Jamshedpur Updates

Jamshedpur Updates जमशेदपुर कि ताज़ा खबरों के लिए फ़ॉलो करें…

चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के पथरदीह बिस्वास भटा के सामने सुवर्णरेखा नदी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। अर्ध देने ...
28/10/2025

चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के पथरदीह बिस्वास भटा के सामने सुवर्णरेखा नदी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। अर्ध देने के लिए नदी किनारे पहुंचे एक बच्चे के डूबने पर उसे बचाने के लिए दो युवक पानी में कूद गए, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों ही गहराई में समा गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवैध बालू उठाव के कारण नदी में गहरे गड्ढे बन गए हैं। इसी वजह से तीनों गहराई में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए।
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। देर शाम तक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दोनों वयस्कों की तलाश देर रात तक जारी रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और अवैध बालू उत्खनन पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर 10 अक्टूबर को हुई फायरिंग के मामले में...
28/10/2025

जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह के घर 10 अक्टूबर को हुई फायरिंग के मामले में सोमवार मध्यरात्रि पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक अपराधी रवि महानंद उर्फ गोपाल के पैर में गोली लगी, जबकि दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने घायल अपराधी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। अपराधियों ने पुलिस पर तीन राउंड गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। मौके से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
मुख्यालय डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रिंस खान गिरोह से जुड़े अपराधियों के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एक क्वार्टर में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी।
बता दें कि रांची के बुंडू में 23 अक्टूबर को हथियार सप्लाई करने वाला जमशेदपुर निवासी अपराधी दशरथ शुक्ला गिरफ्तार हुआ था। पूछताछ में उसने हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। जांच में खुलासा हुआ कि दशरथ ने दुबई में बैठे कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के निर्देश पर जमशेदपुर के युवकों को साथ मिलाकर फायरिंग की साजिश रची थी। दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग व्हाट्सएप के जरिए की गई थी।
इसी बीच कारोबारी के पुत्र हरीश सिंह को धमकी देने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसमें धमकी देने वाला व्यक्ति कहता है – “कान खोलकर सुन लो, जल्द से जल्द मामले को शॉर्ट आउट कर लो। भाई-जीजा जो मिलेगा, उसे मार देंगे।” पुलिस जांच में पाया गया कि यह ऑडियो करीब डेढ़ माह पुराना है।
जांच में टेल्को निवासी आकाश सिंह, गोलमुरी के राजेश और साकची के काशीडीह निवासी कोंदू की संलिप्तता भी सामने आई है। बुंडू थाना में दर्ज केस में प्रिंस खान, सुजीत सिन्हा, रिया सिन्हा, दशरथ शुक्ला, आकाश सिंह, राजेश और कोंदू समेत 11 लोगों के खिलाफ अवैध हथियार, धमकी और फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरोह की तलाश जारी है और जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

जमशेदपुर। शहर में ठगी के एक चौंकाने वाले मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह धोबी ...
26/10/2025

जमशेदपुर। शहर में ठगी के एक चौंकाने वाले मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह धोबी घाट की रहने वाली अनिता देवी और उनकी भतीजी प्रीति शनिवार को जब छठ महापर्व की खरीददारी के लिए साकची बाजार पहुंचीं, तो उन्हें यह अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही मिनटों में उनकी सारी खुशियां लुट जाएंगी। साधु के वेश में आए दो ठगों ने धार्मिक आस्था का फायदा उठाते हुए करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण ठग लिए।

हरिद्वार से आया हूं, महिलाओं के लिए नई दवा मिली है

घटना शाम लगभग 4:30 बजे साकची के आहार होटल के पास की है। अनिता देवी और प्रीति बाजार में पूजन सामग्री खरीद रही थीं, तभी एक व्यक्ति संत के भेष में उनके पास आया। माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला, हाथ में कमंडल और मुंह पर भक्ति भरा भाव देखकर कोई भी उसे साधु ही समझता।
साधु ने कहा— “मैं हरिद्वार से आया हूं, यहां पास में नया मेडिकल स्टोर खुला है, जहां महिलाओं के लिए खास दवा मिलती है।” महिलाएं उसकी बातों में आ गईं। कुछ देर बातचीत के बाद उसने पानी मांगा, और दोनों महिलाएं उससे सहज हो गईं।

“तुम्हारे बेटे पर संकट है, लेकिन भगवान का आशीर्वाद मिलेगा”

