05/09/2025
हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं!
बार-बार हमारी पहचान मिटाने की कोशिश होती है, लेकिन सच यही है कि हम भारत के मूल निवासी हैं।
हमारी पूजा-पद्धति, संस्कृति और परंपराएँ किसी से उधार ली हुई नहीं, ये हमारी अपनी हैं।
शबरी माता भी आदिवासी थीं – यह इतिहास का सबूत है कि आदिवासी समाज ने हमेशा अपने आत्मसम्मान से जीवन जिया।
संघ और राजनीति हमें हिंदू बताकर हमारी असली पहचान छुपाना चाहते हैं, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे।
अब वक्त आ गया है कि आदिवासी समाज गर्व से अपनी पहचान का एलान करे –
हमारी संस्कृति, हमारा धर्म, हमारा हक़ किसी के रहमोकरम पर नहीं चलता।
#हमआदिवासीहैं #संस्कृति_हमारी_शान
#आदिवासी_सम्मान
Highlight
#संस्कृति
JAYS JAORA