Apna jaunpur

Apna jaunpur यह पेज आप सभी जौनपुरवासियों को समर्पित है ।

30/08/2025



जौनपुर में प्रशासनिक लापरवाही से 3 की मौत,

मुआवजा देने पहुंचे मंत्री और DM से परिजनों से कही ऐसी बात की बोलती हो गई बंद...

मृतक प्राची मिश्रा की बड़ी बहन बोली : *कोई कार्रवाई करने के बजाय आप मुआवजे की बात कर रहे हैं,

lमुआवजा दे सकते है आप किसी की जिंदगी का?
5 लाख, 7 लाख, 20 लाख यही है जिंदगी की कीमत,

पैसे से मुआवजे से अगर किसी की जिंदगी वापस मिल जाती, तो आप कीमत बताइए, मै कैसे भी व्यवस्था करके आपको दूंगी

परिजनों ने मुआवजा लेने के लिए प्रशासन को नहीं दी बैंक अकाउंट डिटेल

29/08/2025

जौनपुर -बदलापुर थाना क्षेत्र के महराजगंज रोड पर कडेरेपुर गाँव में कृष्णा डेरी के पास पानी भरे गड्ढे से एक अज्ञात महिला का शव मिला है।जिस भाई को इसके बारे में पता हो वह बदलापुर थाने से संपर्क करें।बदलापुर जौनपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है लगातार घटना हो रही है कोई संभालने वाला नहीं है।

29/08/2025

मैं जौनपुर हूँ

मैं जौनपुर हूँ
सदियों का साक्षी
मैं जमदग्निपुरम हूँ
गोमती का साक्षी
मैं जौनपुर हूँ
भ्रष्टाचार से मौतों का साक्षी
एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन
तब भी मैं मौन था
जब मानक विहीन सड़कें बन रही थीं
तब भी मौन था ।
जब मानक विहीन सीवेज बन रहे थे
मैं मौन साधना कर रहा था।
उस परम सत्ता के सामने मुँह कैसे खोलूँ ?
अपनी बनी बनाई इमेज कैसे धो लूँ ?
परम सत्ता से जुड़कर रहने में ही भलाई है
उसके गुणगान में ही मलाई है।
मरने वाले तो मरेंगे ही रहेंगे
सड़कें धँसती ही रहेंगी।
पर उसका विरोध कर मैं विधर्मी क्यों बन जाऊँ ?
देशद्रोही क्यों बन जाऊँ ?
होनी तो होकर ही रहेगी।
प्राची मरेगी समीर मरेगा और मरेगा सारा संसार।
मौन साधना से परम सत्ता की कृपा बरसेगी
बरसेगा जन जन का प्यार।
रिक्शा चालक गौतम ही तो मरा है
कोई नेता अभिनेता थोड़े मरा है !
कि हो जाऊँ आक्रोशित
मौन साधना तोड़कर,
मैं हो जाऊँगा दुखित।
मुँह खुल गया तो क्या मिलेगा !
सो चुप हूँ अनीति पर भी
चुप हूँ कुनीति पर भी।
मैं सहनशील हूँ न
मैं जौनपुर हूँ न
गङ्गा जमुनी तहजीब की धरती।
मैं जौनपुर हूँ मैं चुप हूँ।।

रचनाकार -डाॅ.रामजी तिवारी
शिक्षक सेन्ट जान्स स्कूल, जौनपुर

29/08/2025

जौनपुर कोतवाली क्षेत्र मछलीशहर पड़ाव के समीप बारिश के दौरान जलभराव के बीच नाले में बह रहे प्राची मिश्रा, व समीर को बचाने के दौरान करंट से मृत ई रिक्शा चालक शिवा गौतम के स्वजनों को घटना के पांच दिन बाद शुक्रवार को विद्युत विभाग की ओर से मुआवजा_lराशि का चेक व मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र के साथ अन्य विभागीय योजनाओं के लाभ का स्वीकृति पत्र राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र ने घर जाकर सौंपा
वही प्राची मिश्रा के स्वजनों से अनुमन्य मुआवजा राशि देने के लिए एकाउंट नंबर लिया गया तो समीर के स्वजनों को मुआवजा के लिए प्रयागराज के जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया

27/08/2025

डीएम का बड़ा आदेश शिवा, समीर और प्राची के परिवार को 7.50 - 7.50 लाख रुपए विद्युत विभाग दे
दो अधिकारी निलंबित

27/08/2025

जौनपुर ब्रेकिंग
शास्त्री पुल से महिला ने बच्चे के संग नदी में लगाइ छलांग
नदी के किनारे रहने वाले लोगों ने बचाई महिला की जान
छोटे बच्चे का अभी तक पता नहीं है
पुलिस प्रशासन के द्वारा बच्चे की खोजबीन जारी

26/08/2025

जौनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर मछलीशहर पड़ाव के पास कल शाम छह बजे युवती प्राची मिश्रा करंट लगने के बाद नाले में बह गए थी 27 घंटे के बाद एनडीआरएफ टीम को मिली कामयाबी युवती का शव वी मार्ट नाले से किया बरामद

26/08/2025

जौनपुर से बड़ी खबर
मछलीशहर पड़ाव के पास कल शाम करीब छह बजे युवक और युवती करंट लगने के बाद नाले में बह गए थे 26 घंटे के बाद एनडीआरएफ टीम को मिली कामयाबी एक युवक का शव नाले से किया बरामद

24/08/2025

लाल बाग के राजा 🌺🌸🌼🍃🙏🏻❤️

22/08/2025

बहुत ही दुखद समाचार, श्री लकी यादव विधायक मल्हनी जौनपुर की बहन श्रीमती कंचन यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन, मृतक आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कीजिए विनम्र श्रद्धांजलि 💐💐🙏

21/08/2025

पहले लोग "बेल बजा" कर भाग जाते थे
अब WhatsApp पर मैसेज करके "delete" कर देते हैं 🤔😛
"हरकतें वही हैं, सोच नई है"
😂

Address

Jaunpur

Telephone

+918422047087

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna jaunpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share