The Actual News

The Actual News Welcome to the Official page Of TheActualNews. A social reforming digital platform to fight against corruption.

Registered as:
THE ACTUAL NEWS
For Advertisement & Business Inquiry:
[email protected]

16/06/2022
08/05/2022

करीब 88 वर्षों बाद दो भागों में बंट गएओ कोसी और मिथिलांचल के बीच एक बार फिर से मिलन हो गया। इन दोनों के बीच रेल सफर शुरू हो गया। झंझारपुर से सहरसा के बीच एक बार फिर से ट्रेन दौड़ने लगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झंझारपुर से सहरसा के बीच 05553 सवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखायी

- आपको बता दें कि 1887 में निर्मली और भपटियाही के बीच मीटर गेज लिंक बनाया गया था जो 1934 में विनाशकारी भूकंप की वजह से यह रेल लिंक टूट गया। जिसके बाद से कोसी और मिथिलांचल दो भागों में बंट गया था। आपको याद दिला दें कि 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी मेगा ब्रिज लाइन परियोजना की आधारशिला निर्मली के एक कॉलेज में आयोजित समारोह में रखी थी।बताते चलें कि कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए रेल के इस विशाल नेटवर्क से जुड़ने के बाद आर्थिक और विकास का एक नया द्वार खुलने वाला है। हालांकि, रेल मंत्री द्वारा उद्घाटन को लेकर शनिवार को रूटीन ट्रेन झंझारपुर से सहरसा के बीच ही चलाया गया। रविवार से लहेरियासराय से दरभंगा वाया झंझारपुर, सकरी, आसनपुर, सरायगढ़, सुपौल होकर तीन सवारी डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे की यह पहली उपलब्धि होगी, जहां बड़ी रेल लाइन लोकार्पण के दौरान तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा।

08/05/2022

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th. Combined Preliminary Examination) का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक (BPSC Prelms Paper Leak) हो गया। यह खबर लगातार सामने आ रही है। विभिन्‍न टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले वायरल किए गए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र मूल प्रश्न पत्र से मिलाए गए हैं। इसके पहले आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने पेपर लीक के आरोप में हंगामा कर दिया।
खबर के मुताबिक बीपीएससी की पीटी परीक्षा का सी सेट का प्रश्न पत्र लीक हो गया। बिहार के कई जिलों में रविवार को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज ली गई। इस परीक्षा में राज्य भर से लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। राजधानी पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55710 लोग परीक्षा दे रहे थे।

आपको बता दें कि हंगामा होता देख केंद्र पर मौजूद पदाधिकारियों ने इसकी सूचना भोजपुर जिले के वरीय अफसरों को दी। जिसके बाद सूचना मिलने के बाद भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी और सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु मौके पर पहुंच गए। वहीं, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामा की सूचना मिली जिसके बाद केंद्र की जांच की गई है।
BPSC ने इस खबर को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब बिहार में पेपर लीक की घटना सामने आई है। 2020 में भी पेपर लीक की खबर सामने आ चुकी है।

बारहों उंगलियां घी में है छोटे साहेब की औरबेटा दुनिया की सबसे अमीर संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI का चेयरमैन म...
08/05/2022

बारहों उंगलियां घी में है छोटे साहेब की और
बेटा दुनिया की सबसे अमीर संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI का चेयरमैन मालिक है।
सच में अच्छे दिन इनके हैं।
आम परिवार दो रोटी के लिए गैस सिलेंडर भराता है जिसकी कीमत एक वर्ष में 4 सौ रु0 बढ़ गई।
8 वर्ष में 350 से 1000 रु0 पहुँच गई।

08/05/2022

लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर विमर्श हो रहा है लेकिन महंगाई,बेरोजगारी,किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है। जनहित के असल मुद्दों को छोड़, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

जिसे शिक्षा,चिकित्सा,नौकरी,रोजगार नहीं मिल रहा,युवाओं की जिन्दगी बर्बाद हो रही है इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही?

30/04/2022

Video पूरा देखे

30/04/2022

अगले जन्म में #फौजी बनूंगा #फौज की बहाली बंद हो जाने के कारण #युवक ने किया #आत्म_हत्या।। कौन है #दोषी??

25/04/2022

Bsnl वापस लौटे

22/04/2022

22/04/2022

Address

Jamui

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Actual News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Actual News:

Share