Jharkhand Samvad

  • Home
  • Jharkhand Samvad

Jharkhand Samvad A UNIT OF BHARAT SAMVAD MEDIA

न्यूज़ चैनल RNI हिंदी अखबार से जुड़ा हुआ है।

06/08/2025

साकची अग्रसेन भवन बना युद्ध क्षेत्र, यह आए दिन अड्डेबाजी होती है : जमशेदपुर।

06/08/2025
06/08/2025
06/08/2025
*एनएसयू विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन*नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग द्वारा  व...
06/08/2025

*एनएसयू विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन*
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉ. एम.डी. वसीम उद्दीन (बाल रोग विशेषज्ञ) और डॉ. मोनाली बनर्जी उपस्थित रहे। सेमिनार का मुख्य विषय "स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणाली बनाएं" के अंतर्गत सेमिनार में आए अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किये।

*शिशुओं के लिए मां का दूध ही सर्वश्रेष्ठ आहार है- डॉ. वसीम*

सेमिनार में अपने संबोधन में डॉ. वसीम ने नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और स्तनपान संबंधित विभिन्न चिकित्सीय पहलूओं से सभा को अवगत करवाया और यह बताया है कि *बच्चों के लिए मां के दूध से सर्वश्रेष्ठ पोषण आहार दूसरा कोई हो नहीं सकता। इसलिए अपने बच्चों के लिए बाजार में उपलब्ध डिब्बे वाले दूध उत्पादों पर निर्भर ना रहें और स्तनपान को प्राथमिकता दें।*
सेमिनार में गेस्ट प्रेजेंटेशन के साथ ही पोस्टर प्रस्तुति और रंगोली प्रतियोगिता के लिए विजेताओं की घोषणा अतिथियों द्वारा की गई, जो सेमिनार से पहले हुई थी जिसमें छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया था।
सेमिनार में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, अकादमिक प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, अनुशासन प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, नर्सिंग विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के विद्यार्थी और संकाय सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

23/07/2025

माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों का आईजी महोदय ने किया समीक्षा।

माननीय राष्ट्रपति के आईआईटी आईएसएम में निर्धारित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री क्रांति कुमार गड़िदेशी महोदय ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।

समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में आईजी महोदय ने समीक्षा बैठक के दौरान कार्यक्रम के जुड़े सुरक्षा बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। महोदय ने कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, वाहन, ट्राफिक मुवमेंट, रूट लाइन, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, मीडिया सेंटर, स्टेज, प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नियुक्त करने का निर्देश दिया।

माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वाले माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय केंद्रीय मंत्री समेत अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन व आवासन सहित अन्य सुविधाएं व सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रूट लाइन में आने वाले गोल चक्कर, कट, गति अवरोधक इत्यादि का बारिकी से निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री क्रांति कुमार गड़िदेशी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार मौजूद थे।

23/07/2025

वर्दी में शराब के नशे में सड़क पर मचाया उत्पात झारखंड । #वरीय_पुलिस_अधीक्षक #पटना_पुलिस #आज #न्यूज18 #वरीय_पुलिस_अधीक्षक #पटना_पुलिस

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share