Apna jaunpur

Apna jaunpur यह पेज आप सभी जौनपुरवासियों को समर्पित है ।

14/07/2025

विधायक और सांसद को मर्ज़ करके जिले को ज़िलाधिकारी के अधीन कर देना चाहिए और मुख्यमंत्री का पद राज्यपाल से मर्ज़ कर राष्ट्रपति के अधीन प्रदेश कर देना चाहिए..!
न होगा चुनाव, तो न होगा जनता के पैसे की बर्बादी

12/07/2025

बड़ी दुर्घटना होने से बची!
अभी 1 घंटे पहले लोहिंदा चौराहे से तेजी बाजार रोड पर बजहा डेल्हपुर चौराहे के पास रोडवेज बस पलट गई ग्रामीण साथियों ने सभी यात्रियो को सुरक्षित निकाल लिया है कुछ यात्रियों को हल्की फुल्की चोट आई है |

08/07/2025

चौकिया धाम पोखरे में फिर डूबने से मौत

जौनपुर के प्रसिद्ध चौकिया धाम मंदिर परिसर स्थित पोखरे में आज फिर एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
यह कोई पहली घटना नहीं है — अभी कुछ महीने पहले भी एक युवक की इसी पोखरे में डूबने से मृत्यु हुई थी।

रेलिंग होते हुए भी लोग उसे पार करके पोखरे में उतर रहे हैं और प्रशासन केवल तमाशबीन बना हुआ है।

#चौकिया_धाम #जौनपुर #प्रशासन_जवाब_दो #जनहित

04/07/2025

केंद्र ने स्कूल मर्जर पर पुनर्विचार करने का आदेश जारी किया

जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
01/07/2025

जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

29/06/2025
27/06/2025

प्रथम चरण मे जौनपुर मे 57परिषदीय_विद्यालयों की पेयरिंग हुई है
जौनपुर 27 जून, 2025 (सू0वि0)- शासन के मंशानुसार अपर्याप्त छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों में नजदीक के विद्यालयों के संसाधनों के उपयोग किए जाने, जनहित एवं छात्रहित के उद्देश्य से जन समुदाय, अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति इत्यादि की सहमति तथा संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव व संस्तुति के आधार पर, जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोंपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 57 विद्यालय जिनमे 39 प्राथमिक एवं 18 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में पेयरिंग कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा आगामी 1 जुलाई से पेयरिंग हुए विद्यालय में अध्ययन एवं अध्यापन होगा।
द्वितीय चरण के पेयरिंग हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी से 28 जून तक प्रस्ताव मांगा गया है।

26/06/2025

सपा सांसद प्रिया सरोज के मंगेतर क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगीसरकार बनाने जा रही बेसिक शिक्षा अधिकारी
प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह को अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है |

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week!
24/06/2025

🎉 Facebook recognised me as a top rising creator this week!

24/06/2025

*जौनपुर ब्रेकिंग*

➡️डिजिटल लैब कक्ष निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

➡️शुभारंभ के सिर्फ एक महीने बाद ही धंसी टाइल्स

➡️लैब कक्ष और शौचालय की टाइल्स धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

➡️18 मई को विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने किया था लैब का शुभारंभ

➡️लाखों की लागत से बने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

➡️क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विकास?

➡️जिम्मेदार कौन? निर्माण एजेंसी या निगरानी तंत्र?

➡️बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

22/06/2025

जौनपुर: तेजीबाजार थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के बगीचे में रविवार दोपहर 26 वर्षीय मयंक गौतम उर्फ छोटू पुत्र स्व. बांकेलाल गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी
मृतक के घर से करीब चार सौ मीटर दूर बाग में घटी हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश सिंह ने मौके पर पहुँच गोली से मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया मौके पर सीओ सदर व तेजीबाजार, बक्शा, सिकरारा की पुलिस फोर्स मौजूद रही। घटना का कारण स्पष्ट नही है।

Address

Jaunpur

Telephone

+918422047087

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna jaunpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share