निगाहें दूर तक, झारखंड

निगाहें दूर तक, झारखंड news portal,jharkhand news,east singbhum news, Jamshedpur news,jharkhand wardaat,nigahendurtak

news https://youtube.com/channel/UCoNr84wXGG-mVOU5o5BFQ4Q

01/10/2025

मुख्यमंत्री , झारखंड law & order ठप पूरा खत्म ,
&order

27/09/2025

अतिक्रमण हटाने के बावजूद फिर से लग गए सारे ठेले-खोमचे , टाटा स्टील और जिला प्रशासन मौन ,एक भी दुकान allot नही , जाम के कारण स्थानीय जन-मानस है कई सालों से परेशान।।।

27/09/2025

जिला प्रशासन मौन ऐसा क्यों?????अतिक्रमण हटाने के दौरान कल लगभग सभी दुकानों को तोड़ा गया था फिर भी क्यों लग गए सारे दुकान वो भी आज के आज ही , ये जिला प्रशासन और टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है , क्या पैसे देकर लगाए जा रहे ठेले-खोमचे ???? बड़े पैमाने में पैसों का चल रहा है खेल , एक भी दुकानों का आवंटन नही फिर भी लगाए जा रहे हैं ठेले - खोमचे , 24 घण्टे जाम की स्थिति मुख्य मार्ग पर , अतिक्रमण हटाने के बावजूद फिर से लग गए है दुकानें कानून का कोई भय नही , ठेले खोमचे लगाकर कमा रहे है लाखों रुपए , आम जन-मानस से कोई मतलब नही भले ही वो जाम में अपना दम तोड़ दे , जब एक भी दुकान allot नही है तो फिर encroachment क्यों????

27/09/2025

जमशेदपुर सदर अस्पताल।।।।वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम , सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल उपस्थित हुए।।।।

23/09/2025

जमशेदपुर अंचल अंतर्गत अतिक्रमण मुक्त हुआ करनडीह चौक से खासमहल चौक तक , मटन-चावल का प्रसिद्ध होटल दिलीप भाई के होटल को तोड़ा गया , और कुछ अन्य अतिक्रमित दुकानों को छोड़ दिया गया।।।।

09/09/2025

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त (Deputy Commissioner) जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम , जन शिकायत निवारण दिवस पर बहुत सारे मामलों का निपटारा हुआ , साथ ही साथ गोविंदपुर जल आपूर्ति दो दिनों से ठप थी , जिसके कारण 1 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हो रही थी। ।।।। उसे पुनः प्रारम्भ करवाया

05/09/2025

Dy * SP , Law & Order तौकीर आलम से सुने , बढ़ते अपराध को देखते हुए जमशेदपुर जुगसलाई पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।।।

दो लड़कों अभिषेक सिंह और अजय रजक को दो अवैध हथियार(पिस्टल) एवम तीन जिंदा कारतूस के साथ जप्त करते हुए रंगे-हाथ पकड़ा गया ,

थाना कांड संख्या- 25(1-बी)(ए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।।। दोनों ही लड़के जमशेदपुर बागबेड़ा और जुगसलाई के निवासी है।।।

27/08/2025

आंखों के सामने लोग मर जाते है हमलोग सेवा नही दे पाते है , लेकिन अन्य जन प्रतिनिधियों को जरा सी छींक भी आती है तो एयर लिफ्ट के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना हो जाते है , माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार इरफान अंसारी जमशेदपुर परिसदन में पहुँचे, कहा नगड़ी की आधी जमीन अगर आदिवासियों की है तो आधी जमीन मुसलमानों की भी है।।।।मैंने सबसे बात कर लिया है SSIMS 2 नगड़ी में ही बनेगा , स्वास्थ्य को लेकर कोई विरोध न करे ,

और अन्य पत्रकारों का घर चलता होगा आपके नाम से मंत्री जी , मेरा घर नही चलता ।।।।।

26/08/2025

बाहर से आए हुए होते तो बोरिया -बिस्तर उठाकर चले जाते , हमलोग यहीं के है कहाँ जाएंगे बताइए???दुनियाभर के दारू बिक रहा है







26/08/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

Address

Parsudih
Jamshedpur
831002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when निगाहें दूर तक, झारखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to निगाहें दूर तक, झारखंड:

Share