Jamshedpur Updates

Jamshedpur Updates जमशेदपुर कि ताज़ा खबरों के लिए फ़ॉलो करें…

03/09/2025

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाली जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान अगर यह काम किया तो होगी कानूनी कार्रवाई लगेंगे यह धाराएं। सुनिए तंजीम अहले सुन्नत और जमात के लीगल एडवाइजर एडवोकेट उमैद इम्तियाज साहब को।

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बुधवार दोपहर एक महिला मरीज को लेकर पहुंचे परिजन ने हंगामा कर दिया।जानकारी...
03/09/2025

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बुधवार दोपहर एक महिला मरीज को लेकर पहुंचे परिजन ने हंगामा कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मरीज के परिजन महिला को गंभीर हालत बताते हुए इमरजेंसी में भर्ती करना चाह रहे थे। लेकिन वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर नहीं होने की बात कहते हुए उसे ओपीडी में दिखाने की सलाह दी।

इस पर मरीज के परिजन बिफर पड़े और कहा कि महिला तीन दिनों से बेहोश हो रही है, इसलिए वे उसे इमरजेंसी में इलाज के लिए लाए हैं।

हंगामे की सूचना पर अस्पताल के अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। हालांकि बातचीत बहस में बदल गई और अंततः परिजन निराश होकर मरीज को लेकर दूसरी जगह इलाज कराने के लिए लौट गए।

👉 अस्पताल प्रबंधन और मरीजों के परिजनों के बीच इस तरह के विवाद अक्सर देखने को मिलते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

03/09/2025

जमशेदपुर में बं*दूक के नोक पर दिनदहाड़े लूट।

सोनारी (जमशेदपुर), 03 सितंबर 2025: सोनारी थाना क्षेत्र में स्थित वर्धमान ज्वैलर्स में बुधवार को दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज ल...
03/09/2025

सोनारी (जमशेदपुर), 03 सितंबर 2025: सोनारी थाना क्षेत्र में स्थित वर्धमान ज्वैलर्स में बुधवार को दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे 5 से 7 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ग्राहक बनकर वर्धमान ज्वैलर्स में दाखिल हुए। दुकान में मौजूद कर्मचारियों और मालिक को हथियारों के बल पर काबू में करते हुए बदमाशों ने लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने दुकान मालिक पर पिस्टल की बट से हमला भी किया, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। लूटपाट के बाद बदमाश आराम से मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत जमा किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अपराधियों ने बड़ी सावधानी से इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लूटी गई संपत्ति की कुल कीमत कितनी है

02/09/2025

ज़श्न ए ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर शहर को सजाने का काम तेज मानगो पुल पर पहुंचे तंजीम अहले सुन्नत व जमाअत के लोग।

जमशेदपुर : जुगसलाई पटना कॉलोनी की रहने वाली 20 वर्षीय तसनीम कौसर पिछले तीन दिनों से लापता है। जानकारी के अनुसार, वह 01 स...
02/09/2025

जमशेदपुर : जुगसलाई पटना कॉलोनी की रहने वाली 20 वर्षीय तसनीम कौसर पिछले तीन दिनों से लापता है। जानकारी के अनुसार, वह 01 सितंबर की सुबह अपने घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन कॉलेज उस दिन नहीं पहुँची। इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

परिजनों में चिंता और बेचैनी

परिजनों ने बताया कि तसनीम हमेशा नियमित रूप से कॉलेज जाती थी, लेकिन उस दिन से अब तक उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। अचानक गुमशुदगी से परिवार और मोहल्ले के लोग बेहद परेशान हैं।

पुलिस से लगाई गुहार

तसनीम के परिवार वालों ने उसकी खोजबीन के लिए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश जारी है।

आम जनता से अपील

यदि किसी को तसनीम कौसर के बारे में कोई जानकारी मिले तो परिवार ने तत्काल संपर्क करने की अपील की है। संपर्क नंबर – 7004957950।

जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड (जेसू भवन से चेपा पुल तक) की जर्जर हालत को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से हो रही ...
02/09/2025

जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड (जेसू भवन से चेपा पुल तक) की जर्जर हालत को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से हो रही परेशानी पर अब जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को समाजसेवी एवं स्वतंत्र पत्रकार तनवीर अहसन ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और विस्तृत ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया।

क्षेत्रवासियों की परेशानी रखी गई सामने

मुलाकात के दौरान तनवीर अहसन ने बताया कि ओल्ड पुरुलिया रोड पर जगह-जगह गड्ढे और उखड़े हुए डामर के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की दुर्दशा के चलते बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को रोज़ाना जोखिम उठाना पड़ रहा है। वहीं बरसात के दिनों में स्थिति और अधिक विकट हो गई है, जिससे आमजन का आवागमन बाधित हो रहा है।

विधायक सरयू राय ने दिया आश्वासन

इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि “इस वर्ष अधिक बारिश होने की वजह से बरसात के दौरान सड़क मरम्मतीकरण अथवा निर्माण कार्य संभव नहीं हो पाया। लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम समाप्त होगा, क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों के मरम्मतीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।”

नगर निगम को भेजा गया ज्ञापन

विधायक ने तनवीर अहसन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को मानगो नगर निगम को अग्रेषित कर दिया है, ताकि विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बरसात खत्म होते ही सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी और क्षेत्रवासियों को राहत दी जाएगी।

चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार पेडलर जम्बो महतो को गिरफ्तार ...
02/09/2025

चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार पेडलर जम्बो महतो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी तमोलिया निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि इलाके में लगातार ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना मिल रही थी। इसी सिलसिले में हाल ही में रामू चौक से मोहम्मद सरफराज शेख को 21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसी मामले में मुख्य आरोपी जम्बो महतो फरार चल रहा था।

सोमवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया और मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
ओपी प्रभारी ने साफ कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि इलाके को नशे के कारोबार से मुक्त कराया जा सके।

Call now,9304616847
02/09/2025

Call now,
9304616847

02/09/2025

मानगो में रिमझिम बॉयस क्लब द्वारा 4 दिवसीय कैरम टूर्नामेंट का समापन।

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamshedpur Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share