News Times Jharkhand

News Times Jharkhand Its content typically focuses on the latest news and information

91 7004779409
(1)

"News Times Jharkhand" is a regional news platform that provides updates on various topics, including politics, local events, and other significant developments in Jharkhand.

जमशेदपुर, आज बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमिटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी ईदे मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में  स्थानीये  मदरसा...
07/09/2025

जमशेदपुर, आज बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमिटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी ईदे मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में स्थानीये मदरसा तन्विरूल इस्लाम मे पढ़ने वाले बच्चों को बारीनगर टेल्को स्थित साबरी चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर नूतन वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट दी गयी।कार्यक्रम को सफल बनाने में खलीफा आलमताज़ एवं साबरी चौक के युवाओं ने भूमिका निभाई।अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने कहा कि हमारी कमिटी द्वारा ये कार्यक्रम पिछले 20 वर्षों से किया जा रहा है।इसका मुख्य लक्ष्य है नवजवानों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करना।
अतिथि के तौर समाजवादी पार्टी के नेता सुभम सिन्हा ने कहा कि भारत मे रहने का यही तो मज़ा है कि हम सभी धर्म के त्योहारों का आनंद लेते है।इसीलिये तो कहते हैं सारे जहां से हिंदुस्तान हमारा।मौलाना शाबान ने नात पढ़ी।
इस अवसर पर टेल्को क्षेत्र के गणमान्य लोग जिसमें मो सलीम, शाहिद परवेज़,मो शरीफ,मो नौशाद,अली अख्तर,प्रदीप सिन्हा, मो रिज़वान सोनी,सहिम अख्तर,हारून रसीद वारसी आदि मौजूद थे।

*जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का महिला कमिटी गठित* आज जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का  महिला कमिटी का गठन बहुत ही सौहार्दपूर्ण व...
07/09/2025

*जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का महिला कमिटी गठित*

आज जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का महिला कमिटी का गठन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। कमिटी गठन एक सभा के द्वारा सर्वसम्मति से सभी महिलाओं के समर्थन से किया गया। सभा की अध्यक्षता जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की और पर्वेक्षक के तौर पर समाज के सहायक महामंत्री राकेश शर्मा और मुख्य संगठन मंत्री कृणा शर्मा उपस्थित रहे। पुरे प्रक्रिया को समाज के महामंत्री सुजीत शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मिरा शर्मा को अध्यक्ष , संगीता शर्मा को उपाध्यक्ष, बिनीता शर्मा को सचिव, चंदा शर्मा और रितु विश्वकर्मा को सह सचिव, डाक्टर अमृता शर्मा को कोषाध्यक्ष, मीना शर्मा को मुख्य संगठन मंत्री, डाक्टर बंदना शर्मा एवं मालती शर्मा को संगठन मंत्री और पप्पी शर्मा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही कमिटी गठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उपस्थित महिलाओं ने समाज है जुड़ कर समाज विकास में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही और केन्द्रीय कमिटी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर अपने उद्देश्य के प्रति अपनी सहभागिता देने पर सहमति दी। सभी के शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। सभा का समापन नवनिर्वाचित महिला अध्यक्षा मिरा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ की।

07/09/2025

झारखंड जमशेदपुर के स्वर्ण मानगो पूल से कूद रही महिला को लोगो ने बचाया

श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगी दिशोम गुरु की बहन सुखी टुडूयूनाइटेड फोरम फॉर पीस एंड जस्टिस की श्रद्धांजलि सभा रविवार को...
07/09/2025

श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगी दिशोम गुरु की बहन सुखी टुडू
यूनाइटेड फोरम फॉर पीस एंड जस्टिस की श्रद्धांजलि सभा रविवार को

जमशेदपुर। शहर में धार्मिक एवं सामाजिक सद्भावना को समर्पित संस्था यूनाइटेड फोरम फॉर पीस एंड जस्टिस रविवार पूर्वाहन साढ़े दस बजे संत जोसेफ वेलफेयर सेंटर गोलमुरी चर्च में दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय शिबू सोरेन की बहन सुखी टुडू शामिल होंगी।
संयोजक सबन बारला ने शनिवार को चांडिल स्थित आवास में उनसे मुलाकात की और उन्हें शामिल होने का आग्रह किया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के मसीहा एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की झारखंड एवं झारखंड वासियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के मद्देनजर उन्हें मरणोपरांत प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित दिशोम गुरु एवं स्वर्गीय रामदास सोरेन के परिजन इसे ग्रहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि बिशप टेलेस्फोर बिलुंग, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, ब्रह्माकुमारी की पायल बहन, बैकवर्ड मोर्चा के विजय यादव, माझी परगना एवं अन्य धर्मगुरु विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
इसकी तैयारी में रेयाज शरीफ, दीपक मुर्मू, रविंद्र प्रसाद, डेमका सोय फादर आलवीन एवं उनकी टीम लगी हुई है।

