07/11/2025
भोजपुरी फिल्म "मामा भांजा" का ट्रेलर बहुत जल्द आर्या डिजिटल ओटीटी पर होगी रिलीज
नई दिल्ली । भोजपुरी फिल्म "मामा भांजा" का ट्रेलर बहुत जल्द भोजपुरी का पहला व नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म "आर्या डिजिटल" पर रिलीज किया जाएगा।बता दें कि आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई कम्पनी आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ऑल इलेक्ट्रॉनिक्स डिजिटल मीडिया राइट्स लिया गया हैं।जिसको लेकर आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आर्या डिजिटल ओटीटी पर अभी लगातार फिल्मों के ट्रेलर जारी हो रहे हैं और जो आगे भी जारी रहेगा।कई बड़ी फिल्में भी की गई हैं।जिनमें भोजपुरी सुपरस्टार्स की फिल्में भी हैं।
"मामा भांजा" एक पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म हैं।चूंकि, अभी पारिवारिक भोजपुरी फिल्में दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद की जा रही हैं।घर - घर पर भोजपुरी फिल्में बहुत ज्यादा देखी जा रही हैं।ऐसे में आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड की हमेशा कोशिश रहीं हैं कि दर्शकों को बेहतरीन पारिवारिक फिल्में उपलब्ध हो।चूंकि, मोबाइल स्मार्टफोन का युग हैं।इसको देखते हुए आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी आर्या डिजिटल ओटीटी पर 850 से अधिक भोजपुरी फिल्में रिलीज कर चुके हैं।आर्या डिजिटल ओटीटी भोजपुरी का पहला और नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं।
"मामा भांजा" दर्शकों की पसंद के अनुरूप बनी हैं।जो दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी।फिल्म का गीत संगीत और कहानी दर्शकों को देखते हुए तैयार किया गया हैं।ट्रेलर रिलीज को लेकर काफी समय से दर्शकों को इंतजार रहा हैं।जिसको देखते हुए रिलीज की तिथि जारी कर दी गई हैं।
सिद्धि एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में सत्येंद्र सिंह, प्रियंका पंडित, सोनाली मिश्रा, जीतू शुक्ला, आशा चौहान, सीपी भट्ट, नीलू यादव, अमित मिश्रा, अनूप अरोड़ा, रीना रावत, विवेक यादव, सर्वेश सिंह, शिव यादव, सुदेश कुमार, डोली प्रजापति, पिंटू पांडेय एवं अन्य ने अभिनय किया हैं।
फिल्म के निर्माता नंदलाल आर पांडेय, सह - निर्माता चंदन एन पांडेय, निर्देशक प्रदीप आर शर्मा, लेखक अखिलेश कुमार, संगीतकार अनुज तिवारी, राजेश गोयल, डीओपी दया शंकर सिंह, फाइट मास्टर श्रवण कुमार, गायक प्रियंका सिंह, आलोक कुमार, मोहन राठौर, अंतरा सिंह प्रियंका, खुशबू जैन, अनुज तिवारी एवं समीक्षा शर्मा है।
Bhojpuri's 1st & No. 1 OTT Platform Aaryaa Digital OTT Download Now! 100k+ Downloads, 850+ Bhojpuri Movies, 1200+ Web Series - Movies, Hollywood & South Movies In Hindi
Android Link : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.release.aryanews
ISO Link :
https://apps.apple.com/in/app/aaryaa-digital/id6502516384
Website : https://www.aaryaadigital.com