Voice of Jamui

  • Home
  • Voice of Jamui

Voice of Jamui Social media

26/03/2025

लखीसराय : पत्नी से परेशान युवक ने एसपी कार्यालय के बाहर खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

22/03/2025

बिहार दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं

22/03/2025

2005 से पहले कुछ होता था जी...

21/03/2025

ये वीडियो सोनो बजार मुख्य मार्ग NH333 का है,
चकाई विधानसभा के जनता के लिए जीता जगता उदाहरण सामने देख सकते हैं, वीडियो में। हल्की बारिश के पानी से सोनो बजार का हाल ऐसा हो गया,
शर्म आनी चाहिए , Local MP & MLA को
#चकाई_विधानसभा_243
#बिहारसरकार
Nitish Kumar
Videos Sours-: kundan Kumar

21/03/2025

*बिहार बोर्ड के छात्रों के साथ नया फ्रॉड, सावधान रहें!*

*इन दिनों इंटरमीडिएट और 10वीं के छात्रों को फेक रिजल्ट दिखाकर ठगने की कोशिश की जा रही है। 2025 का रिजल्ट जारी होने का झूठा दावा कर नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसे ऐंठने की साजिश रची जा रही है।*

*ध्यान रखें! बिहार बोर्ड का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है। ऐसे फर्जी लोगों के चक्कर में न पड़ें और किसी को पैसे न दें।*

*सही और विश्वसनीय जानकारी के लिए जुड़े बिहार बोर्ड इंफो से। हम आपके लिए बिहार बोर्ड से जुड़ी हर सटीक और आधिकारिक जानकारी लाते रहेंगे।*

21/03/2025

Bihar Crime: JDU विधायक की बहू का शव बरामद, घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थति में मौत

20/03/2025

इतना पलटी मारे है कि , राष्ट्रगीत में भी सीधा खड़ा नही हो पा रहे

अंधविश्वास में दो व्यक्ति की निर्मम हत्या से दहला झाझा 👇कानन पंचायत अंतर्गत हुए अंधविश्वास में खुनी खेल का का मैं घोर नि...
18/03/2025

अंधविश्वास में दो व्यक्ति की निर्मम हत्या से दहला झाझा 👇
कानन पंचायत अंतर्गत हुए अंधविश्वास में खुनी खेल का का मैं घोर निन्दा व्यक्त करता हूं,हत्या किसी मसले का स्थाई समाधान नहीं होता है लेकिन कुछ लोग कानून को अपने हाथ में लेकर अपना जीवन नष्ट कर लेते हैं,बताते चलें कि झाझा प्रखंड अंतर्गत कानन पंचायत के चिल्को गांव में एक व्यक्ति बिमार पड़ गए थे,जिसका जिम्मेदार गांव के ही दंपति पर लगाकर दोनों दम्पति की हत्या कर दी गई,इधर घटना देखकर पुरा गांव खाली हो गया,एक व्यक्ति नाम फागू नैया का शव उक्त गांव में ही लावारिस हालत में पड़ा होने की सूचना मुझे प्राप्त हुआ,इसके बाद हमने मानवता को सर्वोपरि रखकर झाझा प्रशासन के साथ उक्त पड़े शव का अंतिम संस्कार हेतु सकारात्मक पहल किया,जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों ने हमारा आभार व्यक्त किए,यह घटना बेहद हृदयविदारक हैं, हालांकि प्रशासन ने तीव्र कारवाई करते हुए तत्काल तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट चुके हैं,पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं,ईश्वर तीनों मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।
https://www.facebook.com/share/1KkoTJX6Zn/

18/03/2025

देवघर शहर से सटे जसीडीह में झाड़ियों में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. खतरे को भांपते हुए पास के गांव को खाली करवा लिया गया है. जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को वहां से हटा दिया गया है. बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग बढ़ गई है
डिपो से कुछ दूरी पर झाड़ियों में कुछ पाइप रखी है, जो जलने लगी है. आग पर काबू पाने के लिए आग को बुझाने की तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं.
सूचना मिलते ही देवघर से अग्निशमन विभाग के दमकल और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. खतरे की आशंका को देखते हुए डिपो के पास के संथालडीह गांव को खाली करा लिया गया है. लोगों को दूर हटा दिया गया है.
अभी पेट्रोलियम पदार्थ तक आग नहीं पहुंची है. आग की लपटें गोदाम तक पहुंचने लगी है. इसलिए सेफ्टी के सारे फीचर ऑन कर दिये गये हैं. दमकलकर्मियों ने कहा है कि जल्द ही आग पर काबू कर लिया जायेगा

18/03/2025

देवघर के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल के डिपो में लगी भीषण आग..
आग की लपटों ने पूरे इंडियन ऑयल के डिपो कैंपस को लिया अपनी चपेट में.....

जसीडीह थाना क्षेत्र इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास बदलाडीह गांव में लगी आग को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में लगी हुई है, इस दौरान देवघर एसडीओ रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सूचना मिली थी कि इंडियन ऑयल टर्मिनल के पास पाइप रखा हुआ था और बगल में सुखी झाड़ी भी थी, जिसमें आग लग गई है, आग पर हमारी टीम और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, वही घर जलने के सवाल पर उन्होंने बताया कि एक घर जलने की सूचना मिली है, और एक व्यक्ति का धान भी जला है, जिन्हें विधि संवत मुआवजा दिया जाएगा।...!

*परीक्षा देने आया दबंग बच्चा, कोई टीचर चीटिंग करने से रोक कर दिखाये 🤣🤣🤣*      *बच्चा👉कोई बोलतय रे* Jai ho bihar
18/03/2025

*परीक्षा देने आया दबंग बच्चा, कोई टीचर चीटिंग करने से रोक कर दिखाये 🤣🤣🤣*

*बच्चा👉कोई बोलतय रे*
Jai ho bihar

17/03/2025

श्री गणेश हाई स्कूल, बख्तियारपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक नंद किशोर प्रसाद सिंह जी का निधन दुःखद। स्व॰ नंद किशोर प्रसाद सिंह जी मेरे भी विज्ञान विषय के शिक्षक रहे थे। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है। स्व॰ नंद किशोर प्रसाद सिंह जी के निधन से शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।

Address

KS

Telephone

+16202871107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of Jamui posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share