Apna Jaunpur

Apna Jaunpur The sole purpose of the page is to keep you all posted with the events happening in your district.

08/08/2025

आज अत्यधिक बारिश एवँ जलभराव के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के क्रम में आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय विद्यालय ,मान्यता प्राप्त ,सहायता प्राप्त, सीबीएसई / आईसीएसई /उ0प्र0 बोर्ड के सभी विद्यालय बंद रहेंगे !
सभी खण्डशिक्षाधिकारी इसका कड़ाई से अनुपालन करायें !
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर!

08/08/2025

महोदय,
सचेत ऐप के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 3 घंटों में निम्न जनपदों में कुछ स्थानों पर आंधी/मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना के ऑरेंज अलर्ट की सूचना प्राप्त हुई है।

अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बहराईच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, जौनपुर, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, शाहजहाँपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज

07/08/2025

I saw a comment where some Journalist from Bangladesh said "The U.S. put a tariff tax on India." and his comment was liked by 100s of people.

Many people think tariffs are some kind of tax on other countries for selling goods. But that’s actually a myth.

Fact is that Tariffs are paid by the buyer, not the seller. So when the U.S. puts a tariff on goods from India, it's American consumers who end up paying more, not India. But it will affect India.

Let me explain with a simple example:

An American company buys LED bulbs from India.
Price per bulb: $10
U.S. puts a 25% tariff: That’s $2.50 extra.
Final cost to the American customer: $12.50 or more.

That extra $2.50 doesn’t go to India.
It’s collected by U.S. Customs, from the U.S. side.

So who really pays? American consumers, not India. But, tariffs impacts our exports by reducing our global competitiveness. This will affect us because U.S. consumers will go to buy other options than Indian products.

This post is just for awareness, since there is a common misunderstanding about tariffs and who really pays them.

Credit : Anshul Saxena

07/08/2025

राखी यानी रक्षाबंधन का त्योहार भारत में बहुत पुराने ज़माने से मनाया जा रहा है। “रक्षाबंधन” का मतलब होता है सुरक्षा का बंधन – एक ऐसा पवित्र रिश्ता जो भाई-बहन के बीच होता है। इसकी शुरुआत के कई किस्से हैं।

महाभारत में कहा जाता है कि द्रौपदी ने श्रीकृष्ण के हाथ से खून बहते देख कर अपनी साड़ी का टुकड़ा बांध दिया था, और श्रीकृष्ण ने उसी समय उसे हमेशा रक्षा करने का वादा किया था।
एक और कहानी कहती है कि रानी कर्णावती ने मुग़ल बादशाह हुमायूँ को राखी भेजकर मदद माँगी थी।

धीरे-धीरे यह रिवाज़ हर घर तक पहुँच गया, और आज राखी एक प्यारा सा त्योहार बन गया है, जो भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के बंधन को सेलिब्रेट करता है।

क्या आम जनता को इतना भी हक नहीं है जानने का इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है और उन पर योगी सरकार कार्यवाही क्यों नहीं करती  Gi...
07/08/2025

क्या आम जनता को इतना भी हक नहीं है जानने का इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है और उन पर योगी सरकार कार्यवाही क्यों नहीं करती
Girish Chandra Yadav
Narendra Modi D.M.Jaunpur

04/08/2025

रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 08 अगस्त की सुबह 06 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न होने पाए। राजमार्गों व अन्य मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए: MYogiAdityanath

02/08/2025

बेगमपुरा एक्सप्रेस अब वाराणसी से आगे बलिया तक चलेगी. जानकारी है की इस विस्तार को मंजूरी मिल चुकी है. पहले यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन, जौनपुर सिटी, लम्भुआ, सुल्तानपुर जंक्शन, महाराजा बिजली पासी, लखनऊ जंक्शन, शाहजहांपुर जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, सहारनपुर जंक्शन, अम्बाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट जंक्शन, मुकेरियन, पठानकोट कैंट, कठुआ, वैष्णो देवी के रूट से चलती थी. लेकिन अब यह ट्रेन बलिया से अवागमन करेगी. समय सारणी की बात करे तो ट्रेन संख्या 12237 अब सुबह 10:00 बजे बलिया से चलेगी. गाजीपुर सिटी रुकते हुए दोपहर 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. फिर 12:40 बजे वाराणसी से रवाना होकर अगले दिन 10:50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

28/07/2025

जौनपुर कचहरी में साले चोर बैठे है , वैसे इनका सिस्टम डाउन रहेगा पर पैसे दो तो सिस्टम दौड़ने लगेगा , लेखपाल और उसका चमचा दोनों पैसों के भूखे है

Address

Jaunpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Jaunpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share