Mt news

Mt news News Editor

22/08/2025

थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा हुक्का बार चलाने वाले 02 अभियुक्तों को अन्तर्गत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया चालान, उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान की बाईट-

21/08/2025

#जौनपुर #थाना #कोतवाली #पुलिस ने Mt news Majeet Times Jnp Swadeesh Yas Enayetullah Nanhe UP Police Vinod Bharti Neha Singh Rathore Jaunpur, UP-62

यह बिल देश के  #लोकतंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है और सरकार को इसे दोबारा सोचने की ज़रूरत है #मजीत  #टाइम्स न्यूज़ से अनिल ...
21/08/2025

यह बिल देश के #लोकतंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है और सरकार को इसे दोबारा सोचने की ज़रूरत है

#मजीत #टाइम्स न्यूज़ से अनिल कुमार गौतम की रिपोर्ट
संसद में हाल ही में 130वाँ संविधान संशोधन बिल पेश किया गया। ये बिल बेहद हंगामे के बीच लाया गया, और इसके आते ही राजनीति में बड़ी बहस छिड़ गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बिल पर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि — यह संशोधन बिल मौजूदा राजनीतिक हालातों में लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाला लगता है। उनका कहना है कि #सत्ताधारी #पार्टियाँ अपने-अपने #फायदे, #स्वार्थ और द्वेष के चलते इस बिल का ज़्यादातर दुरुपयोग करेंगी। यही कारण है कि जनता के मन में भी आशंकाएँ पैदा हो रही हैं। मायावती ने साफ कहा है कि बहुजन समाज पार्टी इस बिल से किसी भी तरह सहमत नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की है कि लोकतंत्र और संविधान के हित में इस बिल पर पुनर्विचार ज़रूरी है। यानि, #मायावती का रुख बिल्कुल स्पष्ट है

आज देश एक गंभीर दौर से गुज़र रहा है। बेरोज़गारी है, महंगाई आसमान छू रही है। लेकिन क्या इन परिस्थितियों का मतलब यह है कि ...
19/08/2025

आज देश एक गंभीर दौर से गुज़र रहा है। बेरोज़गारी है, महंगाई आसमान छू रही है। लेकिन क्या इन परिस्थितियों का मतलब यह है कि इंसान अपनी इंसानियत भूल जाए? अपने परिवार की इज़्ज़त तक दांव पर लगा दे?
"सोशल मीडिया पर आय दिन वीडियो वायरल हो रहा है जिसने समाज की सोच को झकझोर कर रख दे रहा है। पति अपनी पत्नी के साथ अश्लील हरकत करते हुए, यहां तक कि अपने ही बच्चे के सामने वीडियो बना रहा है और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर पैसे कमाने की कोशिश कर रहा है?
सोचिए! एक औरत, जो घर की इज़्ज़त होती है, परिवार का सम्मान होती है—वहीं अगर पैसे की लालच में उसकी मर्यादा तोड़ी जाए तो इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है?
सच्चा मर्द वही है, जो हर परिस्थिति में चाहे गरीबी हो या बेरोज़गारी—अपने घर की जिम्मेदारी उठाए। कम या ज़्यादा मेहनत करे, लेकिन अपने परिवार की महिलाओं के सम्मान पर कभी आंच न आने दे। आज भी अनपढ़ दिहाड़ी मजदूर दूसरे राज्यों में जाकर 15-15 घंटे मेहनत करते हैं। कमाते कम हैं, लेकिन परिवार की इज़्ज़त को कभी गिरने नहीं देते।"
इस तरह की गंदी हरकतें समाज में ज़हर घोल रही हैं। सरकार को चाहिए कि ऐसे वीडियो पर कठोर कानून बनाए और सख्ती से रोक लगाए।
याद रखिए, पैसा ज़रूरी है, लेकिन इज़्ज़त और संस्कार सबसे ऊपर हैं। क्योंकि पैसा बार-बार कमाया जा सकता है, लेकिन सम्मान एक बार खो जाए तो फिर कभी वापस नहीं आता। मजीत टाइम्स न्यूज़ से अनिल कुमार गौतम की रिपोर्ट

