राजनीति एक खोज

राजनीति एक खोज भारत की राजनीति और राजनेता के झूठ को दिखाना ही हमारा संकल्प है।
जय जवान, जय किसान, जय संविधान। 🤝🤝🫂

21/05/2025

जब गांड मे नहीं गुदा तो, सिंदूर की डिबिया ले क्यों कुदा।

21/05/2025

अगर मेरा नाम लक्ष्मण यादव नहीं होता तो मैं प्रोफ़ेसर अली खान महमूदाबाद की तरह जेल में होता, अगर आप मुसलमान है तो आपको गुनाह किए बिना ही गुनाहगार की तरह देखा जाएगा: Rahul Gandhi movie clip and comedy bheem

अमित मालवीय ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर का और आधा चेहरा राहुल गांधी ...
20/05/2025

अमित मालवीय ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर का और आधा चेहरा राहुल गांधी का नजर आ रहा है.

_*उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं.*_
_रिएक्ट करें_

*राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू नें जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार किया सम्मानित*
18/05/2025

*राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू नें जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार किया सम्मानित*

18/05/2025

अब कुछ लिख दिया तो विवाद हो जाएगा

18/05/2025

मुज़फ्फरनगर के SD डिग्री कॉलेज में घुसकर BA प्रथम वर्ष की छात्रा को 10 सैकेंड में 9 थप्पड़ मारने वाले बाहरी युवक अमरजीत को पुलिस ने अरेस्ट कर कॉलेज में घुसकर महिला शक्ति पर हाथ उठाने का मज़ा चखा दिया। पुलिस कर्मियों के कंधे पर लंगड़ाते हुए माफीनामा दे रहे 'थप्पड़ बाज़' की वीडियो पुलिस ने जारी की है।

वहीं कॉलेज ने निकिता नाम की छात्रा को कॉलेज से निकाल दिया है। निकिता ने अपने बॉयफ्रेंड को कॉलेज में बुलाकर अपनी क्लास मेट को पिटवाया था।

18/05/2025

UP के मुज़फ्फरनगर में SD डिग्री कॉलेज कैंपस में घुसकर युवक अमरजीत व पीड़िता की क्लास मेट ने मिलकर BA की छात्रा की पिटाई कर दी। पीड़िता का अपनी क्लास मेट से 2 दिन पहले विवाद हुआ था, जिसको लेकर क्लास मेट ने अपने बॉयफ्रेंड अमरजीत को कॉलेज में बुलाकर छात्रा को पिटवा दिया। थप्पड़ बाज़ युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

17/05/2025

Address

Jaunpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजनीति एक खोज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share