Apna Jaunpur

Apna Jaunpur The sole purpose of the page is to keep you all posted with the events happening in your district.

08/07/2025

चौकिया धाम पोखरे में फिर डूबने से मौत
जौनपुर के प्रसिद्ध चौकिया धाम मंदिर परिसर स्थित पोखरे में आज फिर एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

05/07/2025

खेतासराय रेलवे फाटक गेट नंबर 55 C आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मरम्मत कार्य के चलते पूरी तरह बंद रहेगा।

🚧 इस दौरान खेतासराय-दीदारगंज मार्ग आवागमन बाधित रहेगा।

02/07/2025

सुबह नींद खुलते ही सबसे पहला मैसेज सैलरी क्रेडिट होने का दिख जाना, महीने के अंतिम दिन भी एक नई ऊर्जा का एहसास कराता है.. 😊

22/06/2025

कड़ा धाम कौशांबी

22/06/2025

जौनपुर वाले ध्यान दे।
उ०प्र० परिवहन निगम बदलापुर बस स्टेशन पर संविदा चालको की भर्ती हेतु दिनांक 23.06.2025 को दिन सोमवार समय 11:00 बजे, परिवहन विभाग द्वारा कैम्प लगाकर चालक भर्ती किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी चालक टेस्ट में प्रतिभाग कर सकते है।

संविदा चालक पद की अर्हताए निम्नवत् है-

1- शैक्षिक योग्यता:-
(क) कक्षा 08 उत्तीर्ण अंक पत्र एवं टीसी अथवा हाई स्कूल का अंक प्रमाण पत्र
(ख) आधार कार्ड की छायाप्रति एवं फोटो

2- ड्राइविंग लाईसेंस:- 02 वर्ष पुराना वैध हैवी लाइसेंस

3- लंबाई:- 5 फिट 3 इंच
4- आयु:- 23 वर्ष से 40 वर्ष

संविदा चालक पद पर नियुक्त होने के पश्चात

1- रू0-2.06 प्रति किमी० का परिश्रमिक ।

2- माह में 22 दिन ड्यूटी तथा 5000 किमी० संचालित करने पर रू0-3000.00 प्रोत्साहन ।

3- पात्रता के अनुसार वर्ष में 14 सी०एल० (आकस्मिक अवकाश)।

4- एक वर्ष की सेवा में 02 फ्री पास / 03पी०टी०ओ० पास।

5- रात्रि में दूसरी जगह नाईट करने पर प्रति नाईट भत्ता रू-61.00 बी श्रेणी, रू0-68.00 ए० श्रेणी दिया जायेगा।

6- 02 ड्यूटी यूनिफार्म दिये जायेगे एवं सिलाई का भी भुगतान किया जायेगा।

सौजन्य से:- मा० रमेश चंद्र मिश्र
विधायक बदलापुर

20/06/2025
12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश.

11/06/2025

क्या आपके एरिया में आज लाइट आ रही है , हमारी तरफ़ सुबह दस बजे से गुल है

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Jaunpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share