Tiny Tales

Tiny Tales ..

18/09/2024
*JCI week Day 5* *Willful Wednesday*Buy from a Jaycee & Promotion of Member's Business on Social Media.We extensively pr...
13/09/2023

*JCI week Day 5*

*Willful Wednesday*

Buy from a Jaycee & Promotion of Member's Business on Social Media.
We extensively promoted the business of the members through social media campaigns and the result which we got show very well in the sales as per reported by the Member's .

Thanks....

जेसीआई जौनपुर द्वारा जेसी सप्ताह में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज (TDMC) स्कूल के बच्चो...
13/09/2023

जेसीआई जौनपुर द्वारा जेसी सप्ताह में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज (TDMC) स्कूल के बच्चों को जागरुक करते हुए JCI जौनपुर की पूरी टीम।

आज जिला चिकित्सालय जौनपुर में आयुष्मान-भव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के साथ वी...
13/09/2023

आज जिला चिकित्सालय जौनपुर में आयुष्मान-भव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहा। इस अवसर पर टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत JCI जौनपुर द्वारा किए गए कार्यों के लिए सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्मानित किया गया।

The *JAITHRA 2023* the journey guided by purpose  *Let me proudly announce the result of JAITHRA - JCI Week day 2 winner...
12/09/2023

The *JAITHRA 2023* the journey guided by purpose *Let me proudly announce the result of JAITHRA - JCI Week day 2 winners* *Congratulations JCI Jaunpur

12/09/2023

जेसीआई जौनपुर द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत यातायात निरीक्षक श्री जीडी शुक्ला जी के द्वारा जौनपुर जनपद वासियों को जागरूक किया गया की अनावश्यक हॉर्न ना बजाएं बल्कि अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही हॉर्न का प्रयोग करें जिससे हम ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल कर सकते हैं।

JCI JAUNPUR -JCI WEEK 2023
09/09/2023

JCI JAUNPUR -JCI WEEK 2023

जेसीआई जौनपुर प्रत्येक वर्ष 9 से 15 सितंबर के बीच जेसी सेवा सप्ताह आयोजित करता है जिसका शुभारंभ सदस्य विधान परिषद माननीय...
09/09/2023

जेसीआई जौनपुर प्रत्येक वर्ष 9 से 15 सितंबर के बीच जेसी सेवा सप्ताह आयोजित करता है जिसका शुभारंभ सदस्य विधान परिषद माननीय बृजेश सिंह प्रिंसू जी के कर कमलों द्वारा कोतवाली चौराहे पर फीता काटकर किया गया। संस्थाध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जेसी सेवा सप्ताह के चेयरमैन हफ़ीज़ शाह ने पूरे सप्ताह में किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि माननीय बृजेश सिंह प्रिंसू ने संस्था द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाने वाले कार्यों की सराहना की तथा जेसी सप्ताह में सेवा कार्यों को करने के लिए संस्था अध्यक्ष ,चेयरमैन व पूरी संस्था को शुभ शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि अगर हर व्यक्ति जेसी आस्था पाठ को अपने अंदर समाहित कर ले तो वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। सेवा सप्ताह के प्रथम दिन संस्था द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी एवं डॉ हर्ष विक्रम सिंह द्वारा लगभग 145 मरीजों की जांच की गई तथा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। तत्पश्चात सदर हॉस्पिटल जौनपुर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया जिसमें सौम्या केसरी, मोहम्मद सारीब, जीतेन्द्र गुप्ता, गौरव सेठ, आलोक सेठ सहित लगभग 12 लोगों ने ब्लड डोनेशन भी किया कार्यक्रम का संचालन जेसी प्रदीप सिंह द्वारा किया गया और कार्यक्रम उपरांत संस्था सचिव आकाश केसरवानी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर दिवस प्रभारी पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह रानू, संजय गुप्ता मण्डल अधिकारी गौरव सेठ, धर्मेन्द्र सेठ, पूर्व अध्यक्ष रत्नेश गुप्ता, संजय बैंकर ,को चेयरमैन रंजीत सिंह सोनू, सर्वेश गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल, संतोष अग्रहरि मेडिकल, रमेश श्रीवास्तव, रतन सिकरी, विशाल वर्मा,भरत सेठ, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अजय नाथ जायसवाल, रितुल पाठक, राज साहू, अभिषेक बैंकर, मोहित मौर्या, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Address

Jaunpur

Telephone

+919670548688

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tiny Tales posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share