22/07/2025
एहतेशाम सिद्दीकी
मेरी फूफी का लड़का
जो पिछले 19 साल से जेल में था बिना किसी जुर्म के ओर 21/7/2025 अदालत का फैसला आता है कि 12 लोग जो 206 ट्रेन ब्लास्ट केस में फसाए गए थे सब को बा इज़्ज़त बेकसूर रिहा कर दिया गया उनके जो 19 साल जेल में गुजरे है उसका हिसाब कौन देगा
19साल बाद अदालत ने कहा: आप बेक़सूर हैं!"
वाह रे न्याय तंत्र!
जिसकी जवानी सलाखों के पीछे गुज़र गई,
कई लोगों के मां-बाप की आंखें बेटे के इंतज़ार में बंद हो गई
जिसके बच्चों ने उसे सिर्फ़ तस्वीरों में देखा...
अब उसे "इज़्ज़त" वापस कर दी गई?
क़ानून ने देर से नहीं, बहुत ज़्यादा देर से इंसाफ़ दिया...
या शायद... सिर्फ़ एक 'कागज़' दिया!
❝जो खो गया, उसका हिसाब कौन देगा?❞
❝क्या अदालत अब 19 साल लौटाएगी?❞
❝या फिर सिस्टम बस कंधे उचकाकर आगे बढ़ जाएगा?
मुसलमानों पर हर सरकारों ने आपने हिस्से का ज़ुल्म किया है....
मगर सबसे अधिक ज़ुल्म कांग्रेस ने किया है
फिर भी आप कांग्रेस पार्टी को मुसलमानों की हितैषी कहते हो और और किसी अपनी पार्टी (अपनी केयादत) को भाजपा B टीम,, मुसलमान जब तक अपनी लीडर शिप नहीं खड़ी करेगा सब मिलकर जुल्म करते रहेंगे
आप का खुद का स्टैंड क्लियर नहीं है
कांग्रेस शासन में जितना ज़ुल्म खुलकर छुप कर मुसलमा न पर हुआ अंग्रेजी शासन में भी नहीं हुआ है
कांग्रेस शासन में मुरादाबाद नसबन्दी संजय गांधी के समय खेतों में बड़ी सडी लासें मिली है बहुत ख़ून खराबा हुआ है
भागलपुर, कश्मीर, मुम्बई, 84 भिमन्डी
मुरादाबाद ईदगाह जिसमें में नमाज के वक़्त सुअर का गोश्त फिकवाया था, फिर PAC लगाकर बेगुनाहो नमाज़ियों को मारा था, मुसलमान जब तक अपनी लीडर शिप नहीं खड़ी करेगा सब मिलकर जुल्म करते रहेंगे
आंखों के सामने घटित होने पर भी आपको लगता है बीजेपी हराओ और कांग्रेस को जिताओ
#न्याय_या_मज़ाक
#18साल_की_क़ैद
#बेक़सूर
#क़ानून_की_धीमी_रफ़्तार
#इंसाफ़_या_तमाशा