कुछ ही देर में साधु ने कहा, “बेटी, तुम्हारे बेटे पर संकट है, लेकिन चिंता मत करो, मैं मंत्र फूंक दूंगा, सब ठीक हो जाएगा।”
इतने में एक और व्यक्ति आया जो साधु को जानता हुआ प्रतीत हुआ। साधु ने उसे भी आशीर्वाद देने के बहाने कहा कि वह मुठ्ठी में पैसा रखे, आंख बंद करे और 18 कदम चले। वह व्यक्ति लौटकर बोला कि उसे “हनुमानजी और लक्ष्मीजी के दर्शन” हुए।
यह सुनकर अनिता देवी और प्रीति का विश्वास और गहरा हो गया।

सोना-चांदी रखवाकर साधु बना फरार

साधु ने कहा कि “अब तुम्हें भी दर्शन मिल सकते हैं, बस अपने हाथ में धातु रखनी होगी।” जब अनिता ने पूछा, “धातु क्या?”, तो साधु ने सहजता से उत्तर दिया— “सोना-चांदी, वही जो तुम पहन रखी हो।”
श्रद्धा में अंधी होकर अनिता देवी ने अपनी सोने की बाला, चेन और कानबाली उतार दीं, जबकि प्रीति ने अपनी चांदी की चेन उतारकर साधु की मुठ्ठी में रख दी।
साधु ने मंत्र फूंका और कहा— “अब आंख बंद करके 18 कदम चलो, पीछे मत देखना, ईश्वर के दर्शन होंगे।”
दोनों महिलाएं श्रद्धा में आंखें मूंदे चलीं, लेकिन जब उन्होंने आंखें खोलीं, तो साधु और उसका साथी दोनों गायब थे।

थाना पहुंचकर फूट-फूटकर रोईं पीड़िताएं

घटना के बाद दोनों महिलाएं रोती-बिलखती साकची थाना पहुंचीं और पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि ठगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी या साधु-संत के झांसे में न आएं, खासकर जब बात धार्मिक चमत्कार या धन-संपत्ति से जुड़ी हो।

25/10/2025

26 अक्टूबर को जमशेदपुर में होने जा रहा उर्स ए मोबीन ओ मिल्लत जवाहर नगर रोड नंबर 13 मे होगा आयोजन।

जमशेदपुर। टाटा स्टील की ओर से इस वर्ष का जमशेदपुर हाफ मैराथन 30 नवंबर को आयोजित किया जायेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार ...
23/10/2025

जमशेदपुर। टाटा स्टील की ओर से इस वर्ष का जमशेदपुर हाफ मैराथन 30 नवंबर को आयोजित किया जायेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डी.बी. सुंदर रामम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की। उन्होंने बताया कि यह जमशेदपुर रन का दसवां संस्करण होगा। पिछले दो वर्षों से टाटा स्टील हाफ मैराथन (21.0975 किलोमीटर) का सफल आयोजन कर रहा है।

इस बार करीब 5500 धावकों के हिस्सा लेने की संभावना है। हाफ मैराथन में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरुष एथलीट हिस्सा लेंगे। इसके लिए 1400 रुपये की इंट्री फीस निर्धारित की गई है।

इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के धावकों के लिए 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन होगा, जिसमें भाग लेने के लिए 1000 रुपये की फीस रखी गई है। वहीं, 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 5 किलोमीटर वर्ग की दौड़ में हिस्सा लेने हेतु 600 रुपये की फीस तय की गई है। छोटे धावकों के लिए 6 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 2 किलोमीटर दौड़ आयोजित होगी, जिसमें 300 रुपये की इंट्री फीस रखी गई है।

पूरी प्रतियोगिता के दौरान कुल 9.18 लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर रहेगी।
हाफ मैराथन के विजेता (महिला और पुरुष वर्ग) को एक लाख रुपये, उपविजेता को 75 हजार रुपये, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 51 हजार रुपये, चौथे को 31 हजार रुपये, और पांचवें स्थान पर रहने वाले को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी टाटा स्टील की आधिकारिक वेबसाइट www.tatasteelruns.com
पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा जल्द ही जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रेस वार्ता के दौरान टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जमशेदपुर के न्यू बारिडीह में देर रात एक भयावह हादसे ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया। सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र की इ...
22/10/2025

जमशेदपुर के न्यू बारिडीह में देर रात एक भयावह हादसे ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया। सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र की इंद्रावती रोड पर घर के बाहर खड़ी एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पटाखे की चिंगारी से भड़की आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बच्चे दीपावली के पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा कार के नीचे जा गिरा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पटाखे की चिंगारी कार की पेट्रोल टंकी तक पहुंच गई और इसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही कार आग के गोले में बदल गई।

