06/10/2024
िहार
#बात_चकाई_विधानसभा_की
* #गरीब_विवाहित_कन्या_के_बीच_किया_उपहार_समाग्री_वितरण*
* #चंदन_सिंह_फाउंडेशन_के_प्रमुख_ने_रोजगार_को_बताया_प्रमुख_मुद्दा*
सोनो प्रखंड अंतर्गत सर्वोदय आश्रम में 75 गरीब विवाहित कन्याओं के बीच सामग्री वितरण किया गया जिसमे दांपत्य जीवन में उपयोगी वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट दिया इससे पहले भी उन्होंने चकाई विधानसभा में लगभग 2700 विवाहित कन्याओं के बीच उपहार सामग्री का वितरण कर चुके हैं उन्होंने कहा सभी नेताओं की तरह मेरा सपना रोड और पुल बनाने तक सीमित नहीं है मैं चाहता हूं की यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार श्रृजन कर सकूं और ऐसा कोई कार्य करूं जिससे जन - जन को लाभ पहुंचे मैंने देखा है की हमारे यहां बहुत सारी चीजों को वैल्यू नही दी जाती है उसको विदेशों में अच्छे कीमत पर खरीदी जाती है आने वाले समय में मैं कोई ऐसा कार्य करुंगा जिससे सभी लोगों को यहीं पर रोजगार मिले, मैं स्वास्थ्य के लिए चकाई विधान सभा में बहुत जल्द अस्पताल का भी निर्माण कराने जा रहा हूं ताकि हमारे फाउंडेशन के सदस्यों का निःशुल्क ईलाज किया जा सके। हम चाहते हैं की शिक्षा में आधुनिकता पर जोर दे कर बेरोजगारी को दूर कर सकें और महिला के लिए सार्वजनिक स्थलों में शौचालय का निर्माण हो ताकि हमारी माताओं और बहनों को शौच करने की समस्या से निजात दिला सकूं। इस कार्यक्रम में चकाई और सोनो प्रखंड के तमाम गणमान्य प्रबुद्ध जन,समाज सेवी, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह जी के साथ एवं चंदन सिंह पूर्व तारापुर विधानसभा प्रतिनिधि साथ चकाई और सोनो से चलकर आए हुए सभी नेताओं, भाइयों, माताओं बहनों, हमारे फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं की आप सबों ने अपना कीमती समय और सुझाव फाउंडेशन के कार्य के लिए दिया।