
24/03/2025
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूप, जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है, उनकी पूजा की जाती है: शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री.
शैलपुत्रीः
नवरात्रि का पहला रूप, हिमालय की पुत्री.
ब्रह्मचारिणीः दूसरा रूप, तपस्या का प्रतीक.
चंद्रघंटाः
तीसरा रूप, माथे पर अर्धचंद्र के साथ.
कुष्मांडाः
चौथा रूप, ब्रह्मांड की शक्ति का प्रतीक.
स्कंदमाताः
पांचवा रूप, स्कंद (भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र) की माता.
कात्यायनीः
छठा रूप, ऋषि कात्यायन की पुत्री.
कालरात्रिः
सातवां रूप, काली शक्ति का रूप.
महागौरीः
आठवां रूप, सफेद रंग की देवी.
सिद्धिदात्रीः
नौवां रूप, सिद्धियों को प्रदान करने वाली देवी.
Follow Deepak Singh no1
Credit by .__079