Ravan sonu pratap

Ravan sonu pratap Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ravan sonu pratap, Digital creator, Jaunpur.

मैं  #अकेला ही  #चला था, जानिबे  #मंजिल मगर। लोग फिर  #जुड़ते गये, और  #कारवां बनता गया।।
15/03/2024

मैं #अकेला ही #चला था, जानिबे #मंजिल मगर।
लोग फिर #जुड़ते गये, और #कारवां बनता गया।।

14 फरवरी 2019 पुलवामा अटैक समय 3:30 बजे CRPF के शहीद हुए 40 जवानों को कोटि-कोटि नमन और भाजपा सरकार को लानत। आज हमारे देश...
14/02/2024

14 फरवरी 2019 पुलवामा अटैक समय 3:30 बजे CRPF के शहीद हुए 40 जवानों को कोटि-कोटि नमन और भाजपा सरकार को लानत। आज हमारे देश में इस दिन को Black day के रूप में मनाया जाता है।
जय जवान जय किसान

महान  #स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,  #आज़ाद हिंद फौज के  #संस्थापक, ब्रिटिश उपनिवेशवाद को भारत से उखाड़ फेंकने वाले कुशल  ...
24/01/2024

महान #स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, #आज़ाद हिंद फौज के #संस्थापक, ब्रिटिश उपनिवेशवाद को भारत से उखाड़ फेंकने वाले कुशल #नेतृत्वकर्ता आदरणीय नेता जी #सुभाष चन्द्र बोस जी की #जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!

यूनिवर्सिटी टॉपर थास्कॉलरशिप रोक दी गई थीहॉस्टल से निकाल दिया गया थासड़क पर सोने को मजबूर किया गयाउसके दो गुनाह थेपहला  ...
17/01/2024

यूनिवर्सिटी टॉपर था
स्कॉलरशिप रोक दी गई थी
हॉस्टल से निकाल दिया गया था
सड़क पर सोने को मजबूर किया गया
उसके दो गुनाह थे
पहला वो बैकवर्ड था
दूसरा वो "जय भीम" बोलता था
आज उसकी शहादत को आठ वर्ष पूरे हुए
लेकिन हमारे दिलों में वो आज भी जिंदा है
नाम तो याद ही होगा
" #रोहित_वेमुला

31/12/2023

आज की रात हमारी अजादी की रात हैं
भीमा कोरेगाँव
500 महारों ने 28000 पैशवा~(ब्राह्मणों)~ की पेशवाई खत्म की
🙏जय भीम 🙏

आप सभी भारतवासी एवं मिशनरी साथियों से विशेष अपील करता हूँ🙏 कि मनुस्मृति को बाबा साहेब जी ने  #25दिसम्बर1927 को जलाया था ...
25/12/2023

आप सभी भारतवासी एवं मिशनरी साथियों से विशेष अपील करता हूँ🙏
कि मनुस्मृति को बाबा साहेब जी ने #25दिसम्बर1927 को जलाया था हमरे जीवन में 25 दिसम्बर 1927 के बाद ही प्रकाश हुआ इसीलिए 25 दिसंबर 2023 को अपने-अपने घरों में दीप जलाए लाइट जलाए स्वादिष्ट पकवान बनाये और धूमधाम से इस पर्व को मनाये
जय भीम ,जय सविंधान ,जय भारत 🙏🙏🙏

अब घर में  #किलकारियां गूंजेंगी,दुख का न कोई अब डेरा होगा,खूब देख ली  #दुख की रातें,अब इस नन्हे  #मेहमान के आने से  #सवे...
06/11/2023

अब घर में #किलकारियां गूंजेंगी,
दुख का न कोई अब डेरा होगा,
खूब देख ली #दुख की रातें,
अब इस नन्हे #मेहमान के आने से #सवेरा होगा।

घर परिवार में छोटा सा #मेहमान आया है,
#गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है।

हंसेगा और #खिलखिलाएगा,
अपने साथ आपको #नचाएगा,
ये छोटा सा मेहमान आपको,
#मम्मी_पापा कहकर #बुलाएगा।

Congratulations and

Address

Jaunpur

Telephone

+918858194109

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravan sonu pratap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ravan sonu pratap:

Share