News Times Jharkhand

News Times Jharkhand Its content typically focuses on the latest news and information

91 7004779409

"News Times Jharkhand" is a regional news platform that provides updates on various topics, including politics, local events, and other significant developments in Jharkhand.

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक द्वार...
10/11/2025

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की उपस्थिति में साकची स्थित सीसीआर (CCR) में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को ब्रीफ किया गया।
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को निष्पक्षता, सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके

AIDSO पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला उपायुक्त के माध्यम से आदिवासी कल्याण मंत्री झारखंड सरकार क...
09/11/2025

AIDSO पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला उपायुक्त के माध्यम से आदिवासी कल्याण मंत्री झारखंड सरकार को ज्ञापन सौंपा। जिला सचिव शुभम कुमार झा ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के आपसी विवाद का दुष्प्रभाव विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे यूजी,पीजी,बी.एड,लॉ,बीटेक,फार्मेसी हजारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। छात्रवृति का लंबे समय से इंतेज़ार कर रहे छात्रों को सत्र 2024- 25 का छात्रवृति अब तक नहीं मिल पाया है। पिछले 2-3 वर्षों से झारखंड की छात्रवृत्ति व्यवस्था चरमरा गई है। विगत 5 वर्षों में जहां एक ओर नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के वेतन और सुविधाओं में 2 से 3 गुना की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को उनकी छात्रवृत्ति मिलने में 1 से 2 वर्ष की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।छात्रवृत्ति बांटने में सरकार जितने ढोल नगाड़े पीटती हुई दिखाई देती है वहीं उसके अनुरूप धरातल पर उनका कार्य दिखाई देता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पढ़ाई आरंभ हो चुकी है,जिसके अनुरूप कल्याण विभाग द्वारा सत्र 2025-26 की छात्रवृत्ति का फॉर्म भरवाना शुरू हो जाना चाहिए था। परंतु विडंबना है कि अभी तक सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति केवल 10% विद्यार्थियों को ही मिल पाई है। झारखंड के विधायकों और अधिकारियों को उनका वेतन तो समय पर मिल जा रहा है किंतु विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने में अत्यधिक विलंब होने कारण कहीं विलंब शुल्क लग रहा है तो कहीं उन्हें परीक्षा देने से वंचित किया जा रहा है।
छात्र संगठन AIDSO ने निम्नलिखित मांगे रखी है ।
1. सभी लंबित छात्रवृत्तियों का शीघ्र भुगतान किया जाए।
2. सत्र 2025 26 छात्रवृत्ति भरना शुरू किया जाए।
3. छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया को सरल समयबद्ध बनाया जाए।

ज्ञापन सौंपने में जिला सचिव शुभम कुमार झा नगर अध्यक्ष सविता सोरेन नगर सचिव खुदीराम हांसदा, नगर कोषाध्यक्ष राजेश गोप ,कामेश्वर प्रसाद, राहुल, सविता एवं दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे

सालग़ाझुरी में माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण महिलाओं को मिली नई सोचजमशेदपुर, सालग़ाझुरी (झारखंड)। ग्रा...
09/11/2025

सालग़ाझुरी में माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण महिलाओं को मिली नई सोच

जमशेदपुर, सालग़ाझुरी (झारखंड)। ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों में माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से सालग़ाझुरी में एक विशेष माहवारी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. मनीष झा ने किया, जिन्होंने समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में डॉ. झा ने उपस्थित महिलाओं और युवतियों को मासिक धर्म से जुड़ी बुनियादी जानकारियाँ दीं — जैसे माहवारी के दौरान शरीर में होने वाले परिवर्तन, साफ-सफाई का महत्व, संक्रमण से बचाव के उपाय और पौष्टिक आहार की भूमिका।
उन्होंने कहा कि “मासिक धर्म कोई शर्म की बात नहीं, बल्कि यह स्त्री जीवन का एक सामान्य और आवश्यक जैविक चक्र है। महिलाओं को इस विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए और अपनी बेटियों को भी शिक्षित करना चाहिए।”

इस अवसर पर विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क प्रोजेक्ट बाला पैड्स का वितरण किया गया, ताकि ग्रामीण महिलाएँ सुरक्षित और स्वास्थ्यकर विकल्प अपना सकें। संस्था का उद्देश्य कपड़े या अस्वच्छ साधनों के उपयोग से होने वाले संक्रमणों को रोकना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जश्मणि गुड़िया और गाँव की कई ग्रामीण महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने स्वास्थ्य अधिकार के प्रति जागरूक रहें और समाज में इस विषय पर खुलापन लाएँ।
उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन हर गाँव में होने चाहिए, ताकि महिलाएँ स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।

विश्व जन सेवा ट्रस्ट लंबे समय से समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था का यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. मनीष झा ने कहा —
“माहवारी से जुड़ी झिझक को तोड़ना और स्वच्छता को अपनाना ही सशक्त नारी की पहचान है।”

बागुननगर में सांड़ का हमला, शिक्षिका की कलाई टूटीजमशेदपुर। बागुननगर में सांड के हमले से शिक्षिका की कलाई टूट गई। अंग्रेज...
09/11/2025

