30/07/2025
sthan Mandir ka Prachin Itihaas/कमतौल प्रखंड के अहिल्या स्थान मंदिर का प्राचीन इतिहास
बिहार के दरभंगा जिला कमतौल प्रखंड के अहिल्या स्थान मंदिर का प्राचीन इतिहास पुराणों में बताया गया है कि महा गौतम ऋषि अपनी पत्नी अहिल्या को श्रापित कर दिए थे कि तू पत्थर की हो जाओगी अहिल्या रोने लगी और अपने स्वामी से बोली मेरा कोई दोस्त नहीं है यह तो इंद्र के द्वारा छल किया गया है इसका कोई उपाय बताइए गौतम ऋषि ने कहा कि त्रेता युग में राम सीता से विवाह करने के लिए जब जनकपुर धनुष यज्ञ में आएंगे इस दौरान तुम्हारा उनके चरण के द्वारा उधार किया जाएगा इस दौरान माता अहिल्या का उधार किए इसी स्थान पर