17/08/2025
13/08/2025

जौनपुर में निकाला गया तिरंगा यात्रा

12/08/2025

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता
मजीत टाइम्स न्यूज़

जौनपुर जनपद के करंजाकला विकास खंड में आज देशभक्ति और स्वच्छता का अद्भुत संगम देखने को मिला। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव 'मम्मन' की अध्यक्षता में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, युवक-युवतियां और बच्चे शामिल हुए। यह यात्रा "हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता" अभियान के तहत आयोजित की गई थी। यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना और साथ ही स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। सुबह 8 बजे शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा करंजाकला के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री। हाथों में लहराते राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति के नारों ने पूरे वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। लोगों ने घरों, दुकानों और गलियों में खड़े होकर इस यात्रा का स्वागत किया। सुनील यादव 'मम्मन' ने अपने संबोधन में कहा –
"स्वतंत्रता का अर्थ सिर्फ आज़ादी का जश्न मनाना नहीं, बल्कि अपने देश और समाज की जिम्मेदारियों को निभाना भी है। तिरंगा हमारे सम्मान का प्रतीक है और स्वच्छता हमारे संस्कार का। यह आयोजन न केवल देशभक्ति का संदेश लेकर आया, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ। अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने घर, मोहल्ले और गाँव को साफ-सुथरा रखेंगे और हर वर्ष गर्व से तिरंगा फहराएंगे।
Mt news Majeet Times Jnp Swadeesh Yas Enayetullah Nanhe Vinod Bharti Neha Singh Rathore Jaunpur, UP-62 Yogi Adityanath PMO India India

08/08/2025

जनसेवा ही राजनीति का असली धर्म है :डॉ. अखिलेश सिंह
#मजीत टाइम्स न्यूज़
शुरेश शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर गांव में इस समय एक नाम बड़ी तेजी से चर्चा में है और वो नाम है डॉ. अखिलेश सिंह।
2027 के विधानसभा चुनावों में रोहनिया से भावी विधायक प्रत्याशी डॉ. अखिलेश सिंह सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि जनता के लिए समर्पित एक जनसेवक के रूप में उभरकर सामने आए हैं। डॉ. अखिलेश सिंह लोगों से मिलते हुए, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बाटे
डॉ. अखिलेश सिंह का कहना है —अपने रोहनिया क्षेत्र के प्रति मैं हमेशा समर्पित हूं, और सदैव तत्पर रहूंगा।
जहाँ एक ओर नेता सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते हैं, वहीं डॉ. अखिलेश सिंह हर समय अपने क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों को लेकर सक्रिय रहते हैं। इस समय जब वाराणसी बाढ़ की चपेट में है, कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं, तब डॉ. अखिलेश सिंह ने बिना किसी प्रचार के, ज़रूरतमंदों तक खाद्य सामग्री, पानी, दवाइयाँ और रोज़मर्रा की जरूरी चीजें पहुँचाने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। उनका यह कदम यह दिखाता है कि वो सिर्फ एक राजनीतिक चेहरा नहीं, बल्कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि बनने की ओर अग्रसर हैं। राजनीति में बहुत लोग आते हैं, लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो पहले सेवा करते हैं, फिर सत्ता की बात करते हैं। डॉ. अखिलेश सिंह का यह सेवा भाव एक उम्मीद की किरण है — एक नया नेतृत्व, जो अपने क्षेत्र के लोगों को सिर्फ वादे नहीं, बल्कि हकीकत में मदद देने आया है। क्या ऐसे नेता को नहीं मिलना चाहिए आपका साथ?
सोचिए, समझिए और 2027 में चुनिए एक ऐसा प्रतिनिधि — जो हर संकट में आपके साथ खड़ा हो, न कि सिर्फ भाषण देने आए। जनता के सच्चे सेवक” / “2027 का नया चेहरा – डॉ.अखिलेश सिंह”

05/08/2025

थाना बक्सा अन्तर्गत ग्राम मई नहर के पास एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर नामजद दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घालय के बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर भेजा गया है, स्तिथि सामान्य है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। उक्त के सम्बन्ध में श्री परमानन्द कुशवाहा क्षेत्राधिकारी सदर की बाइट।

Address

Ladlepur Near Shikarpur
Jaunpur
222001

Telephone

+919648404855

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mt news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share