Halchal Jamui हलचल जमुई

Halchal Jamui हलचल जमुई खबर आप तक

बिहार से अच्छे-अच्छे क्रिकेटर नहीं निकलने का कारण बस यही है।बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर से कांड कर दिखाया – 24 साल का ...
28/09/2025

बिहार से अच्छे-अच्छे क्रिकेटर नहीं निकलने का कारण बस यही है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर से कांड कर दिखाया – 24 साल का “वंशज” हर्षवर्धन अब अध्यक्ष बन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह पूर्व बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का बेटा है।

कोई दिशा नहीं। कोई सुधार नहीं। बस विशुद्ध भाई-भतीजावाद।
और हम लोग अब भी सोचते हैं कि बिहार क्रिकेट की हालत क्यों खस्ता है।

समय रहते सुधर जाओ।

पटना पहुचते ही शैलेश का हुआ भव्य स्वागत, 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में T42 हाई जंप में जीता स्वर्ण पद...
28/09/2025

पटना पहुचते ही शैलेश का हुआ भव्य स्वागत, 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में T42 हाई जंप में जीता स्वर्ण पदक।
दिल्ली में आयोजित 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में शैलेश कुमार ने T42 हाई जंप में 1.91 मीटर की रिकॉर्ड छलांग लगाकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। पटना लौटने पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, बिहार पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन, बिहार रग्बी एसोसिएशन और बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित कई खिलाड़ी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

जमुई के कट्टर हिंदूवादी नेता पप्पू मंडल की पत्नी पूर्व जमुई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुजाता सिंह ने राजद का सदस्यत...
28/09/2025

जमुई के कट्टर हिंदूवादी नेता पप्पू मंडल की पत्नी पूर्व जमुई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुजाता सिंह ने राजद का सदस्यता ग्रहण किया।

जमुई के बेटे ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है!विश्व पैराएथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ऊंची कूद T63/42 कैटेगरी में स्वर्ण प...
27/09/2025

जमुई के बेटे ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है!
विश्व पैराएथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ऊंची कूद T63/42 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के बेटे, एथलीट शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
इस जीत ने हर बिहार वासी के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार जी ने उनके प्रदर्शन और प्रतिभा को देखते हुए शैलेश कुमार को राज्य सरकार की ओर से खेल पुरस्कार योजना के तहत 75 लाख रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

27/09/2025

बीते दिनों चकाई के बटीआ में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन विवाद लेकर क्या कुछ कह रहे हैं जमुई सांसद अरुण भारती।

27/09/2025

जमुई पहुंचे सांसद अरुण भारती ने सिकंदरा विधानसभा को लेकर क्या कुछ कहा।

गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव 2025
27/09/2025

गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव 2025

राजद MLC अजय सिंह के भाई विनय सिंह को झारखंड में ACB ने किया गिरफ्तार - सूत्रवो लखीसराय विधानसभा से राजद के संभावित उम्म...
26/09/2025

राजद MLC अजय सिंह के भाई विनय सिंह को झारखंड में ACB ने किया गिरफ्तार - सूत्र
वो लखीसराय विधानसभा से राजद के संभावित उम्मीदवार थे!

श्री सुनील बरनवाल जमुई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए, श्री टिंकू शाह कोषाध्यक्ष, श्री मनीष कुमार उर्फ घंट...
25/09/2025

श्री सुनील बरनवाल जमुई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए, श्री टिंकू शाह कोषाध्यक्ष, श्री मनीष कुमार उर्फ घंटी साह उपाध्यक्ष, श्री नितेश केसरी सचिव और श्री बंटी उपसचिव चुने गए। लोगों ने उन्हें बधाई दी।

21/09/2025

बिहार खेल प्राधिकरण पर खेल संघों ने लगाया बड़ा आरोप, छीन लिया गया कार्यालय की चाबी। अब बिहार में जूनियर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा नौकरी।

जमुई  के गिधौर बाजार में नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ₹500 के सा...
19/09/2025

जमुई के गिधौर बाजार में नकली नोटों के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ₹500 के सात जाली नोटों को बाजार में चलाने की कोशिश कर रहे थे। एक स्थानीय दुकानदार की सतर्कता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना गिधौर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों मुंगेर जिले के निवासी हैं।

जमुई में 49 लाइसेंसी हथियारों का अनुज्ञप्ति निलंबित।•••••••••••••••••••••••••••••••••48 घंटे के भीतर अनुज्ञप्ति पर धारित...
15/09/2025

जमुई में 49 लाइसेंसी हथियारों का अनुज्ञप्ति निलंबित।
•••••••••••••••••••••••••••••••••
48 घंटे के भीतर अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र करें जमा , 15 दिनों के भीतर कारण पृच्छा का दें जबाव।
**************************
जिला दंडाधिकारी सह शस्त्र दंडाधिकारी श्री नवीन ने जमुई जिले में 49 लाइसेंसी हथियारों का अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अब नामित लाइसेंसधारियों को 48 घंटे के भीतर अनुज्ञप्ति पर धारित हथियारों को निकटतम पुलिस थाने में जमा करना होगा। साथ ही इस आशय की सूचना नामित ओहदेदार को देनी होगी। चिन्हित अनुज्ञप्तिधारियों को लाइसेंस निलंबित किए जाने की सूचना पत्र के जरिए दी जा रही है। संबंधित पत्र प्राप्ति के बाद उन्हें 15 दिनों के भीतर नामित कार्यालय में कारण पृच्छा समर्पित करना होगा। यदि तय तिथि तक कारण पृच्छा समर्पित नहीं करेंगे , तब समझा जाएगा कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है। इसके बाद आयुध अधिनियम 1959 और आयुध नियमावली 2016 के अंतर्गत उनके अनुज्ञप्ति को रद्द किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कवायद शुरू की गई है।
जिला दंडाधिकारी श्री नवीन ने सूचना जारी कर बताया कि जिले के जमुई थाना अंतर्गत 37 , झाझा में 08 तथा चंद्रदीप थाना के तहत 04 कुल 49 लाइसेंसधारियों ने अनुज्ञप्ति पर धारित हथियारों और कारतूसों का तय तिथि तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। लाइसेंसी शस्त्रों के वेरिफिकेशन के लिए जिला प्रशासन ने बीते 05 से 10 मई तक जिले के सभी थानों में शिविर का आयोजन किया था , लेकिन कई अनुज्ञप्तिधारी अनुपस्थित रहे। बाद में तिथि का विस्तार किया गया और नामित जनों को 18 से 30 जून तक एक बार फिर से मौका दिया गया। श्री नवीन ने कहा कि दैनिक समाचार पत्रों में इससे संबंधित सूचना दिए जाने के बावजूद 49 लाइसेंसधारियों ने अनुज्ञप्ति पर धारित हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया जो घोर चिंता का विषय है। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को स्वच्छ , स्वतंत्र , निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए अनुज्ञप्ति पर धारित हथियारों का भौतिक सत्यापन नितांत जरूरी है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए 49 लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

#जमुई

Address

Jamui
Jamui
811307

Telephone

+919955663074

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Halchal Jamui हलचल जमुई posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Halchal Jamui हलचल जमुई:

Share