Halla Bol

Halla Bol यह पृष्ठ आम जनता को जागरूक करने के लिए सामग्री बनाता है. विषय: सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, देश-दुनिया की जानकारियां

छत्तीसगढ़ में एक ठेकेदार ने इस अनोखे पानी के टैंक को बनाया है। इसमें कॉलम, बीम और स्लैब तो हैं, लेकिन पानी को स्टोर करने...
30/07/2025

छत्तीसगढ़ में एक ठेकेदार ने इस अनोखे पानी के टैंक को बनाया है। इसमें कॉलम, बीम और स्लैब तो हैं, लेकिन पानी को स्टोर करने के लिए टैंक ही नहीं है। इसकी लागत एक करोड़ रुपये है और ठेकेदार ने इसे निर्माण कार्य पूर्ण बताकर स्थानीय अधिकारी को सौंप दिया है। जल जीवन सरकारी योजना के तहत इस ढांचे का निर्माण किया गया है। सोचिए कि हमारे देश में भ्रष्टाचार किस स्तर पर पहुंच गया है। इन्हें देश और देश की जनता का ख्याल नहीं है, देश के कानून का डर नहीं है।

इन दिनों भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच की बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल है। क्लिप में भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव से ...
29/07/2025

इन दिनों भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच की बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल है। क्लिप में भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव से अपना नाम बता कर फोन पर बात कर रहे हैं, पर पंचायत सचिव को पता नहीं है कि वो कौन हैं। भाई वीरेंद्र का मूड खट्टा हो जाता है क्योंकि शायद उनको आशा थी कि सचिव जी उनसे पहले दुआ-सलाम करेंगे, खैरियत पूछेंगे और फिर कहेंगे कि बताइए साहेब, मेरे लिए क्या सेवा है। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ, सचिव जी ने सीधा पूछ लिया- हां कहिये।

तब क्या था, भाई वीरेंद्र को अपनी प्रतिष्ठा पर आंच महसूस हुई, लगा कि कोई अदना सा सचिव उनके जैसे चार बार जीत चुके विधायक से ऐसे कैसे बात कर सकता है। भाई वीरेंद्र लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल से मनेर के विधायक हैं। लालू जी ने सामंतवादी प्रवृत्ति के खिलाफ बिहार के शोषित और कमजोर लोगों को आवाज दी थी, पर उनके ही पार्टी के एक विधायक भाई वीरेंद्र ने उसी सामंतवादी प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया। बेमतलब एक सचिव के सामने अकड़ दिखाई, उसे जूते से मारने की बात कही। सचिव जी भी उखड़ गए और फिर विधायक जी से गर्म होकर बात करने लगे, कहा कि टेढ़ी बतियाइएगा तो टेढ़ी बतियाएंगे।

सोशल मीडिया पर इस प्रकरण पर लोग विधायक भाई वीरेंद्र को निशाने पर ले रहे हैं, उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

बिहार में एनडीए की सत्ता है, विधायक भाई वीरेंद्र पर सचिव को FIR करवाने में देर नहीं लगी। राष्ट्रीय जनता दल या किसी भी दूसरे राजनीतिक दल को अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को तहजीब सिखानी चाहिए। आज समय बहुत कठिन हो गया है, इतनी महंगाई और टैक्स के बोझ में दबकर एक आम आदमी दिन-रात काम कर किसी तरह घर चलाता है, वो व्यर्थ में किसी का डांट और धमकी क्यों सुनेगा।

इनको जनता का विकास करने के लिए चुना गया था, लेकिन ये अपना विकास करने में लग गए। दोनों तस्वीरें मध्य प्रदेश की हैं। पहली ...
27/07/2025

इनको जनता का विकास करने के लिए चुना गया था, लेकिन ये अपना विकास करने में लग गए। दोनों तस्वीरें मध्य प्रदेश की हैं। पहली तस्वीर इनके फाइव स्टार सुविधा से लैस पार्टी ऑफिस की है और दूसरी तस्वीर एक सरकारी स्कूल की है जो बारिश से ढह गई। भाग्य से जब स्कूल की बिल्डिंग गिरी तब स्कूल में कोई नहीं था, इसलिए एक बड़ी घटना घटने से बच गई। स्कूल की मरम्मत नहीं हुई होगी, इसलिए महज एक साधारण बारिश से ढह गई। लेकिन इनके ऑफिस किसी भी आपदा में जैसे हैं वैसे ही खड़े रहेंगे, इतना मजबूत बनाया है।

राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए जिसमें...
25/07/2025

राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए जिसमें से 9 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जब हम दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गए हैं तो स्कूल जर्जर हालत में कैसे है. ये चल क्या रहा है, मासूमों की जिंदगी से क्यों खेला जा रहा है.

चारों में से किसकी ओवर एक्टिंग बेस्ट लगी आपको 😆😂
25/07/2025

चारों में से किसकी ओवर एक्टिंग बेस्ट लगी आपको 😆😂

कितनी अच्छी बात कह दी इन्होंने, भई वाह! 😆
21/07/2025

कितनी अच्छी बात कह दी इन्होंने, भई वाह! 😆

यह इस्राइल के वाइजमैन रिसर्च इंस्टीट्यूट के लेबोरेटरी बिल्डिंग का मालवा है। इसमें वैज्ञानिक ओरेन शूलडाईनर की 16 साल पुरा...
25/06/2025

यह इस्राइल के वाइजमैन रिसर्च इंस्टीट्यूट के लेबोरेटरी बिल्डिंग का मालवा है। इसमें वैज्ञानिक ओरेन शूलडाईनर की 16 साल पुरानी न्यूरोसाइंस की लेबोरेटरी थी। न्यूरोसाइंस में दिमाग, रीढ़ और उसकी बीमारियों का अध्ययन और रिसर्च होता है। उनकी लेबोरेटरी शानदार यहूदी, अरब और विदेशी रिसर्च विद्यार्थियों के लिए एक घर जैसा था। सब मिलजुलकर रिसर्च कर रहे थे। 15 जून को अपने X पोस्ट में ओरेन ने बताया कि ईरानी मिसाइल से उनकी लेबोरेटरी ध्वस्त हो गई जो दिल तोड़ने वाला है, सब कुछ चला गया। वो आगे बताते हैं कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है, पर वो फिर से खड़ा होंगे और सब कुछ खड़ा करेंगे, न सिर्फ लेबोरेटरी को बल्कि समाज और देश को भी। ओरेन ने कहा कि वो इस्राइल में नया चुनाव और नया नेतृत्व चाहते हैं।

साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर नया चैंपियन बना. बधाई साउथ अफ्रीका!👍
14/06/2025

साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर नया चैंपियन बना. बधाई साउथ अफ्रीका!👍

ऐसा फ्लाइओवर बनवाएंगे, और एक्सीडेंट हो जाएगा तो बेशर्मी से बोल देंगे कि एक्सीडेंट को रोका नहीं जा सकता
13/06/2025

ऐसा फ्लाइओवर बनवाएंगे, और एक्सीडेंट हो जाएगा तो बेशर्मी से बोल देंगे कि एक्सीडेंट को रोका नहीं जा सकता

इंदिरा गांधी 🔥🔥
10/05/2025

इंदिरा गांधी 🔥🔥

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Halla Bol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share