Udta Bihar-उड़ता बिहार

Udta Bihar-उड़ता बिहार social media मे चल रहे Viral वीडियो को सबसे पहले देखने के लिए हमे follow करे।

01/08/2023

जाती जनगणना मामले पर बिहार सरकार के हक में हाइकोर्ट का फैसला,जारी रहेगी जातीय गणना,सभी याचिका हुई खारिज,बिरोधी बोले सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

ये हैं ‘चंपारण मटन’ फिल्म के निर्माता रंजन उमाकृष्ण कुमार । इनकी फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 क...
31/07/2023

ये हैं ‘चंपारण मटन’ फिल्म के निर्माता रंजन उमाकृष्ण कुमार । इनकी फिल्म चंपारण मटन ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड में पहुंची है। इस अवॉर्ड की लिए दुनियाभर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों से 2440 से अधिक फिल्मों का नामांकन हुआ था। सेमीफाइनल राउंड तक 63 फिल्म पहुंचे है। चंपारण मटन भारत से एकलौती फिल्म है सेमीफाइनल राउंड तक पहुचनेवाली। रंजन उमाकृष्णा वैशाली हाजीपुर के मीनापुर मधुवन गांव के रहने वाले हैं।
फिल्म के मुख्य भूमिका में चंदन राय (महनार, वैशाली) और फलक खान (मुजफ्फरपुर), अर्हत (बेगूसराय), मीरा झा (दरभंगा), अमन झा (जंदाहा, वैशाली), रंजन उमाकृष्ण कुमार (मीनापुर, वैशाली) है। प्रोडक्शन डिजाइन का काम मीनाक्षी श्रीवास्तव (मुजफ्फरपुर) ने संभाला है।

30/07/2023

बिहार में बदला मौसम का मिज़ाज,किसानों के लिए राहत की खबर.. बिहार के किन किन जिले में अभी भी वारिश हो रही है कॉमेंट बॉक्स में बताएं 🙏

21/09/2022

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस, 42 दिन से भर्ती थे... Rip 🙏🏻

20/09/2022

खुशखबरी!

राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं पर्याप्त संख्या में कार्यबल बढ़ाने हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के विभिन्न विभागों में ड्रेसर, चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों के 7987 पदों का सृजन करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को आज कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।

आपका विश्वास
हमारा अथक प्रयास।

10/08/2022

उपमुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव ने युवाओं को नौकरी देने की बात दोहराई।
देखिए आगे क्या होता है। क्या लगता है?

10/08/2022

Breaking- नीतीश कुमार ने 8वी बार मुख्य्मंत्री की शपथ ली। तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने। नीतीश कुमार का पैर छू लिया आशीर्वाद।

नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा दिया. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार किया. नीतीश ने  NDA छोड़ने की घोषणा भी की...
09/08/2022

नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा दिया. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार किया. नीतीश ने NDA छोड़ने की घोषणा भी की. नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

हमारे बिहार में सरकार बदलती है, सीएम नही।नीतीश ही सबके हैं।
09/08/2022

हमारे बिहार में सरकार बदलती है, सीएम नही।
नीतीश ही सबके हैं।

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udta Bihar-उड़ता बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Udta Bihar-उड़ता बिहार:

Share