Saaiqa Tech

Saaiqa Tech Instakhabar.info पर पढ़ें ताज़ा हिंदी समाचार, राजनीति, खेल, मनोरंजन और तकनीक की सटीक और तेज़ अपडेट्स – हर खबर सबसे पहले।

InstaKhabar एक भरोसेमंद और तेज़ न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-विदेश की ताज़ा खबरें, राजनीति, अपराध, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और वायरल कंटेंट को तुरंत और प्रभावशाली अंदाज़ में प्रस्तुत करता है। यह प्लेटफॉर्म युवाओं और जागरूक पाठकों के लिए बना है जो "तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबर" की मांग रखते हैं।

यहाँ खबरें सिर्फ सूचना नहीं, बल्कि विश्लेषण, ज़िम्मेदारी और गहराई के साथ पेश की जाती हैं। InstaKhabar

खासकर ग्रामीण और क्षेत्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उजागर करता है, जिसे मुख्यधारा की मीडिया अक्सर नज़रअंदाज़ कर देती है

देश में बढ़ती ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। अदालत ने खुद पहल करते हुए केंद्...
17/10/2025

देश में बढ़ती ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। अदालत ने खुद पहल करते हुए केंद्र सरकार और CBI से इन मामलों में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि यह कोई आम अपराध नहीं है। कोर्ट के नाम, मुहर और आदेशों की नकली कॉपी बनाना पूरी न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला है। दरअसल, ठगों ने हरियाणा के अंबाला जिले में 73 साल के बुजुर्ग दंपति से 3 से 16 सितंबर के बीच 1.05 करोड़ रुपए ठग लिए थे। उन्होंने दंपती को सुप्रीम कोर्ट और जांच एजेंसियों के नकली आदेश और जजों के फर्जी साइन दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया था। घटना के बाद महिला ने 21 सितंबर को चीफ जस्टिस बीआर गवई को चिट्ठी लिखकर पूरी बात बताई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही इस मामले पर एक्शन लिया। वहीं, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 2025 में साइबर अपराधियों ने लोगों से करीब 1,000 करोड़ रुपए ठगे। इस साल इन्वेस्टमेंट स्कैम, डिजिटल अरेस्ट और बॉस स्कैम ठगी के सबसे ज्यादा आम तरीके बने। ठगों ने दंपती को फेक कोर्ट ऑर्डर दिखाए महिला ने बताया कि ठगों ने खुद को CBI, ED अधिकारी बताया। उन्होंने ऑडियो और वीडियो कॉल्स के जरिए दंपती को फेक कोर्ट ऑर्डर दिखाए, जिन पर कोर्ट की मोहर और जजों के नकली साइन थे। इसके बाद ठगों ने धमकाकर अलग-अलग बैंक खातों में ₹1.05 करोड़ ट्रांसफर करवाए। केंद्र, CBI और हरियाणा पुलिस को आदेश सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से मदद मांगी है और हरियाणा सरकार व अंबाला साइबर क्राइम यूनिट को निर्देश दिया है कि अब तक की जांच की पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। कोर्ट ने कहा कि ऐसे अपराधों का देशभर में फैलता नेटवर्क सामने आ रहा है। इसलिए सिर्फ एक मामले की जांच नहीं, बल्कि केंद्र और राज्य पुलिस को मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करनी होगी। 2024 में 1100 करोड़ की साइबर ठगी हुई साल 2024 में दिल्ली के लोगों से करीब 1,100 करोड़ रुपए की साइबर ठगी हुई थी। उस समय पुलिस और बैंक ठगे गए पैसों में से करीब 10% रकम को ही फ्रीज कर पाए थे, लेकिन 2025 में दिल्ली पुलिस ने बैंकों के साथ मिलकर लगभग 20% ठगे गए पैसे को रोकने में सफलता पाई है। यानी, पिछले साल की तुलना में यह उपलब्धि दोगुनी है। धाराप्रवाह अंग्रेजी में बात, आईकार्ड दिखाते हैं और बैकग्राउंड में लोगो भी ठग धाराप्रवाह अंग्रेजी में बात करते हैं। वीडियो कॉलिंग के दौरान आईडी कार्ड दिखाते हैं। जिस भी एजेंसी के अफसर को कॉल ट्रांसफर करते हैं, उसके बैकड्रॉप पर एजेंसी का लोगो दिखता है। कथित सुनवाई में प्रदर्शित सेटअप भी कोर्ट रूम का होता है, इसलिए लोग विश्वास कर लेते हैं। साइबर जांच से जुड़े एक अफसर बताते हैं कि बहुत पढ़े-लिखे, उच्च पदस्थ व रिटायर्ड लोग कानून का सम्मान ज्यादा करते हैं। वे इन साइ​बर अपराधियों को असली अफसर मान लेते हैं, जबकि देश में फोन पर ऐसी जांच और पैसे ट्रांसफर का कोई प्रावधान नहीं है। पुलिस की अपील- फौरन शिकायत करें, पैसा बच सकता है दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट के डीसीपी विनीत कुमार ने कहा- जैसे ही किसी को साइबर फ्रॉड का पता चले, तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। अगर आप जल्दी रिपोर्ट करते हैं, तो हम बैंक खातों में पैसा फ्रीज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे चालू रहने वाली 24 हेल्पलाइन लाइनों की व्यवस्था की है, ताकि लोग तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। ये मैसेज असली लगते हैं क्योंकि ये आधिकारिक आईडी या कंपनी नंबर जैसे दिखते हैं। इसलिए लोग धोखा खा जाते हैं। ---------------------------------- डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें......

