09/01/2025
5 घरेलू पौधे।
आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से जूझ रही है। यह वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है। वायु प्रदूषण से लोगों का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा हैं लेकिन हमारे आस-पास कुछ ऐसे पौधे भी मौजूद हैं जो वायु प्रदूषण को कम करने के साथ ही कुछ ज़हरीली गैसों जैसे फार्मेल्डीहाइड, बेंजीन, कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड आदि को सोखकर वातावरण को शुद्ध भी करते हैं, आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में....
1. एरिका पाम:- इसे लिविंग रूम प्लांट भी कहा जाता हैं। यह हवा से फार्मेल्डीहाइड, कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों, पेंट आदि की गंध, धूल के कण व किचेन से निकली तेलयुक्त गंदगी को सोख लेता हैं। इस प्लांट को ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं इसलिए यह बेस्ट एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट में से एक हैं।
2. स्नेक प्लांट:- इसे मदर इन लॉ टंग या बेडरूम प्लांट भी कहते हैं। इस पौधे में अधिक से अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने का गुण होता हैं, साथ ही इसे किसी खास रख-रखाव की जरूरत भी नहीं होती हैं। इसमें 100 से अधिक केमिकल्स को सोखने की क्षमता होती हैं।
3. मनी प्लांट:- इस प्लांट के बारे में धारणा हैं कि इसके लगाने से धन-धान्य व समृधि बढ़ती है (हालांकि इसकी कोई हक़ीक़त नहीं है)। वास्तविकता यह है कि मनीप्लांट हवा से विषैले रसायन सोखकर साफ हवा छोड़ता हैं, जिससे हम सब स्वस्थ रहते हैं। मनीप्लांट को छायादार व नम स्थान पर लगाना चाहिये। कम रोशनी में भी यह अच्छी तरह से ग्रो करता हैं।
4. पीस लिली:- वायु प्रदूषण को कम करने में पीस लिली का जवाब नही हैं। यह कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड और बेंजीन जैसी हवा में पायी जाने वाली जहरीली गैसों को सोखकर वातावरण को शुद्ध करता हैं। यह धूल के कणों को कम करने के साथ-साथ अधिक से अधिक ऑक्सीजन भी देता हैं, जिससे घर की हवा भी काफी हद तक साफ हो जाती हैं।
5 रबर प्लांट:- यह प्लांट भी हवा में मौजूद विषैले कणों को दूर करते हुए वायु को शुद्ध करता हैं। यह बहुत आसानी से और धीरे-धीरे ग्रो करता हैं। इस प्लांट को पानी की बहुत कम आवश्यकता होती हैं यह बिना पानी के कई हफ्तों तक बहुत आसानी से सर्वाइव कर लेता हैं।
Credit: 's Gardening
AH02