बागुननगर में सांड़ का हमला, शिक्षिका की कलाई टूटी
जमशेदपुर। बागुननगर में सांड के हमले से शिक्षिका की कलाई टूट गई। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शिक्षिका धीरज कौर अपने वकील पति कुलबिंदर सिंह के साथ स्कूटी में बागुननगर से गुजर रही थी। ब्राह्मणी रोड बागुननगर में दो सांड आपस में लड़ रहे थे। अधिवक्ता ने स्कूटी किनारे कर दी। लड़ते हुए सांड में से एक आगे बढ़ा और उसने अधिवक्ता पर हमला कर दिया। अधिवक्ता के बांह में सिंग लगा। फिर पीछे बैठी पत्नी के सीने में सींग लगा और वह गिर पड़ी। हमलावर सांड सड़क पर गिरी शिक्षिका की ओर बढ़ा परंतु वहां उपस्थित युवक ने बगल में रखे बांस से पीटा तो वह पीछे हट गया।
शिक्षिका को टीएमएच में भर्ती कराया गया है और एक्सरे में कलाई टूटी हुई पाई गई है।
हाल के दिनों में आवारा सांड का आतंक शहर में देखने को मिल रहा है। हमले में मानगो में दो लोग की मौत हो चुकी है और दर्जन भर घायल हुए हैं। अब यह नया मामला बागुन नगर का सामने आया है।

बागबेड़ा में असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में लगाई आग, परिवार में दहशतजमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में शनिव...
09/11/2025

बागबेड़ा में असामाजिक तत्वों ने गाड़ी में लगाई आग, परिवार में दहशत

जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में शनिवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई, जहाँ कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति की कार में केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पीड़ित नितेश कुमार श्रीवास्तव, जो कि SIS सिक्योरिटी में कार्यरत हैं, ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है। उनकी कार (JH05S 6999) घर के पास खड़ी थी, जब कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। संयोग से एक राहगीर ने कार में आग लगती देख तुरंत घर का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद परिवार ने मिलकर आग पर काबू पाया।

नितेश ने बताया कि इस घटना में कार को काफी नुकसान पहुँचा है। वहीं, पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर और बागबेड़ा थाना प्रभारी को दी।

पीड़ित ने यह भी बताया कि लगभग 10 दिन पहले उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया गया था, जिसके बाद से परिवार लगातार डर के माहौल में है। उन्होंने आशंका जताई है कि भविष्य में उनकी जान-माल को भी खतरा हो सकता है।

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

09/11/2025

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का घाटशिला में रोड शो, झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में मांगा वोट

घाटशिला। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य की प्रथम महिला तथा डॉ. कल्पना सोरेन ने संयुक्त रूप से झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में भव्य रोड शो किया।
इस दौरान हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर उतर आए। रोड शो के दौरान हेमंत सोरेन ने जनता से झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान और अस्मिता की रक्षा के लिए झामुमो सरकार लगातार काम कर रही है और जनता के सहयोग से राज्य में विकास की गंगा बह रही है

09/11/2025

नानक सेवा दल द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, महिला विधायक पूर्णिमा दास बनीं मुख्य अतिथि

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित ऐतिहासिक नानक पेड़ के नीचे नानक सेवा दल की ओर से आज एक रंगारंग चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला, सृजनशीलता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस आयोजन में शहर के विभिन्न विद्यालयों के करीब 700 स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से व्यक्त किया।

कार्यक्रम में जमशेदपुर की महिला विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके कार्यों की सराहना की। विधायक पूर्णिमा दास ने अपने संबोधन में कहा, “एक पेड़ की छांव में बच्चों द्वारा चित्रांकन करना एक अद्भुत अनुभव है। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों में कला के प्रति रुचि जगाती हैं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव भी बढ़ाती हैं। ऐसे आयोजन अन्य जगहों पर देखने को बहुत कम मिलते हैं।”

प्रतियोगिता में जहां बच्चे अपने रंगों से कागज़ पर प्रकृति, गुरु नानक देव जी के उपदेश और सामाजिक संदेशों को उकेर रहे थे, वहीं अभिभावकों में भी अपने बच्चों के प्रदर्शन को लेकर उत्साह देखने को मिला। नानक सेवा दल के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष गुरु नानक जयंती के अवसर पर इस तरह के सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि समाज में गुरु नानक देव जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन नानक सेवा दल के सदस्यों ने किया। पूरे आयोजन के दौरान सिदगोड़ा क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा और बच्चों की कलाकृतियों ने सभी का मन मोह लिया।

09/11/2025

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसपी सिटी एवं डीएसपी ने किया को-ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण

आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को एसपी सिटी और डीएसपी ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जो उपचुनाव के लिए डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर के रूप में चयनित किया गया है, का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कॉलेज परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों के डिस्पैच और रिसीविंग प्रक्रिया की रूपरेखा, सुरक्षा घेराबंदी, वाहनों के प्रवेश और निकास मार्ग, तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था को बारीकी से परखा।