श्री श्री अमर ज्योति दुर्गा पूजा समिति  द्वारा भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किय...
07/09/2025

श्री श्री अमर ज्योति दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बादल मिंज महामंत्री ललित दास उपाध्यक्ष अशोक दत्ता अशोक पासवान कोषाध्यक्ष राजन कुमार संरक्षक राजेश शर्मा शैलेश गुप्ता नरेंद्र पासवान एवं अन्य सदस्य स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं भक्तगण उपस्थित रहे। भूमि पूजन के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। समिति ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन एवं सामाजिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पावन अवसर पर माँ दुर्गा से सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

06/09/2025

धलभूमगढ़।
आज धलभूमगढ़ प्रखण्ड के एनएच-18 स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के सामने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री बहरागोड़ा से रांची लौटने के क्रम में धलभूमगढ़ पहुँचे, जहाँ प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं व बुके देकर स्वागत किया।

इस दौरान घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन को जीत दिलाने के लिए पूरी ताक़त से काम करेंगे। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव घनश्याम महतो ने कहा कि जेएमएम उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।

कार्यक्रम में प्रणब महतो, कमल मंडल, बिनोद चौबे, दीवा हांसदा, शर्बत मुर्मू, मंगल हांसदा, चेतन मुर्मू, शमा री, मोहम्मद हुसैन, धीरेन पॉल, नरेन सोरेन, मदन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

06/09/2025

जमशेदपुर में रंगदारी को लेकर फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर: शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार देर रात कपाली थाना क्षेत्र में रंगदारी विवाद को लेकर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई। इस घटना में प्रिंस नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

परिजनों का आरोप है कि इलाके के कुछ युवकों ने प्रिंस से रंगदारी की मांग की थी। विरोध करने पर हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली प्रिंस को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने सूरज, इरफान और आफरीदी नामक युवकों पर हमले का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जा सके।

डॉ. अभिषेक रंगदारी मामले में सागर तिवारी को मिली जमानतजमशेदपुर : शहर के चर्चित डॉ. अभिषेक रंगदारी मामले में आरोपी सागर त...
06/09/2025

डॉ. अभिषेक रंगदारी मामले में सागर तिवारी को मिली जमानत

जमशेदपुर : शहर के चर्चित डॉ. अभिषेक रंगदारी मामले में आरोपी सागर तिवारी को शनिवार को जमानत मिल गई। जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-9 श्री एस.डी. त्रिपाठी की अदालत ने यह आदेश दिया।

मालूम हो कि 29 जून को सागर तिवारी ने अपनी बेटी को डॉ. अभिषेक के अस्पताल में भर्ती कराया था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो बाद में सोशल मीडिया पर बढ़ा और रंगदारी के मामले तक जा पहुँचा।

सागर तिवारी की ओर से अधिवक्ता गौरव पाठक ने अदालत में पैरवी की। जमानत मिलने के बाद सागर तिवारी ने कहा, “मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था और मुझे इंसाफ़ अवश्य मिलेगा, यह विश्वास था।”

*राॅंची जिला प्रशासन ने आज दुर्गापूजा को लेकर बैठक की।* उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पथ...
06/09/2025

*राॅंची जिला प्रशासन ने आज दुर्गापूजा को लेकर बैठक की।*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पथ निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में शहर की सड़कों और फ्लाईओवर की मरम्मत के काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।

06/09/2025

झारखंड जमशेदपुर के AIMSS द्वारा दस सूत्री माँग को ले कर उपायुक्त को दिया ज्ञापन

उलीडीह थाना में पत्रकारों की पिटाई मामले में एसएसपी की कार्रवाई का स्वागत : प्रेस क्लब अध्यक्षजमशेदपुर।उलीडीह थाना क्षेत...
06/09/2025

उलीडीह थाना में पत्रकारों की पिटाई मामले में एसएसपी की कार्रवाई का स्वागत : प्रेस क्लब अध्यक्ष

जमशेदपुर।
उलीडीह थाना क्षेत्र में पत्रकार आकाश और अभिषेक की पिटाई मामले में एसएसपी पीयूष पांडेय द्वारा एएसआई मुकेश दुबे पर की गई कार्रवाई का प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने स्वागत किया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने कहा कि एसएसपी की इस पहल से यह स्पष्ट संदेश गया है कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। साथ ही प्रेस क्लब की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि क्लब हमेशा सच्चे और ईमानदार पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए खड़ा रहेगा।

विकास श्रीवास्तव
महासचिव
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर

*गोड्डा। जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।* युवक ने सास-ससुर पर भी हमला किया, जिसमें दोनों घायल हो...
06/09/2025

*गोड्डा। जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।*

युवक ने सास-ससुर पर भी हमला किया, जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव की है। मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।

Address

Jamshedpur
Jamshedpur

Telephone

+917004779409

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Times Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Times Jharkhand:

Share