18/10/2025
बिना प्रधानाचार्य के चल रहे राज्य के लगभग 900 विद्यालय: प्रवक्ता संघ
जयसिंहपुर
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा के उपमंडल जयसिंहपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक उपमंडल अध्यक्ष पृथीपाल सिंह, महिला अध्यक्ष परविंदरा जग्गी एवं सचिव राजीव भंडारी ओर महिला सचिव चंद्र जयोति द्वारा करवाईं गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सिकंदर मिन्हास , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार वित्त सचिव तिलक राज राणा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में प्रवक्ताओं से संबंधित ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। प्रवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रवक्ता से प्रधानाचार्य की पदोन्नति लगभग अढ़ाई वर्ष से अधर में लटकी हुई है। राज्य के लगभग 900 से अधिक विद्यालय बिना मुखियाओं के चल रहे हैं।शिक्षा सचिव एवं शिक्षा मंत्री से लगातार गुहार लगाने के बाद भी कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए हैं। पदोन्नति की आस लगाए कुछ प्रवक्ता सेवानिवृत हो गये हैं और कुछ सेवानिवृत्ति की कतार में खड़े हैं। सत्ताईस वर्ष तक प्रवक्ता पद पर सेवाएं देने के बाद भी प्रवक्ता पद से ही सेवानिवृत्त होने को मजवूर है। विभागीय उपेक्षा के शिकार वरिष्ठ प्रवक्ता खिन्न हैं जिसका विपरीत प्रभाव उनके कर्मक्षेत्र में भी पड़ना लाजमी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 में संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में बोर्ड आदेशों के अनुसार अधीक्षक, उपाधीक्षक, पर्यवेक्षक तथा अन्य प्रारुप में अपनी सेवाएं दे चुके प्रवक्ताओं को अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। बोर्ड सचिव से बात करने पर वह यही दोहराते हैं कि आपके शिक्षा विभाग के पास शिक्षा बोर्ड का लाखों रूपया फंसा है। प्रवक्ता संघ ने पुरजोर यह मांग की कि हमने शिक्षा बोर्ड के आदेशानुसार अपनी सेवाएं दी हैं अतः भुगतान भी बोर्ड करे। शिक्षा विभाग के पास आपकी राशि लंबित है उसमें प्रवक्ताओं या अन्य अध्यापकों का क्या दोष है। बैठक में अन्य मुख्य मांगों जैसे लंबित एरियर जारी करना,अध्यापक उपस्थिति का एक ही विकल्प रखना, क्लस्टर प्रणाली जारी करने से पहले प्रत्येक अध्यापक के अधिकारों को संरक्षित रखना, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुरूप राज्य विद्यालयों का जो चयन हुआ है उसमें समस्त राज्य प्रवक्ता एवं अन्य अध्यापकों को ही समायोजित किया जाए अलग से कोई काडर न बने आदि पर गंभीर चर्चा हुई। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा यह मांग करता है कि प्रवक्ता से प्रधानाचार्य की पदोन्नति अविलंब की जाए क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश बिना प्रधानाचार्य फलीभूत होना नामुमकिन है। प्रवक्ता संघ ने हाल ही में सरकार द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य पर दिए गए 3% मंहगाई भत्ते का स्वागत किया तथा यह भी मांग की कि लंबित महंगाई भत्ता एवं अन्य वित्तीय लाभ भी अविलंब जारी किए जाएं। प्रवक्ताओं ने पुरजोर कहा कि प्रवक्ता संघ शांति एवं सौहार्द का पक्षधर है उसकी खामोशी को कमजोरी न समझें अगर संघर्ष की आवश्यकता पड़ी तो हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा ने यह भी सुनिश्चित किया कि जल्दी ही जनरल हाऊस किया जाएगा जिसमें पूरे जिले के प्रवक्ताओं की समस्याओं एवं सुझावों को आमंत्रित कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में हरीश भारद्वाज, लेख राज हीर, बलदेव रणौत,हंस राज, मनोज, अमित महाजन, चमनलाल, अश्विनी, कुलदीप,कथानिया, सुमन लता, चंद्र जयोति, बंदना,अमन, जगजीत, विद्यालय इकाईयों के अध्यक्ष, सचिव आदि उपस्थित रहे।