देश में बढ़ती ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। अदालत ने खुद पहल करते हुए ....

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में शिकायतकर्ता की जान का खतरा है। हाईकोर्ट की तरफ ...
17/10/2025

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में शिकायतकर्ता की जान का खतरा है। हाईकोर्ट की तरफ से पंजाब सरकार और सीबीआई को इसका आकलन कर सुरक्षा देने का आदेश जारी किया है। रिश्वत मामले के आरोपी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ सीबीआई को शिकायत देने वाले आकाश बत्ता ने पंजाब एवं हरियाणा में याचिका दायर कर हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। शिकायकर्ता बोला- मुझे झूठे केस में फंसाया जा सकता बत्ता ने याचिका में कहा कि उन्हें और उनके परिवार को डीआईजी भुल्लर और उनके सहयोगियों से गंभीर खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी के प्रभाव में आकर उन्हें किसी झूठे केस में फंसाया जा सकता है या किसी “एक्सीडेंट” के बहाने उनकी हत्या की साजिश रची जा सकती है। हाईकोर्ट के जस्टिस अमन चौधरी की पीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार और सीबीआई को आदेश दिया कि वे याचिकाकर्ता की थ्रेट परसेप्शन (खतरे का आकलन) की जांच करें। अदालत ने कहा कि अगर खतरा वास्तविक पाया जाता है तो कानून के अनुसार शिकायतकर्ता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। लगातार मिल रही धमकियां अकाश बत्ता ने याचिका में बताया कि उनके परिवार में पत्नी और तीन नाबालिग बच्चे हैं, जिन्हें डीआईजी और उनके निजी लोगों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इस केस के मुख्य शिकायतकर्ता हैं, इसलिए उन पर दबाव डालने और सबूत मिटाने की कोशिशें की जा सकती हैं। बत्ता ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से भी सुरक्षा की मांग की है। आठ लाख रिश्वत मामले में सीबीआई ने किया है डीआईजी को गिरफ्तार गौरतलब है कि गुरुवार को सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को एक निजी व्यक्ति के साथ रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी भुल्लर, जो फिलहाल रूपनगर (रोपड़) रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात हैं, को सीबीआई ने उनके चंडीगढ़ स्थित दफ्तर से गिरफ्तार किया। अकाश बत्ता ने लिखित में दी थी शिकायत सीबीआई ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता अकाश बत्ता की लिखित शिकायत के आधार पर की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि डीआईजी भुल्लर ने एक बिचौलिए के जरिए आठ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी ताकि 2023 में सरहिंद थाने में बत्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर को “सुलझाया” जा सके और उनके स्क्रैप कारोबार पर कोई पुलिस कार्रवाई न हो। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने भुल्लर के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना-चांदी के आभूषण और कई कीमती संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। हाईकोर्ट ने कहा अगर शिकायतकर्ता पर खतरे की आशंका सही पाई जाती है, तो उसे और उसके परिवार को तुरंत सुरक्षा दी जाए।