अधिकारियों ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की बात कही।

एसपी सिटी ने बताया कि मतदान सामग्रियों की डिस्पैचिंग और रिसीविंग के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। डीएसपी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाया गया है।

निरीक्षण के दौरान निर्वाचन से जुड़े कई अधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।

09/11/2025

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के प्राथमिक विभाग द्वारा दादा-दादी एवं नाना-नानी के सम्मान में “ग्रैंडपेरेंट्स डे” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नमिता अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर परिधि सिंह, रविंदर कौर संधू तथा उपस्थित दादा-दादी एवं नाना-नानी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ मिलकर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं संवाद शामिल थे। कार्यक्रम में पासिंग द पार्सल, बूझो तो जाने, और सुई में धागा डालो जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।

विशेष रूप से दादा-दादी एवं नाना-नानी ने बच्चों को रोचक कहानियों के माध्यम से जीवन के मूल्य और अनुभव साझा किए, जिससे वातावरण आनंदमय और प्रेरणादायी बन गया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण उल्लास और भावनात्मक पलों से भर गया। सभी अतिथि दादा-दादी एवं नाना-नानी ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में परिवार और संस्कारों के प्रति जुड़ाव को मजबूत करते हैं।

08/11/2025

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का युग तेजी से फैल रहा है। इस तकनीक ने जहाँ इंसानों के काम को आसान, तेज़ और सुविधाजनक बनाया है, वहीं इसका दूसरा पहलू समाज में चिंता और भय का कारण बनता जा रहा है।
आज हर कोई मोबाइल फोन और इंटरनेट के ज़रिए एआई टूल्स तक पहुँच रखता है। यही सुविधा अब अपराधियों के लिए भी एक नया हथियार बन गई है।

लोगों के मन में यह डर घर करने लगा है कि अब कोई भी किसी की तस्वीर या वीडियो को एडिट करके, उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है — चाहे वह फर्जी वीडियो बनाना हो, मॉर्फिंग के ज़रिए बदनाम करना हो या फिर ब्लैकमेलिंग के लिए किसी की पहचान का दुरुपयोग।

इस गंभीर विषय पर जब जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष से बात की गई, तो उन्होंने साफ कहा कि “एआई का गलत इस्तेमाल अब एक नई चुनौती है, लेकिन पुलिस इसके लिए तैयार है।”

उन्होंने कहा, “अब हमारे पास ऐसी तकनीकें हैं, जिनसे किसी भी एडिटेड फोटो या डीपफेक वीडियो का स्रोत और समय दोनों पता लगाया जा सकता है।”

घाटशिला विधानसभा उप-चुनाव 2025 को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलावघाटशिला विधानसभा उप-चुनाव 2025 के मद्देनज़र ईवीएम (EVM)...
08/11/2025

घाटशिला विधानसभा उप-चुनाव 2025 को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव

घाटशिला विधानसभा उप-चुनाव 2025 के मद्देनज़र ईवीएम (EVM) के डिस्पैच और रिसीविंग कार्य के दौरान जमशेदपुर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

यातायात व्यवस्था का समय निर्धारण

10 नवंबर 2025 (सोमवार) — सुबह 04:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक

11 नवंबर 2025 (मंगलवार) — अपराह्न 04:30 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक

इन दोनों दिनों में जमशेदपुर शहर की सीमाओं में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

आम जनता और परिवहन चालकों से अपील की गई है कि वे प्रशासनिक आदेश का पालन करें और आवश्यक कार्यों के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

20 साल बाद वासेपुर का किंग फहीम खान कोर्ट से रिहा — अधिवक्ता शाहबाज की मेहनत रंग लाईवासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान...
08/11/2025

20 साल बाद वासेपुर का किंग फहीम खान कोर्ट से रिहा — अधिवक्ता शाहबाज की मेहनत रंग लाई

वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान 16 साल बाद जेल से बाहर आएगा। झारखंड हाईकोर्ट ने उसकी रिहाई का आदेश दिया है।
फहीम खान फिलहाल जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है, जहाँ वो 1989 में वासेपुर के सगीर हसन सिद्दीकी की हत्या के मामले में सजा काट रहा था।

फहीम खान की रिहाई के बाद वासेपुर में माहौल बदल सकता है, क्योंकि वह एक कुख्यात गैंगस्टर है और उसकी रिहाई से स्थानीय लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया हो सकती है।
कुछ लोग उसकी रिहाई का स्वागत कर सकते हैं, जबकि अन्य लोग उसकी वापसी को लेकर चिंतित हो सकते हैं।

फहीम खान की उम्र 75 साल से ज्यादा है और वो दिल और किडनी की बीमारियों से जुड़ा रहा है, जिसने कोर्ट के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अब देखना होगा कि 16 साल जेल से बाहर आने के बाद, वासेपुर में फिर से पुरानी स्थिति दोहराई जाएगी या सब कुछ बदल चुका होगा?
क्या आपको लगता है कि फहीम खान की रिहाई से वासेपुर में अपराध की स्थिति में बदलाव आएगा?

Address

Jamshedpur
Jamshedpur

Telephone

+917004779409

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Times Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Times Jharkhand:

Share