20/04/2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यासागर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ।
नगर अध्यक्ष बलबीर यादव व नगर मंत्री निर्भय मंडल सहित सभी नव दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और जामतारा जिला माध्यमिक परीक्षा में जिला के टॉपर प्रिया कुमारी सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है।
नगर मंत्री निर्भय मंडल परिषद गीत गाकर और मनचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर संगठनातमक कार्यक्रमों को विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बलबीर यादव ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी अभाविप कार्यकर्ताओं महिला सुरक्षा से संबंधित अभियान चलाने की आवश्यकता है। जिससे लव जिहाद जैसी समस्या समाप्त हो ।
अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवम विभाग संगठन मंत्री श्री उपेंद्र कुमार जी ने कहा कि लोकतंत्र का मतदान का महापर्व प्रारंभ हो चुका है अपने अपने सहित मत सदुपयोग कर राष्ट्र पुनर्निर्माण में पुण्य का भागी बने। शैक्षणिक स्कूलों में समस्याओं के निवारण हेतु योजना बनाकर कार्य करना होगा ।
शिक्षा क्षेत्र में कुछ रचनात्मक कार्य कर सकते इसकी योजना बनानी चाहिए ।
शिक्षा क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार तथा अराजकता के खिलाफ योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर जिला संयोजक आकाश कुमार साव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी छात्रों के लिए ध्येय मंत्र - ज्ञान व शील और एकता और छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है यह विचार या मंत्र देकर छात्र शक्ति में राष्ट्रवाद एवं सामाजिक संवेदना के गुणों का विकास करना अपना लक्ष्य है । कोई भी पर्व एवम त्यौहार के समय स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए ।
एबीवीपी की पुरानी इकाई भंग कर नई इकाई की घोषणा की जाती है ।
नगर अध्यक्ष प्राध्यापक श्री बलबीर यादव
नगर उपाध्यक्ष श्री रमेश मंडल और श्री प्रशांत चक्रवर्ती,
नगर मंत्री निर्भय मंडल,
नगर सह मंत्री प्रिय कुमारी,
अनुराग,गोपीदास,अमित यादव,
नगर कला मंच नीरज मंडल,नगर एसएफडी प्रमुख दीपक तुरी,एसएफएस प्रमुख बिक्की दास, मीडिया संयोजक कुंदन मंडल, कार्यालय मंत्री प्रमोद कुमार,खेल प्रमुख उत्तम मिष्ट्री, शोशल मीडिया सोनू कुमार मंडल मीडिया संयोजक सत्यम मंडल,
नगर कार्यकारिणी सदस्य
राजीव सेन,आकाश,अभिजीत, करण मंडल, विशाल,विवेक मंडल,आशीष,विष्णु कुमार,,प्रवीण,सोनू कुमार,रितेश , करण कुमार, नितेश,अर्जुन,अंकित सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।