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले में शिकायतकर्ता की जान का खतरा है। हाईकोर्ट ....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDTV वर्ल्ड ग्लोबल समिट को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों के बाद चुप ...
17/10/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDTV वर्ल्ड ग्लोबल समिट को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं रहता। अब भारत सर्जिकल-एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके दुश्मन को जवाब देता है। पीएम ने कहा- भारत रुकने के मूड में नहीं है। हम न रुकेंगे, न थमेंगे, 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ेंगे। आज 11 साल पहले के भारत की चर्चा जरूरी है। तब इस तरह की समिट में 3 मुद्दों पर चर्चा होती थी। पहला- ग्लोबल को भारत कैसे झेलेगा। फ्रेजाइल-5 से भारत कैसे बाहर आएगा। भारत में बड़े-बड़े घोटाले कब बंद होंगे। पीएम मोदी के भाषण से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDTV वर्ल्ड ग्लोबल समिट को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों के बाद .....

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लेह में 24 सितंबर के हुई हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज जस...
17/10/2025

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लेह में 24 सितंबर के हुई हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस बीएस चौहान को निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।​ जांच समिति पुलिस कार्रवाई और चार लोगों की मौत के कारणों का पता लगाएगी।​ दरअसल, 24 सितंबर को लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।​ इस दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें चार लोग मारे गए और 90 घायल हुए। दो दिन बाद 26 सितंबर को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था और जोधपुर जेल भेज दिया गया था।​ वांगचुक की रिहाई के लिए उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने 2 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेह प्रशासन को सहयोग के निर्देश जस्टिस चौहान के साथ इस जांच समिति में मोहन सिंह परिहार (रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज) और तुषार आनंद (IAS) शामिल हैं। ​ लद्दाख के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को जांच में पूरी तरह सहयोग देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने कहा कि वह हमेशा बातचीत के लिए तैयार है और लेह एपेक्स बॉडी तथा कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ उच्च स्तरीय समिति के जरिए चर्चा जारी रखेगी। 18 अक्टूबर को बुलाया गया है विरोध मार्च ​ यह जांच 18 अक्टूबर को लेह में होने वाले विरोध मार्च से एक दिन पहले आई है।​ प्रदर्शनकारी सोनम वांगचुक समेत सभी गिरफ्तारियों की मांग कर रहे हैं। 6 अक्टूबर को निर्धारित स्वायत्तता पर चर्चा रद्द हो गई थी। इंटरनेट बहाल हो गया है, लेकिन क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाई है। अब जानिए हिंसा कैसे भड़की...2 पॉइंट में ---------------- लेह हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें......

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को लेह में 24 सितंबर के हुई हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट ज...

हज़ारीबाग (चौपारण) — भारत आज़ादी के 78 साल पूरे कर चुका है। देश अंतरिक्ष तक पहुँच गया, डिजिटल इंडिया की मिसालें दी जा रह...
17/10/2025

हज़ारीबाग (चौपारण) — भारत आज़ादी के 78 साल पूरे कर चुका है। देश अंतरिक्ष तक पहुँच गया, डिजिटल इंडिया की मिसालें दी जा रही हैं, लेकिन झारखंड के चौपारण प्रखंड के जमुनियतारी पंचायत के लोगों की ज़िंदगी आज भी अंधेरे में है।यहाँ न सड़क है, न पानी की सुविधा, न बिजली की स्थायी व्यवस्था। सवाल यह है — आख़िर इतने सालों तक जनप्रतिनिधि क्या करते रहे?...

हज़ारीबाग (चौपारण) — भारत आज़ादी के 78 साल पूरे कर चुका है। देश अंतरिक्ष तक पहुँच गया, डिजिटल इंडिया की मिसालें दी जा .....

रांची, झारखंड — झारखंड की धरती ने एक बार फिर खेल जगत में अपना नाम रोशन किया है। इस बार राज्य की तीन युवा महिला फुटबॉल खि...
17/10/2025

रांची, झारखंड — झारखंड की धरती ने एक बार फिर खेल जगत में अपना नाम रोशन किया है। इस बार राज्य की तीन युवा महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने भारत का गौरव बढ़ाया है। इन तीनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम में हुआ है, जो जल्द ही एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप क्वालीफायर में हिस्सा लेगी। 🔹 कौन हैं झारखंड की ये तीन खिलाड़ी?...

