08/08/2025
जनसेवा ही राजनीति का असली धर्म है :डॉ. अखिलेश सिंह
#मजीत टाइम्स न्यूज़
शुरेश शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर गांव में इस समय एक नाम बड़ी तेजी से चर्चा में है और वो नाम है डॉ. अखिलेश सिंह।
2027 के विधानसभा चुनावों में रोहनिया से भावी विधायक प्रत्याशी डॉ. अखिलेश सिंह सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि जनता के लिए समर्पित एक जनसेवक के रूप में उभरकर सामने आए हैं। डॉ. अखिलेश सिंह लोगों से मिलते हुए, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बाटे
डॉ. अखिलेश सिंह का कहना है —अपने रोहनिया क्षेत्र के प्रति मैं हमेशा समर्पित हूं, और सदैव तत्पर रहूंगा।
जहाँ एक ओर नेता सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते हैं, वहीं डॉ. अखिलेश सिंह हर समय अपने क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों को लेकर सक्रिय रहते हैं। इस समय जब वाराणसी बाढ़ की चपेट में है, कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं, तब डॉ. अखिलेश सिंह ने बिना किसी प्रचार के, ज़रूरतमंदों तक खाद्य सामग्री, पानी, दवाइयाँ और रोज़मर्रा की जरूरी चीजें पहुँचाने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। उनका यह कदम यह दिखाता है कि वो सिर्फ एक राजनीतिक चेहरा नहीं, बल्कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि बनने की ओर अग्रसर हैं। राजनीति में बहुत लोग आते हैं, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो पहले सेवा करते हैं, फिर सत्ता की बात करते हैं। डॉ. अखिलेश सिंह का यह सेवा भाव एक उम्मीद की किरण है — एक नया नेतृत्व, जो अपने क्षेत्र के लोगों को सिर्फ वादे नहीं, बल्कि हकीकत में मदद देने आया है। क्या ऐसे नेता को नहीं मिलना चाहिए आपका साथ?
सोचिए, समझिए और 2027 में चुनिए एक ऐसा प्रतिनिधि — जो हर संकट में आपके साथ खड़ा हो, न कि सिर्फ भाषण देने आए। जनता के सच्चे सेवक” / “2027 का नया चेहरा – डॉ.अखिलेश सिंह”