Sea Intake

Sea Intake Health and Home Design Tips Creator

06/06/2025

ईद की नमाज़ का टाइमिंग
📍 स्थान: Adsar اڈسار
📅 शनिवार, 7 जून 2025
🕕 सुबह 6:45 AM

14/04/2025
16/01/2025
विंटर में तुलसी को हमेशा फुल सनलाइट में रखें। पानी तभी दे जब गमले की मिट्टी सुखी दिखे। अभी इसमें ज्यादा खाद देने से बचे।...
12/01/2025

विंटर में तुलसी को हमेशा फुल सनलाइट में रखें। पानी तभी दे जब गमले की मिट्टी सुखी दिखे। अभी इसमें ज्यादा खाद देने से बचे। अभी आप महीने में एक बार गोबर की खाद को पानी में घोल कर पौधे में दे सकते है।

11/01/2025
Cymbidium
09/01/2025

Cymbidium

5 घरेलू पौधे।आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से जूझ रही है। यह वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या ह...
09/01/2025

5 घरेलू पौधे।

आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से जूझ रही है। यह वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है। वायु प्रदूषण से लोगों का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा हैं लेकिन हमारे आस-पास कुछ ऐसे पौधे भी मौजूद हैं जो वायु प्रदूषण को कम करने के साथ ही कुछ ज़हरीली गैसों जैसे फार्मेल्डीहाइड, बेंजीन, कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड आदि को सोखकर वातावरण को शुद्ध भी करते हैं, आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में....

1. एरिका पाम:- इसे लिविंग रूम प्लांट भी कहा जाता हैं। यह हवा से फार्मेल्डीहाइड, कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों, पेंट आदि की गंध, धूल के कण व किचेन से निकली तेलयुक्त गंदगी को सोख लेता हैं। इस प्लांट को ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं इसलिए यह बेस्ट एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट में से एक हैं।

2. स्नेक प्लांट:- इसे मदर इन लॉ टंग या बेडरूम प्लांट भी कहते हैं। इस पौधे में अधिक से अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलने का गुण होता हैं, साथ ही इसे किसी खास रख-रखाव की जरूरत भी नहीं होती हैं। इसमें 100 से अधिक केमिकल्स को सोखने की क्षमता होती हैं।

3. मनी प्लांट:- इस प्लांट के बारे में धारणा हैं कि इसके लगाने से धन-धान्य व समृधि बढ़ती है (हालांकि इसकी कोई हक़ीक़त नहीं है)। वास्तविकता यह है कि मनीप्लांट हवा से विषैले रसायन सोखकर साफ हवा छोड़ता हैं, जिससे हम सब स्वस्थ रहते हैं। मनीप्लांट को छायादार व नम स्थान पर लगाना चाहिये। कम रोशनी में भी यह अच्छी तरह से ग्रो करता हैं।

4. पीस लिली:- वायु प्रदूषण को कम करने में पीस लिली का जवाब नही हैं। यह कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड और बेंजीन जैसी हवा में पायी जाने वाली जहरीली गैसों को सोखकर वातावरण को शुद्ध करता हैं। यह धूल के कणों को कम करने के साथ-साथ अधिक से अधिक ऑक्सीजन भी देता हैं, जिससे घर की हवा भी काफी हद तक साफ हो जाती हैं।

5 रबर प्लांट:- यह प्लांट भी हवा में मौजूद विषैले कणों को दूर करते हुए वायु को शुद्ध करता हैं। यह बहुत आसानी से और धीरे-धीरे ग्रो करता हैं। इस प्लांट को पानी की बहुत कम आवश्यकता होती हैं यह बिना पानी के कई हफ्तों तक बहुत आसानी से सर्वाइव कर लेता हैं।


Credit: 's Gardening
AH02

Indoor plants
06/01/2025

Indoor plants

five plants that help reduce indoor air pollution. Here's more about them:1. Peace Lily:Removes harmful toxins like benz...
05/01/2025

five plants that help reduce indoor air pollution. Here's more about them:

1. Peace Lily:
Removes harmful toxins like benzene and formaldehyde from the air.

Thrives in low light and requires moderate watering.

Enhances indoor air quality while adding aesthetic value.

2. Snake Plant:

Also known as "Mother-in-Law's Tongue."
Produces oxygen at night and absorbs carbon dioxide.

Low-maintenance and drought-resistant, making it easy to care for.

3. Money Plant:

Known for its air-purifying properties and is believed to bring positive energy.

Reduces carbon dioxide and other harmful elements in the air.

Can grow easily in water or soil.
4. Areca Palm:

Adds moisture to the air and filters out pollutants.

Requires light and regular watering to thrive.

Ideal for larger indoor spaces due to its size.

5. ZZ Plant:

Survives in low light and with minimal water.

Purifies air and is extremely low-maintenance.

Perfect for modern indoor décor.

These plants not only improve air quality but also enhance the beauty and tranquility of your home.

05/01/2025

Address

Jamui
811307

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sea Intake posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share