रांची, झारखंड — झारखंड की धरती ने एक बार फिर खेल जगत में अपना नाम रोशन किया है। इस बार राज्य की तीन युवा महिला फुटबॉल ...

हिमाचल प्रदेश में दिवाली से पहले माननीय (विधायकों) की सैलरी और भत्ते लगभग 30 प्रतिशत बढ़ गए हैं। राज्य सरकार ने इसी साल ब...
16/10/2025

हिमाचल प्रदेश में दिवाली से पहले माननीय (विधायकों) की सैलरी और भत्ते लगभग 30 प्रतिशत बढ़ गए हैं। राज्य सरकार ने इसी साल बजट सत्र में हिमाचल प्रदेश लेजिस्लेटिव असेंबली (अलाउंसेज एंड पेंशन ऑफ मेंबर) अमेंडमेंट बिल 2025 को चर्चा के बाद पारित किया था। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसे राजपत्र में नोटिफाई कर दिया गया है। इसके बाद, अब विधायकों को लगभग 2 लाख 97 हजार रुपए मासिक सैलरी-भत्ते मिलेंगे। अब तक इन्हें लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए मासिक सैलरी-भत्ते मिलते रहे हैं। विधायकों की बेसिक सेलरी 55 हजार रुपए से बढ़कर 85 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। CM को 3.40 लाख सैलरी-भत्ते मिलेंगे हिमाचल में मुख्यमंत्री को अभी लगभग 2 लाख 65 हजार रुपए मासिक वेतन-भत्ते मिलते है। अब यह बढ़कर लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्रियों को अभी 2.55 लाख रुपए मिलते है। इनकी सैलरी-भत्ते बढ़कर लगभग 3.30 लाख रुपए हो जाएंगे। हर पांच साल में बढ़ेगी माननीय की सैलरी राज्य सरकार ने इसी बजट सत्र में हिमाचल प्रदेश लेजिस्लेटिव असेंबली (अलाउंसेज एंड पेंशन ऑफ मेंबर) अमेंडमेंट करके विधायकों की सैलरी हर 5 साल बाद बढ़ाने का प्रावधान किया है। लिहाजा अब विधायकों की सैलरी-पेंशन प्राइस इंडेक्स के हिसाब से बढ़ेगी। इसके बाद, विधायकों की सैलरी-भत्ते एक अक्टूबर 2030 में दोबारा बढ़ेगी। यानी अब माननीय को दोबारा सैलरी-भत्ते बढ़ाने के लिए विधानसभा में संशोधन विधेयक की जरूरत नहीं रहेगी। 2016 में आखिरी बार वेतन बढ़ोतरी हिमाचल में विधायकों की सैलरी-भत्ते मई 2016 में आखिरी बार बढ़े थे। लगभग 9 साल बीतने के बाद दोबारा इनके वेतन-भत्ते में वृद्धि हुई थी। हालांकि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी संशोधन विधेयक लाया गया था। मगर तब ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कोरोना में बिगड़े आर्थिक हालात का तर्क देते हुए इसका विरोध किया था। 2010 में 15 हजार थी बेसिक सैलरी साल 2010 में विधायक की बेसिक सैलरी लगभग 15 हजार रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए किया गया। मई 2016 में बेसिक सैलरी 30 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए की गई। अब इसे 85 हजार रुपए कर दिया गया है। 35 हजार के भत्ते समाप्त राज्य सरकार ने संशोधन विधेयक लाकर विधायकों को मिलने वाले लगभग 35 हजार रुपए के भत्तों को समाप्त भी किया है। इनमें 5 हजार रुपए का प्रतिपूरक भत्ता, 15 हजार रुपए का टेलीफोन भत्ता और 15 हजार रुपए का कंप्यूटर आपरेटर भत्ता शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में दिवाली से पहले माननीय (विधायकों) की सैलरी और भत्ते लगभग 30 प्रतिशत बढ़ गए हैं। राज्य सरकार ने इसी सा....

