Munilal Mahto

Munilal Mahto Johar jharkhand photo&videos

05/08/2025
05/08/2025

गुरुजी के पुराने विश्वासपात्र सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दी नम आँखो से दी भावभीनी श्रद्धांजलि.
भावुक और गमगीन चेहरा उनके मनोभाव को दर्शा रहा है.

05/08/2025

दिशोम गुरु को अंतिम विदाई.....

05/08/2025

पंचतत्व में विलीन हुए दिशोम गुरु शिबू सोरेन, पैतृक गांव नेमरा में हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

झारखंड के पुरोधा, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक, दिशोम गुरु, अलग झारखंड राज्य के संघर्ष के सेनानी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और अपनी पीढ़ी के अंतिम वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन अब इस दुनिया में नहीं रहे।

(पूरी खबर पढ़ने के लिए https://www.thefollowup.in पर विजिट करें)

05/08/2025
05/08/2025
"निकल रही जिसकी समाधि से स्वतंत्रता की आगी।आजाद झारखंड में छिपा हुआ है,वह स्वतंत्र बैरागी।।" मैंने इस महान सपूत निर्मल म...
26/12/2024

"निकल रही जिसकी समाधि से स्वतंत्रता की आगी।
आजाद झारखंड में छिपा हुआ है,वह स्वतंत्र बैरागी।।"

मैंने इस महान सपूत निर्मल महतो की हत्या के बाद उनके स्मरण में "शहीद निर्मल महतो को अंतिम संदेश" अखबारों के माध्यम से दिया था। यह संदेश "झारखंड की समरगाथा" पुस्तक में भी उल्लेख किया गया है। संदेश लंबा है लेकिन एक पैराग्राफ को जिक्र कर रहा हूं जो इस प्रकार है--
"निर्मल तुम नहीं रहे। छोड़कर गए इस दुनिया को। बिल्कुल बेफिक्री के साथ। जैसे कोई मामूली सी बात हो। शरीर खून से लथपथ, लेकिन चेहरे पर गम की कोई निशानी नहीं और इधर अपनी हालत। जो मैंने सुना तो होश खो बैठा । काटो तो खून नहीं जैसे लकवा मार गया हो। क्या यह भी मुमकिन है? भीतर से सवाल उठा, मगर सवाल बेकार सा था और खबर मिली उसमें सच्चाई थी......।

✍️शैलेंद्र महतो
झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व सांसद

 #नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू एसीबी की टीम ने 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे...
26/12/2024

#नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू एसीबी की टीम ने 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

18/12/2024

आज कल अरेंज मैरिज शादी तक,..🙂
पहुंचते पहुंचते...
लव मैरिज बन जाती है😝

18/12/2024

और मईया सब बेटवा कूटा रहा है से अच्छा लग रहा है ना,,
2500 जे मिलेगा ओकर से इलाज करवाइए बेटवा सब के 😞
जय झारखंड

18/12/2024

शानदार चैंपियन डी. गुकेश ने रचा इतिहास!

महज 18 वर्ष की उम्र में डी. गुकेश ने FIDE विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है। इस अद्वितीय उपलब्धि के साथ उन्होंने भारत को गर्व का एक और क्षण दिया है।

गुकेश की यह जीत न केवल उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि भारत को शतरंज के वैश्विक मानचित्र पर और भी मजबूत स्थिति में स्थापित करती है।

देश के इस युवा सितारे को दिल से बधाई और जोहार! आपकी इस उपलब्धि ने देशवासियों को गर्वित किया है।

देश के लिए गर्व का पल!

18/12/2024

को लेकर शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहे छात्रों पर लाठीचार्ज का घोर निंदा करते है,
हमारे देवेंद्रनाथ दा समेत कई छात्रों को काफी चोट लगी है
राज्य में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. यह लाठी-डंडे वाली सरकार है. अफसरशाही पूरे चरम पर है. लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
JSSC-CGL परीक्षा को रद्द करने एवं हुए धांधली का सीबीआई जांच की मांग करता हूं. छात्रों के मुद्दों के साथ कल भी था आगे भी रहूंगा. मैं इस पूरे घटना क्रम की भर्त्सना करता हूं. लड़ाई जारी है, जय झारखण्ड

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Munilal Mahto posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Munilal Mahto:

Share