Times Of Jamui Sach Tak

Times Of Jamui Sach Tak Times Of Jamui (जो आपको रखे सबसे आगे)

बिहार में रविवार को डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहतास और कटिहार में नहाने के दौरान डूबने से 6 औ...
06/10/2024

बिहार में रविवार को डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहतास और कटिहार में नहाने के दौरान डूबने से 6 और 4 बच्चों की मौत हो गई. पहली घटना रोहतास में हुई जब सोन नदी में 6 बच्चे नहाते समय डूब गए. वहीं रोहतास के सदमें से अभी बिहार उबरा भी नहीं था कि कटिहार से भी 4 बच्चों के डूबकर मरने की खबर सामने आ गई. बिहार इन दोनों जगहों पर बच्चों के डूबने से हुई मौत से सीएम नीतीश कुमार काफी मर्माहत हैं.

 िहार #बात_चकाई_विधानसभा_की* #गरीब_विवाहित_कन्या_के_बीच_किया_उपहार_समाग्री_वितरण** #चंदन_सिंह_फाउंडेशन_के_प्रमुख_ने_रोजग...
06/10/2024

िहार
#बात_चकाई_विधानसभा_की
* #गरीब_विवाहित_कन्या_के_बीच_किया_उपहार_समाग्री_वितरण*

* #चंदन_सिंह_फाउंडेशन_के_प्रमुख_ने_रोजगार_को_बताया_प्रमुख_मुद्दा*

सोनो प्रखंड अंतर्गत सर्वोदय आश्रम में 75 गरीब विवाहित कन्याओं के बीच सामग्री वितरण किया गया जिसमे दांपत्य जीवन में उपयोगी वस्तुओं को उपहार स्वरूप भेंट दिया इससे पहले भी उन्होंने चकाई विधानसभा में लगभग 2700 विवाहित कन्याओं के बीच उपहार सामग्री का वितरण कर चुके हैं उन्होंने कहा सभी नेताओं की तरह मेरा सपना रोड और पुल बनाने तक सीमित नहीं है मैं चाहता हूं की यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए रोज़गार श्रृजन कर सकूं और ऐसा कोई कार्य करूं जिससे जन - जन को लाभ पहुंचे मैंने देखा है की हमारे यहां बहुत सारी चीजों को वैल्यू नही दी जाती है उसको विदेशों में अच्छे कीमत पर खरीदी जाती है आने वाले समय में मैं कोई ऐसा कार्य करुंगा जिससे सभी लोगों को यहीं पर रोजगार मिले, मैं स्वास्थ्य के लिए चकाई विधान सभा में बहुत जल्द अस्पताल का भी निर्माण कराने जा रहा हूं ताकि हमारे फाउंडेशन के सदस्यों का निःशुल्क ईलाज किया जा सके। हम चाहते हैं की शिक्षा में आधुनिकता पर जोर दे कर बेरोजगारी को दूर कर सकें और महिला के लिए सार्वजनिक स्थलों में शौचालय का निर्माण हो ताकि हमारी माताओं और बहनों को शौच करने की समस्या से निजात दिला सकूं। इस कार्यक्रम में चकाई और सोनो प्रखंड के तमाम गणमान्य प्रबुद्ध जन,समाज सेवी, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह जी के साथ एवं चंदन सिंह पूर्व तारापुर विधानसभा प्रतिनिधि साथ चकाई और सोनो से चलकर आए हुए सभी नेताओं, भाइयों, माताओं बहनों, हमारे फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं की आप सबों ने अपना कीमती समय और सुझाव फाउंडेशन के कार्य के लिए दिया।

सड़क दुर्घटना में चकाई बाजार निवासी शुभम वर्णवाल का निधन, देवघर से चकाई लौटने के क्रम में डढ़वा पुल के समीप हुआ हादसा
25/01/2024

सड़क दुर्घटना में चकाई बाजार निवासी शुभम वर्णवाल का निधन, देवघर से चकाई लौटने के क्रम में डढ़वा पुल के समीप हुआ हादसा

