Aslam Hussain

Aslam Hussain

भड़काऊ भाषणों से चर्चा में रहने वाला फरीदाबाद के निवासी  #बिट्टू_बजरंगी इस बार मेवात जलाभिषेक यात्रा में नहीं दिखेंगे।क्...
11/07/2025

भड़काऊ भाषणों से चर्चा में रहने वाला फरीदाबाद के निवासी #बिट्टू_बजरंगी इस बार मेवात जलाभिषेक यात्रा में नहीं दिखेंगे।
क्योंकि प्रशासन ने साफ मना कर दिया है, उसे अनुमति नहीं मिलेगी।

याद रहे, नूंह दंगों में जेल भी जा चुका है बिट्टू

 #टपूकड़ा पुलिस ने दो गौवंशों को किया मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तारटपूकड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गौकशी के लिए ले जाए जा ...
11/07/2025

#टपूकड़ा पुलिस ने दो गौवंशों को किया मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार
टपूकड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गौकशी के लिए ले जाए जा रहे दो गौवंशों को एक पिकअप वाहन से मुक्त कराया और आरोपी कपिन्द्र (21), निवासी खलीलपुरी, तिजारा को गिरफ्तार किया। गायों को गौशाला में भेजा गया और वाहन को जप्त कर मामला दर्ज किया गया है।

गोरक्षक ही गौतस्कर है

ये हैं देश के असली हीरो रिक्शा चालक  ी जिन्होंने 9 स्कूल खोले हैं, पेशे से रिक्शा चालक अहमद अली  #असम के  #करीमगंज के रह...
11/07/2025

ये हैं देश के असली हीरो रिक्शा चालक ी जिन्होंने 9 स्कूल खोले हैं, पेशे से रिक्शा चालक अहमद अली #असम के #करीमगंज के रहने वाले हैं गरीबी की वजह से पढ़ाई तो पूरी ना कर सके,लेकिन गरीबी की वजह से पढ़ाई पूरी न कर पाने वाले बच्चों को देख कर उनके लिए कुछ करने का दिल करता था,

1978 में इन्होंने अपनी ज़मीन का कुछ हिस्सा बेच कर और कुछ करीबी लोगों से पैसे जमा करके पहला स्कूल खोला,
जनाब अहमद अली साहब अब तक 9 स्कूल खोल चुके हैं जिसमें 5 इंग्लिश मीडियम के स्कूल भी हैं जिसके लिए वो अब तक अपनी 32 बीघा ज़मीन बेच चुके हैं.
अहमद अली अब अपने इलाके में एक कॉलेज खोलने की सोच रहे हैं जिससे बच्चों को बाहर जाकर पढ़ाई न करनी पड़े..जनाब अहमद अली साहब के बारे में गूगल पर जानकारी मौजूद है.
सलाम है क़ौम के ऐसे सच्चे हीरो को जो बिना किसी मोह के अपना काम चुपके से कर जाते हैं,,

इनके जज्बे को सलाम
अल्लाह इनको सलामत रखे ओर इनके हौसले को बुलंद रखे

मुसलमान सिर्फ पंचर नहीं बनाता
11/07/2025

मुसलमान सिर्फ पंचर नहीं बनाता

10/07/2025

लोकेशन : मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश

कांवड़ियों का आतंक जारी ।

कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए बाइक सवार से मारपीट करते हुए बाइक में तोड़फोड़ की ।

सभी भाई लिखे... 👇
10/07/2025

सभी भाई लिखे... 👇


गुलफिशा फातिमा — एक औरत, एक आवाज़, एक आंदोलनदिल्ली की एक आम लड़की।जामिया से पढ़ाई कर रही थी।कोई नेता नहीं, कोई बड़े खानद...
08/07/2025

गुलफिशा फातिमा — एक औरत, एक आवाज़, एक आंदोलन
दिल्ली की एक आम लड़की।जामिया से पढ़ाई कर रही थी।
कोई नेता नहीं, कोई बड़े खानदान से नहीं।बस संविधान के लिए खड़ी हुई थी।

CAA-NRC के खिलाफ जब आवाज़ें उठनी शुरू हुईं, गुलफिशा फातिमा ने भी पूछा ।
क्या मेरे मुल्क में मेरा वजूद कागज़ों का मोहताज होगा?

लेकिन सरकार को सवाल पसंद नहीं आते।
9 अप्रैल 2020 — गुलफिशा को गिरफ्तार किया गया। UAPA जैसा कठोर आतंकवाद कानून लगा दिया गया,
क्यों। क्योंकि वो एक लड़की थी जो संविधान बचाने के लिए बाहर निकली थी।
मैंने देश से ग़द्दारी नहीं की , मैंने मोहब्बत की थी अपने वतन से।
गुलफिशा फातिमा, कोर्ट में जज के सामने कहा

तीन साल तक तिहाड़ जेल की सलाखों में रही,बिना कोई ठोस सबूत, बिना कोई मुकम्मल सुनवाई।औरत होते हुए भी उसकी आवाज़ सबसे बुलंद रही।
गुनाह क्या था? विरोध करना, सवाल पूछना, सड़कों पर बैठना
संविधान की रक्षा करना
आज गुलफिशा फातिमा सिर्फ एक नाम नहीं,
वो उस दौर की गवाही है, जब सवाल पूछना सबसे बड़ा जुर्म था।
जब बेटियाँ तालीम के साथ-साथ तहज़ीब, हिम्मत और हक़ की लड़ाई भी लड़ रही थीं।
हमें भूलना नहीं है कि किसे कैद किया गया, क्यों किया गया।

जामुन के बारे में लगभग सभी दोस्त जानते ही है, ये फल खासतौर पर शुगर (डायबिटीज़) के मरीज़ों के लिए एक नेमत है, क्योंकि इसम...
08/07/2025

जामुन के बारे में लगभग सभी दोस्त जानते ही है, ये फल खासतौर पर शुगर (डायबिटीज़) के मरीज़ों के लिए एक नेमत है, क्योंकि इसमें ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की सलाहियत पाई जाती है।

अगर जामुन को काले नमक के साथ खाया जाए, तो यह पेट की तेजाब, गैस और कब्ज़ जैसी परेशानियों को भी दूर करता है। जामुन में तमाम तरह के विटामिन्स मौजूद होते हैं, जो सेहत को मजबूत बनाते हैं।

आजकल जामुन का मौसम है, इसीलिए याद आ गया, सोचा दोस्तों को भी यह अहम जानकारी दे दूं।

इतिहास का अनावरण: मिस्र के संग्रहालय में 4,500 साल पुराने ट्यूनिक"
07/07/2025

इतिहास का अनावरण: मिस्र के संग्रहालय में 4,500 साल पुराने ट्यूनिक"

कानून के हाथ लंबे ही होते हैं ...किया ग़ज़ब कैच पकड़ा है डीएसपी सिराज ने।
07/07/2025

कानून के हाथ लंबे ही होते हैं ...
किया ग़ज़ब कैच पकड़ा है डीएसपी सिराज ने।

06/07/2025

उमरा करने गए थे इनके सिर पर चिड़िया बैठ गई ,

माशा अल्लाह इनकी खुशी देखिए कितना खुश नज़र आ रहे हैं !

अल्लाह इनके उमरा को कबूल करे।

Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aslam Hussain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aslam Hussain:

Share