Pankaj Vishwakarma 38

Pankaj Vishwakarma 38 ख्वाब बड़े सफर बड़ा
कई चुनौती पार गया मैं
रुका नहीं झुका नहीं..
कैसे कह दूं कि हार गया मै..

वाराणसी में गंगा का जलस्तर सोमवार दोपहर दो बजे तक 72.06 मीटर रहा, जो कि खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर है. अब प्रशासन...
04/08/2025

वाराणसी में गंगा का जलस्तर सोमवार दोपहर दो बजे तक 72.06 मीटर रहा, जो कि खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर है. अब प्रशासन की नजर गंगा के जलस्तर पर बनी हुई है, जो कि अभी भी 0.5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.

गंगा के जलस्तर का असर वरुणा और गोमती पर भी है. वाराणसी के ग्रामीण इलाके भी पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. 1999 और 2013 के रिकॉर्ड को तोड़कर गंगा अब 1978 के 73.9 मीटर के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही हैं.

03/08/2025

प्रयागराज में 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयागवासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी उत्तर प्रदेश सरकार घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है।

स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरने का काम कर रही है सरकार अपनी-अपनी नाव लेकर कहाँ गायब हो गये हैं।

महाराष्ट्र के मालेगांव में 17 साल पहले हुए बम धमाके में कुछ देर बार आखिरकार फैसला आ गया है. NIA स्पेशल कोर्ट ने अपना फैस...
31/07/2025

महाराष्ट्र के मालेगांव में 17 साल पहले हुए बम धमाके में कुछ देर बार आखिरकार फैसला आ गया है. NIA स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है. इस पूरे मामले में भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा को मुख्य आरोपी बनाया गया था. ये ब्लास्ट 29 सितंबर 2008 को हुआ था. कोर्ट ने अपने फैसले में माना कि NIA तमाम आरोपों को साबित करने में नाकाम रही है.

सावन का पवित्र महीना चल रहा है, शिव भक्त कावड़ियों का टोला भारी मात्रा में देवभूमि हरिद्वार पहुंच रहा है. देखिए महादेव क...
22/07/2025

सावन का पवित्र महीना चल रहा है, शिव भक्त कावड़ियों का टोला भारी मात्रा में देवभूमि हरिद्वार पहुंच रहा है. देखिए महादेव की भक्ति में रमे कावड़ियों की तस्वीरें

| | |

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस समझौते पर 24 जुलाई को लंदन में ...
22/07/2025

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस समझौते पर 24 जुलाई को लंदन में हस्ताक्षर किए जाएंगे. समझौते को आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता कहा जाता है. इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंदन यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे

यहां पढ़ें पूरी खबर: https://shorturl.at/jqtda

| |

महाराष्ट्र की एक महिला ने 18 महीने की शादी के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक करोड़ रुपये मासिक गुजारा भत्ता मांगा है. न्यायालय...
22/07/2025

महाराष्ट्र की एक महिला ने 18 महीने की शादी के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक करोड़ रुपये मासिक गुजारा भत्ता मांगा है. न्यायालय ने महिला की शिक्षा और रोजगार क्षमता पर सवाल उठाए. पति के वकील ने भी महिला की मांग का विरोध किया. अदालत ने मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

सीजेआई गवई की बेंच ने सुनवाई की शुरुआत में महिला से पूछा- आपकी मांग क्या है? क्योंकि महिला बिना किसी वकील के गुजारा भत्ते की मांग पर खुद दलील पेश कर रही थी. जवाब में महिला ने कहा कि मुझे बस मुंबई वाला घर और ₹12 करोड़ का गुजारा भत्ता चाहिए.


21/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डाक कांवड़ ले जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में कांवड़िय...
21/07/2025

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डाक कांवड़ ले जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में कांवड़ियों का एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि कांवड़ियां डाक कांवड़ के दौरान तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और दूसरे जत्थे के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.

जानकारी के मुताबिक सावन के महीने में शहर से कई युवक कांवड़ लेने के लिए गए हुए हैं. चारों तरफ कांवड़ यात्रा करने वालों के हुजूम दिखाई दे रहे हैं. इसी ब्रजघाट गढ़ गंगा से डाक कांवड़ लेने जा रहे संभल जिले के 2 युवक जिनका नाम नितिन और अनुज है, की मौत हो गई है. मोटर साईकिल सवार कांवड़िए दूसरे जत्थे में शामिल एक ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हों गई. जबकि एक कांवड़िए को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकि हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घायल कांवड़िए की हालत भी नाजुक बनी है.

आगरा में सामने आए धर्मांतरण मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दो सगी बहनों के कथित धर्मांतरण और घर से गायब होने के खु...
20/07/2025

आगरा में सामने आए धर्मांतरण मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दो सगी बहनों के कथित धर्मांतरण और घर से गायब होने के खुलासे के बाद, अब उनके पिता ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी बेटियों के ‘ब्रेनवॉश’ का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले की परतें खुलने के साथ ही, इसके तार 5 देशों से जुड़े होने और भारत में इस्लाम को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग की बात सामने आई है. आगरा पुलिस ने 6 राज्यों में छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि मास्टरमाइंड अभी भी फरार है.

बेटियों के पिता ने बताया कि साल 2021 में उनकी बड़ी बेटी जो एम.फिल की तैयारी कर रही थी, पहले उसका ‘ब्रेनवॉश’ किया गया. वह दयालबाग से एम.फिल कर रही थी तो सदर बाजार से कॉलेज दूर होने के कारण दयालबाग में ही रूम लेकर रहती थी. वहीं उसकी मुलाकात उधमपुर कश्मीर के रहने वाली सायमा से हुई थी.

Dismantling the Mafia Empire -  की कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की नीति के अनुपालन में  द्वारा अभियुक्त अज...
20/07/2025

Dismantling the Mafia Empire -

की कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की नीति के अनुपालन में द्वारा अभियुक्त अजीत कुमार रमण, श्रवण कुमार व प्रवीन कुमार पटेल की अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग ₹60 करोड़ 89 लाख 49 हजार 195/- मूल्य की संपत्ति को 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क किया गया है।

पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर दुनिया के आगे बेनकाब हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम सैन्...
20/07/2025

पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर दुनिया के आगे बेनकाब हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों को न सिर्फ निशाना बनाया था बल्कि उसे नेस्तनाबूद भी कर दिया था।

भारत ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान स्थित किराना हिल्स को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, ये बात मानने के लिए पाकिस्तान तैयार नहीं था। लेकिन, इस हमले के दो महीने के बाद Google Earth की जून 2025 की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों के जरिए ये संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान की इस संवेदनशील स्थान पर हमले हुए थे।

किराना हिल्स, पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में स्थित यह इलाका पाकिस्तान के गुप्त परमाणु कार्यक्रमों और सैन्य गतिविधियों का अड्डा माना जाता है।

इस इलाके को काफी समय से पाकिस्तान की परमाणु विकास साइट माना जाता है। बताया जाता है कि 1980 के दशक में पाकिस्तान ने इस पहाड़ी पर भूमिगत सुरंगें और बंकर बनाए थे, जहां परमाणु हथियार और मिसाइलें तैयार की गईं और छुपाकर रखी गईं।

किराना हिल्स पर हुए हमले का खुलासा मशहूर सैटेलाइट इमेज एक्सपर्ट और भू-स्थानिक विश्लेषक डेमियन सायमॉन ने किया है।

Address

Jaunpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pankaj Vishwakarma 38 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share