर पुलिस ने 161 पुड़िया अवैध ब्राउन शुगर बरामद की है।

छापेमारी के दौरान दुकान संचालिका संगीता तिवारी (उम्र लगभग 50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, संगीता तिवारी पहले भी ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में संलिप्त रही है और इसी मामले में जेल जा चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्त, पति—दिवंगत चंद्रशेखर तिवारी, निवासी बड़ा नीमडीह, के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या 82/2021, दिनांक 4 अगस्त 2021 के आधार पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21/22 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस द्वारा तैयार जप्ती सूची में कुल 161 पुड़िया ब्राउन शुगर दर्ज है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी मौजूद है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और इस धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। संगीता तिवारी की गिरफ्तारी को नशे के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट के रूप में देखा जा रहा है।

02/12/2025

गिरिडीह जिला के खीरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत तिसरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने बंगाल के होलोग्राम लगी 284 पीस विदेशी शराब के साथ एक सफेद गलांजा कार (BR 09AV 5182) को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है।

घटना 30 नवम्बर 2025 की शाम लगभग 4 बजे की है। तिसरी थाना क्षेत्र के चन्दौरी मुख्य मार्ग स्थित नईटॉड के पास एक चारपहिया वाहन द्वारा ऑटो को टक्कर मारकर भागने की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलने के बाद खीरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सत्यापन अभियान शुरू किया गया।

जांच के दौरान नईटॉड के पास सफेद गलांजा कार संदिग्ध अवस्था में क्षतिग्रस्त खड़ी मिली। वाहन की तलाशी में बॉनेट के अंदर छिपाकर रखी गई अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोड कर बिहार के बेगूसराय में बेचने के लिए लाई जा रही थी। रास्ते में ऑटो से टक्कर लगने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक भाग नहीं पाया।

02/12/2025

- बिजली के पोल से बाँधकर घंटों तक पीटा, पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को कराया मुक्त

📍 जमुआ, गिरिडीह

गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीमगहा गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। मामला सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है, जब ग्रामीणों ने युवक को एक बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बच्चे को कहीं ले जाने की कोशिश कर रहा था। जब ग्रामीणों ने उसे रोका और पूछताछ की, तो वह भागने लगा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और बिजली के पोल से बाँधकर मारपीट की। घटना की सूचना कुछ ग्रामीणों द्वारा तत्काल जमुआ थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए युवक को मुक्त कराया और अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पूछताछ के बाद आरोपी युवक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस आरोपी को थाने ले जाकर मामले की जांच कर रही है। बच्चे के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि युवक ने वास्तव में बच्चे को ले जाने की कोशिश की या मामला किसी और वजह से जुड़ा है। थाना प्रभारी के अनुसार, “मामला संवेदनशील है, जांच के बाद ही सच्चाई स्पष्ट होगी।”

गांव में तनाव का माहौल

घटना के बाद काजीमगहा गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बना रहा। कई ग्रामीणों ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों से बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ी है और बच्चा चोरी की आशंका को लेकर लोग सतर्क हैं।

पुलिस की अपील

पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि:

किसी भी तरह के शक की स्थिति में कानून हाथ में न लें

संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दें

सोशल मीडिया या अफवाहों के आधार पर हिंसा न करें

हाल के दिनों में कई जिलों में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते भीड़ द्वारा हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। पुलिस ने कहा है कि पुष्टि के बिना आरोपियों की पिटाई करना कानूनन अपराध है और दोषियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

Address

Anil Kumar Maurya
Jamshedpur
832110

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Frame posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Frame:

Share