31/07/2025
हिमाचल में 5 नए बस अड्डे, हर नए बस अड्डे का होगा
रेनोवेशन :-+ एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा
31 जुलाई काँगड़ा (शम्मी कौडल) एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मंडल की 161 वी बैठक में हुए निर्णयो को बताते हुए कहा की एचआरटीसी हिमाचल में 5 नए बस अड्डों को बनाने जा रही है, इसके साथ हर बस अड्डे का रेनोवेशन भी किया जाएगा, जिसमे रेनोवेशन के लिए 7 करोड़ रुपये जिसकी राशि भी हर डिवीज़न को स्वीकृत कर दी गई है। इसके साथ सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल के सभी बस अड्डों में कैमरे भी लगवाए जाएँगे ।
एचआरटीसी के चारों डिवीज़न धर्मशाला, शिमला, मंडी, हमीरपुर में एक एक रिकवरी व्हीकल और 2 क्विक रिस्पांस व्हीकल जोकी आपातकालीन समय में एचआरटीसी के लिए मील का पत्थर साबित होगी ! इसके इलावा एचआरटीसी ऊना और नादौन में ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी जिससे बेहिकल पासिंग, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सुबिधा स्वचालित तौर से होगी, जिससे आम जनमानस के लिए बहुत सुविधा मिलेगी ! इसके इलावा अब ऑनलाइन एचआरटीसी की वेबसाइट से बनेगे विद्यार्थियों के बस पास, जिससे विद्यार्थि अब घर बैठे फ़ोन पर ही बना सकेंगे अपने पास, इसके साथ अब ऐप के माध्यम से बस लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे बहुत जल्द यह सुविधा भी आमजनमानस को मिलेगी, साथ में वॉल्वो बसों के किराए को 15 प्रतिशत तुरंत प्रभाव से कम कर दिया गया है। साथ में एचआरटीसी एक हिम बस कार्ड लांच करने जा रही है जो 365 रुपए प्रति वर्ष में उपलब्ध होगा, इस कार्ड से यात्रियों का किराया 5 प्रतिशत कम लगेगा और यात्री की हर यात्रा से के हिसाब से बोनस पॉइंट मिलेगा और बोनस पॉइंट के उन्हें किराए में और अधिक छूट मिलेगी ! एचआरटीसी कंडक्टरों का वेतनमान 1900 से बढ़ाकर 2400 कर दिया गया है। इसमें उपलक्ष्य पर डीएम धर्मशाला पंकज चड्डा, डीडीएम रजिंदर पठनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।