11/08/2023
#सम्मान #समारोह 🌹💐
शेख बदरुद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित
🇮🇳🇮🇳 एक शाम जशने आजादी के नाम 🇮🇳🇮🇳
मुशायरा, कवि सम्मेलन, सम्मान समाहरोह होटल शाहगंज पैलेस जौनपुर में।
श्रीमान शुभम तोदी जी (Dy-SP क्षेत्राधिकारी शाहगंज,
मौलाना मोहम्मद रफे आजमी साहब (समाजसेवी धार्मिकगुरु)
डाक्टर तारिक शेख शाहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष SBAMWCT) द्वारा मुझे मेरे द्वारा किए गए समाजिक कार्यो के आधार स्तंभ पर फूलों की मालाओं ,अंग वस्त्र व मोमेंटो दे कर मुझे सम्मानित किया गया।
मैं इस सम्मान का असली हीरो उन्हें मानता हूं जो मेरे द्वारा किए गए समाजिक कार्यो में कदम से कदम मिलाकर चलते हुए जो मेरा साथ देते है यह सम्मान उन देवदूतों ,फ़रिश्तों का है जो मेरी एक आवाज पर गरीब मजलूम बेबस लाचार की मदद के लिए दौड़ पड़ते है आप लोग ही मेरी ताकत है आप नही तो मैं शून्य हूँ
मैं आशा करता हूं व मुझे पूण विश्वास है कि इसी तरह हमेशा भविष्य में भी मेरा साथ देते रहेंगें।
मैं डाक्टर अब्बासी आप सभी का तहे दिल से सुक्रिया अदा करता हूँ खास तौर पर डॉक्टर तारिक साहब हृदय के अनन्त गहराईयों से सुक्रिया अदा करता हूँ आप लोग मुझे सम्मानित करते रहे मेरा हौसला आफजाई करते रहे मैं दिन रात आप लोगों के साथ लोगों की मदद के लिए तैयार रहूँगा।
🇮🇳🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🇮🇳
#शाहगंज #जौनपुर #उत्तरप्रदेश #आजमगढ़ #मुशायरा #कवि #सम्मेलन