
15/03/2025
ये देख कर दिल में दर्द होता है लोग बस कुछ पैसे के लिए इतने गिर गए हैं कि जिसकी पूजा करते हैं उसका ही नास कर रहे हैं दूसरे लोग तो कर ही रहे हैं यहां तो प्रकृति पुजारी आदिवासी ही जंगल का नाश कर रहा है बेसरमो की तरह | आदिवासी कह देने से आदिवासी नहीं होते हैं सच्चा आदिवासी जल जंगल जमीन के लिए लाता है उपयोग सुरक्षित रखता है ना कि उसका नास करता है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