फिल्म “भागवत” की शुरुआत देखकर लगता है कि कहानी “लव जिहाद” और “धर्म परिवर्तन” जैसे विवादित मुद्दों पर आधारित होगी।लेकिन ज...
16/10/2025

फिल्म “भागवत” की शुरुआत देखकर लगता है कि कहानी “लव जिहाद” और “धर्म परिवर्तन” जैसे विवादित मुद्दों पर आधारित होगी।लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह स्पष्ट होता है कि यह फिल्म धर्म या राजनीति नहीं, बल्कि इंसानी जुनून और मानसिक विकृति की परतें खोलती है। निर्देशक अक्षय शेरे ने इस विषय को सामाजिक माहौल के साथ जोड़ने की कोशिश की है — कुछ वैसी ही, जैसी ओटीटी पर आई “दहाड़” ने की थी। हालाँकि “भागवत” उतनी धार और सिनेमाई गहराई हासिल नहीं कर पाती। फिल्म की कहानी कैसी है?...

फिल्म “भागवत” की शुरुआत देखकर लगता है कि कहानी “लव जिहाद” और “धर्म परिवर्तन” जैसे विवादित मुद्दों पर आधारित होगी.....

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी सामने आ गई है। इसमें DIG भुल्लर ने सेवा पानी के नाम पर रिश्वत ...
16/10/2025

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी सामने आ गई है। इसमें DIG भुल्लर ने सेवा पानी के नाम पर रिश्वत मांगी। DIG ने अपने बिचौलिए को वॉट्सऐप कॉल कर कहा 8 फड़ने ने 8, जिन्ने दिंदा नाल–नाल फड़ी चल। CBI के मुताबिक जिस नंबर से बात हुई, वह DIG भुल्लर का था। इसके बाद ही CBI ने केस दर्ज कर पहले बिचौलिए और फिर DIG हरचरण भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया। डीआईजी की चंडीगढ़ कोठी की जांच के बाद CBI ने 3 बैग और 1 अटैची में भरा 5 करोड़ रुपए कैश पकड़ा है। इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां और भारी मात्रा में गहने बरामद किए हैं। DIG के खिलाफ दर्ज पूरी FIR में क्या… स्क्रैप कारोबारी की शिकायत में क्या…....

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी सामने आ गई है। इसमें DIG भुल्लर ने सेवा पानी के नाम पर रिश्वत मां....

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं टीम UAE बन गई है। टीम ने गुरुवार को ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर में जापान को 8 विकेट से ...
16/10/2025

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं टीम UAE बन गई है। टीम ने गुरुवार को ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर में जापान को 8 विकेट से हरा दिया। ओमान के अल अमीरात स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी जापान की टीम 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। UAE ने 12.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। विकेटकीपर वतारु मियाऊची ने 45 रन बनाए...

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं टीम UAE बन गई है। टीम ने गुरुवार को ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर में जापान को 8 विकेट से हरा दि...

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी...
16/10/2025

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। वह मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है। उनके पिता मेजर मेहल सिंह भुल्लर भी पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी रहे हैं। वो 2002-03 में DGP (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) के पद पर थे। वे पहले आर्मी में मेजर थे और चीन के साथ 1965 की जंग और मिजोरम ऑपरेशन में भी हिस्सा ले चुके थे। जबकि उसके भाई कांग्रेस के पूर्व MLA हैं। पंजाब-हरियाणा जल विवाद में कार्रवाई का नेतृत्व किया...

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। ....

ग्वालियर, मध्य प्रदेश — शहर के एक मंदिर परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर रविवार को तनाव की स्...
16/10/2025

ग्वालियर, मध्य प्रदेश — शहर के एक मंदिर परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर रविवार को तनाव की स्थिति बन गई। माहौल इतना गर्म हो गया कि मौके पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। भीड़ को शांत कराने के लिए पहुंचीं डीएसपी हिना खान ने जो कदम उठाया, उसने सबको चौंका दिया। उन्होंने खुद “जय श्री राम”...

ग्वालियर, मध्य प्रदेश — शहर के एक मंदिर परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर रविवार को तनाव क...

Address

Jamshedpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saaiqa Tech posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saaiqa Tech:

Share