"इशान किशन जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे।"सुनील गावस्कर, पूर्व भारतीय बल्लेबाज
24/01/2024

"इशान किशन जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे।"
सुनील गावस्कर,
पूर्व भारतीय बल्लेबाज

शर्मा प्लाईवुड एवं  हार्डवेयर दुकान चकाई देवघर मुख्य मार्ग के सामने बासुकीतांड बाजार में खुला है समान की क्योलिटी और  qu...
11/01/2023

शर्मा प्लाईवुड एवं हार्डवेयर दुकान चकाई देवघर मुख्य मार्ग के सामने बासुकीतांड बाजार में खुला है समान की क्योलिटी और quantity को देखते हुए उचित कीमतों में अपने घर के लिए फर्नीचर का इस्तमाल करे।
संपर्क नंबर=9534691237,6299274852

बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्ठी ने पदभार ग्रहण किया
20/12/2022

बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्ठी ने पदभार ग्रहण किया

भारत की सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब, 21 साल बाद भारत को मिला ये ताज। इससे पहले डॉ अदिति गोवित्रिकर ने व...
19/12/2022

भारत की सरगम कौशल ने जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब, 21 साल बाद भारत को मिला ये ताज। इससे पहले डॉ अदिति गोवित्रिकर ने वर्ष 2001 में मिसेज वर्ल्ड का जीता था खिताब। सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में किया भारत का नाम रौशन।

 #टाइम्सऑफजमुईसचतक  जमुई: चकाई के कपड़ा वेवशाई दुकानदार बिनोद केशरी की बेटी बनी रक्षामंत्रालय में क्लर्क, चकाई वासियों म...
12/12/2022

#टाइम्सऑफजमुईसचतक जमुई: चकाई के कपड़ा वेवशाई दुकानदार बिनोद केशरी की बेटी बनी रक्षामंत्रालय में क्लर्क, चकाई वासियों में हर्ष।

07/12/2022

हेलमेट और गाङी का पेपर लेकर चले साथ मे हर चौराहे पर पुलिस प्रशासन आप की ताक ।
पुलिस प्रशासन आपकी सेवा मे तत्पर

 #मुजफ्फरपुर-किसी वस्तु के गुम होने का सनहा अथवा वाहन चोरी के प्राथमिकी के लिए बार - बार थाना जाने की समस्या व विलंब से ...
06/12/2022

#मुजफ्फरपुर-किसी वस्तु के गुम होने का सनहा अथवा वाहन चोरी के प्राथमिकी के लिए बार - बार थाना जाने की समस्या व विलंब से छुटकारे पाए, मुजफ्फरपुर आईजी पंकज सिन्हा ने दी जानकारी, देखे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल...   #टाइम्सऑफजमुईसचतक
06/12/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी को किया फोन, लालू यादव की सेहत का जाना हाल... #टाइम्सऑफजमुईसचतक

मदन मोहन झा की छुट्टी, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अखिलेश सिंह   #टाइम्सऑफजमुईसचतक PATNA: इस वक्त की बड़ी ख...
05/12/2022

मदन मोहन झा की छुट्टी, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अखिलेश सिंह


#टाइम्सऑफजमुईसचतक PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा की छुट्टी करते हुए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह को बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।

मदन मोहन झा का कार्यकाल खत्म होने के बाद ये काफी वक्त से कयास लगाये जा रहे थे कि कांग्रेस बिहार में नेतृत्व परिवर्तन करेगा। गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस ने बिहार में नये कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी। अखिलेश सिंह केंद्र और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके है। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी अखिलेश सिंह के करीबी रिश्ते रहे है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जिम्मा एक बार फिर कांग्रेस ने सवर्ण जाति से आने वाले अखिलेश प्रसाद सिंह को देकर सवर्ण कार्ड खेलने की कोशिश की है। 2020 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला था, उस समय से ही ये माना जा रहा था कि कांग्रेस नेतृत्च प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा की छुट्टी करेगी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद 2022 के आखरी महीने में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया।

Address

Jamui

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times Of Jamui Sach Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share