News Times Jharkhand

  • Home
  • News Times Jharkhand

News Times Jharkhand Its content typically focuses on the latest news and information

"News Times Jharkhand" is a regional news platform that provides updates on various topics, including politics, local events, and other significant developments in Jharkhand.

17/07/2025
17/07/2025

जमशेदपुर प्रखंड के घोड़ाबांधा स्थित गोवाला डेरा मै कोई महीनों से जल जमाओ की स्थिति से क्षेत्र के जनजीवन अस्त व्यस्त ।। कोई सुध लेने वाला नहीं ।। रोनी राय की : रिपोर्ट....

17/07/2025

जमशेदपुर से बड़ी खबर – गुलमोहर स्कूल की छात्रा अंशिका लापता होने के बाद सकुशल मिली

जमशेदपुर: टेल्को क्षेत्र से गुलमोहर स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा अंशिका के लापता होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। अंशिका आज शाम को सफेद स्कूल ड्रेस और बैग के साथ घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटी थी।

परिजनों ने बताया कि अंशिका हमेशा समय पर घर पहुंचती है, लेकिन आज जब वह नहीं लौटी तो उन्होंने पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की मदद से उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, डीएसपी, और टेल्को कंपनी द्वारा डॉग स्क्वॉड की मदद से रात 2 बजे तक अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

खुशखबरी यह है कि अंशिका सकुशल मिल गई है।

परिवार ने राहत की सांस ली है और जमशेदपुरवासियों, प्रशासन, पुलिस, और मीडिया का धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस तरह की खबरें जब भी आएं, समाज को एकजुट होकर संवेदनशीलता से मदद करनी चाहिए।. news time jharkhand Rony Ray ki report

16/07/2025

लापाटा.टेल्को स्थित भुवनेश्वर मंदिर के निकट क्वाटर नम्बर N - 136 उम्र 8साल अंशिका सिंह ट्यूशन से घर आने के क्रम में लड़की भटक गई ।। किसी को दिखे तो N-136 क्वाटर मै ला के पहुंचा दे ।।
संपर्क नम्बर=6203598325...news time jharkhand Rony Ray ki report...

16/07/2025

झारखंड जमशेदपुर मे दलमा मे इंट्रेन्स शुल्क को ले कर विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन,डी एफ को दिया ज्ञापन,शुल्क हटाने की माँग

16/07/2025

जमशेदपुर | जवाहरनगर रोड नंबर 9

प्लतीफ बाबा फ्लैट के सामने दो राउंड हवाई फायरिंग!

जवाहरनगर रोड नंबर 9 स्थित प्लतीफ बाबा फ्लैट के सामने दो राउंड हवाई फायरिंग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

फायरिंग किसने की और इसके पीछे की वजह क्या है, इसका पता लगाने के लिए
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है।

15/07/2025

जमशेदपुर, झारखंड की बेटी पर जुल्म और "बेटी बचाओ बेटी पढ़ावो" प्रधानमंत्री का नारा,क्या हक़क़ीक़त और क्या फशाना

15/07/2025

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ पहाड़ पूजा, छह साल बाद भी निर्माण अधूरा

धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत रुआशोल गांव के समीप स्थित हवाई अड्डा परिसर में आज पारंपरिक पहाड़ पूजा का आयोजन किया गया। मुख्य पुजारी हाड़ी मुंडा ने रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा संपन्न करवाई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला।

यह वही धालभूमगढ़ एयरपोर्ट है, जिसका ऐतिहासिक महत्व है। 1961 के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध में इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया गया था। इसके पुनर्निर्माण की उम्मीद जगी थी 19 जनवरी 2024 को, जब पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद बिद्युत बरन महतो और तत्कालीन केंद्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने इसका भूमि पूजन किया था।

केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत की थी, लेकिन छह साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

स्थानीय लोगों में रोष है कि चुनावी घोषणाएं और भूमि पूजन केवल औपचारिकता बनकर रह गई हैं। अब देखना होगा कि यह बहुप्रतीक्षित हवाई अड्डा धरातल पर कब उतरता है।

15/07/2025

रांची।बुढ़मू के छापर बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर फायरिंग
वायरल वीडियों में एक अपराधी हाथ में कार्बाइन लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहा है। वीडियों में मौजूद अपराधी यह कह रहा है कि आलोक गिरोह का वह सदस्य है।
| वीडियो वायरल
रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट से वसूली को लेकर कई आपराधिक गैंग आमने-सामने हो गए हैं। आपराधिक गैंग आलोक गिरोह छापर बालू घाट पर अपना वर्चस्व कायम करने में जुटा है। इसे लेकर आलोक गिरोह की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं है। वायरल वीडियों में एक अपराधी हाथ में कार्बाइन लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहा है। वीडियों में मौजूद अपराधी यह कह रहा है कि आलोक

गिरोह का वह सदस्य है। उस है। उसका नाम भवानी सिंह है। वह यह कह रहा है कि अगर कोई भैरव सिंह की बात मानेगा तो उसे वह मार देगा।

*संगठन सृजन बैठक में बीएलए -2 के चयन हेतू प्रखण्ड पर्यवेक्षक संग जिलाध्यक्ष ने की बैठक*जमशेदपुर : झारखण्ड प्रदेश कांग्रे...
14/07/2025

*संगठन सृजन बैठक में बीएलए -2 के चयन हेतू प्रखण्ड पर्यवेक्षक संग जिलाध्यक्ष ने की बैठक*

जमशेदपुर : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित की गई। बैठक में को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं चुनाव आयोग के द्वारा BLA-2 के फार्म पर बुथवार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता को चयन करने पर सहमति बनी है। इस कार्य को युद्ध स्तर पर क्रियान्वयन करने हेतू वृहस्पतिवार को 11:30 बजे से तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित होगी तथा दुसरा बैठक धालभूमगढ में शनिवार को 11:30 बजे से आयोजित होगी। बैठक में उपस्थित प्रखण्ड पर्यवेक्षकों ने संगठन को मजबूत बनाने हेतू पंचायत कमिटी के गठन के साथ साथ बुथ कमिटी एवं बीएलए-2 का चयन करने का महत्वपूर्ण सुझाव रखा। जिसे सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष ने स्वीकार किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, पर्यवेक्षकों में साकची प्रखण्ड राकेश कुमार तिवारी, पटमदा प्रखण्ड खगेनचन्द्र महतो, मानगो ब्रजेन्द्र कुमार तिवारी, जमशेदपुर ग्रामीण अखिलेश सिंह यादव, चाकुलिया प्रखण्ड के. के. शुक्ल, घाटशिला प्रखण्ड प्रिंस सिंह, डूमरिया प्रखण्ड गुलाम सरबर, पोटका प्रखण्ड बिजय यादव मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने संपादित किया

Address


Telephone

+917004779409

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Times Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Times Jharkhand:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share