स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास

आग लगते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। लोगों की लगातार कोशिशों के बावजूद भारी नुकसान से बचा नहीं जा सका।

दमकल विभाग ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के घरों में आग फैलने से रोकने के लिए स्थिति को नियंत्रित किया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही सिद्धगोड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण पटाखे की चिंगारी माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

21/10/2025

पिता का दूसरा रिश्ता बना विवाद की वजह, भुजाली से दो बेटों पर किया जा*नलेवा वार।

हिंदी फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और अपनी कॉमेडी से सभी के चेहरों पर मुस्क...
20/10/2025

हिंदी फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और अपनी कॉमेडी से सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले श्री गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। लंबी बीमारी से जूझने के बाद आज शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। असरानी जी के निधन की खबर से पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया है।

असरानी ने करीब पांच दशकों तक हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दिया और इस दौरान उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उनकी कॉमेडी टाइमिंग, शानदार अभिनय और अलग अंदाज़ ने उन्हें दर्शकों के दिल में खास जगह दिलाई।

1970 के दशक में असरानी को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया — ‘मेरे अपने’, ‘कोशिश’, ‘बावर्ची’, ‘परिचय’, ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘छोटी सी बात’ और ‘रफू चक्कर’ जैसी फिल्मों में उनके यादगार किरदार आज भी लोगों के ज़हन में ताज़ा हैं।

लेकिन उनकी पहचान का सबसे अहम किरदार रहा ‘शोले’ फिल्म का जेलर, जिसने उन्हें अमर बना दिया। उनकी अनोखी डायलॉग डिलीवरी और हास्य शैली ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया था।

असरानी ने सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि कई फिल्मों में लीड रोल भी निभाए। उन्होंने ‘चला मुरारी हीरो बनने’ जैसी फिल्म में अभिनय, निर्देशन और लेखन – तीनों का जिम्मा संभाला। इसके अलावा उन्होंने ‘सलाम मेमसाब’ जैसी फिल्म का निर्देशन भी किया था। गुजराती सिनेमा में भी असरानी ने अपनी अदाकारी से खास पहचान बनाई थी।

हिंदी सिनेमा के इस दिग्गज के जाने से मनोरंजन जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया है, जिसे भर पाना मुश्किल होगा। असरानी जी की हंसी और उनका अंदाज़ हमेशा याद किया जाएगा।

जमशेदपुर। दीपावली और छठ पर्व को लेकर जुगसलाई पार्क में बिना अनुमति के पटाखा बिक्री का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर...
20/10/2025

जमशेदपुर। दीपावली और छठ पर्व को लेकर जुगसलाई पार्क में बिना अनुमति के पटाखा बिक्री का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर शनिवार रात करीब 9 बजे जुगसलाई थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और सभी दुकानदारों को पार्क से बाहर निकाला। पुलिस ने पटाखा लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्क के अंदर चल रही दुकानों को बंद करवा दिया।

इस दौरान वहां पटाखा खरीदने पहुंचे लोगों ने विरोध और हंगामा किया। लोगों का कहना था कि जब दुकानों को बंद कराना ही था, तो पहले इन्हें लगवाने की अनुमति क्यों दी गई।

सूत्रों के अनुसार, कुछ पटाखा कारोबारी, बिचौलिये और पार्क ठेकेदार कैलाश स्टील की मिलीभगत से पार्क में बिना अनुमति दुकानें खोली गई थीं। इस कारण पार्क के समीप अंडरब्रिज और मुख्य सड़क पर दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए ठेकेदार कैलाश स्टील को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह पार्क संचालन और देखभाल के एग्रीमेंट का उल्लंघन है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसा दोबारा हुआ, तो पार्क संचालन का ठेका रद्द करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने दीपावली के लिए जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल मैदान में पटाखा बिक्री हेतु पटाखा कारोबारी गुलाटी समेत 48 दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस दिया था, लेकिन वहां एक भी दुकान नहीं खुली।

इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि “जुगसलाई में आरपी पटेल स्कूल मैदान की बजाय यदि जुगसलाई पार्क में अस्थायी पटाखा बिक्री की जा रही है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के कुख्यात और वांटेड अपराधी रिंकू सेठ उर्फ सौरव शर्मा को पुलिस ने...
19/10/2025

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के कुख्यात और वांटेड अपराधी रिंकू सेठ उर्फ सौरव शर्मा को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी आखिरकार अब पुलिस की गिरफ्त में है।

कई गंभीर मामलों में था आरोपी:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिंकू सेठ मूल रूप से जयपुर के शाहपुर का निवासी है, लेकिन वह कई वर्षों से जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के ओलिडीह में रह रहा था। उस पर हत्या, फायरिंग, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में टकलू लोहार की हत्या और मानगो में राजा सिंह की हत्या के मामलों में मुख्य आरोपी है। इसके अलावा, उस पर कई बार फायरिंग और अवैध हथियार रखने के मामले भी दर्ज हैं।

अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़ा था रिंकू सेठ:
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रिंकू सेठ ने अपने अपराधी जीवन की शुरुआत चैन छिनतई जैसी घटनाओं से की थी। धीरे-धीरे उसने कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह के गिरोह का हिस्सा बनकर शहर में आतंक फैलाया।
वर्ष 2023 के जुलाई माह में दुमका में अमरनाथ सिंह की हत्या के बाद से वह पूरी तरह भूमिगत हो गया था। फरारी के दौरान उस पर विरोधी गुटों ने जानलेवा हमला भी किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था।

फरारी के दौरान चलाता था पार्किंग व्यवसाय:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरारी के बाद रिंकू सेठ राजस्थान के खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास पार्किंग का व्यवसाय चला रहा था। वहीं से वह अपने पुराने अपराधी नेटवर्क से संपर्क में था। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह जमशेदपुर लौटने की योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी थी।

कुर्की कार्रवाई के बाद मिली सफलता:
लंबे समय तक फरार रहने के कारण पुलिस ने उसके ओलिडीह स्थित आवास की कुर्की की थी। आखिरकार गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे जयपुर के शाहपुर से गिरफ्तार कर लिया।
अब पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर ला रही है, जहां उससे अन्य मामलों में पूछताछ की जाएगी।

पुलिस का दावा — अपराध पर लगेगा अंकुश:
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिंकू सेठ की गिरफ्तारी से शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। फिलहाल पुलिस उसकी टीम और सहयोगियों की पहचान में जुटी है।
अधिकारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में जमशेदपुर में अपराधियों पर शिकंजा और कसा जाएगा।

पोटका (जमशेदपुर)। कोवाली थाना क्षेत्र के ओड़िशा रोड स्थित नागा पुलिया के समीप ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना ...
19/10/2025

पोटका (जमशेदपुर)। कोवाली थाना क्षेत्र के ओड़िशा रोड स्थित नागा पुलिया के समीप ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दोपहर 12 बजे प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने ओड़िशा रोड स्थित नागा पुलिया के पास छापामारी की। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहसिन नदीम बताया, जो हल्दी पोखर पश्चिम का रहने वाला है।

तलाशी के दौरान उसके जींस की जेब से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। पूछताछ में मोहसिन नदीम ने बताया कि वह जमशेदपुर से ब्राउन शुगर लाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करता है और इस अवैध कारोबार से मोटी रकम कमाता है। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसके साथ 7-8 अन्य साथी भी इस नेटवर्क में शामिल हैं।

पुलिस ने मोहसिन नदीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

बरामद ब्राउन शुगर का वजन 5.7 ग्राम बताया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपये है।

छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक सिदो मुर्मू एवं थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

जमशेदपुर। कदमा थाना अंतर्गत रामजनमनगर में 9 अक्टूबर की शाम को हुई 20 लाख रुपये की बड़ी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है...
18/10/2025

जमशेदपुर। कदमा थाना अंतर्गत रामजनमनगर में 9 अक्टूबर की शाम को हुई 20 लाख रुपये की बड़ी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन में लोडेड दो जिंदा कारतूस, एक सोने का ब्रेसलेट, एक टाइटन घड़ी, एक स्कूटी और एक ऑटो बरामद किया गया है।

इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसपी शिवाशिष ने दी। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे सात से आठ की संख्या में बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाया और कीमती गहनों व सामान की लूट कर फरार हो गए। लूट की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई थी।

घटना के बाद गृहस्वामी ने 11 अक्टूबर को कदमा थाना में मामला दर्ज कराया। शिकायत के बाद एसएसपी के निर्देश पर एसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम ने पेशेवर तरीके से जांच करते हुए महज कुछ ही दिनों में घटना का पर्दाफाश कर दिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुगसलाई निवासी मो. सद्दाम, फहीम आलम, बिरसानगर निवासी कृष्णा लोहार उर्फ पाड़ी, कुनाल मुंडा और आदित्यपुर निवासी सयोगाज सिंह उर्फ जस्से पाजी के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है तथा लूट के बाकी सामान कहां छिपाए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि यह गैंग शहर में पिछले कुछ महीनों से सक्रिय था और कई बड़ी घटनाओं की योजना बना रहा था। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Address

Jamshedpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamshedpur Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share