Best Himachal

  • Home
  • Best Himachal

Best Himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Best Himachal, News & Media Website, .

बिना प्रधानाचार्य के चल रहे राज्य के लगभग 900 विद्यालय: प्रवक्ता संघ जयसिंहपुर हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कां...
18/10/2025

बिना प्रधानाचार्य के चल रहे राज्य के लगभग 900 विद्यालय: प्रवक्ता संघ

जयसिंहपुर

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा के उपमंडल जयसिंहपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक उपमंडल अध्यक्ष पृथीपाल सिंह, महिला अध्यक्ष परविंदरा जग्गी एवं सचिव राजीव भंडारी ओर महिला सचिव चंद्र जयोति द्वारा करवाईं गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष सिकंदर मिन्हास , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार वित्त सचिव तिलक राज राणा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में प्रवक्ताओं से संबंधित ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। प्रवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रवक्ता से प्रधानाचार्य की पदोन्नति लगभग अढ़ाई वर्ष से अधर में लटकी हुई है। राज्य के लगभग 900 से अधिक विद्यालय बिना मुखियाओं के चल रहे हैं।शिक्षा सचिव एवं शिक्षा मंत्री से लगातार गुहार लगाने के बाद भी कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए हैं। पदोन्नति की आस लगाए कुछ प्रवक्ता सेवानिवृत हो गये हैं और कुछ सेवानिवृत्ति की कतार में खड़े हैं। सत्ताईस वर्ष तक प्रवक्ता पद पर सेवाएं देने के बाद भी प्रवक्ता पद से ही सेवानिवृत्त होने को मजवूर है। विभागीय उपेक्षा के शिकार वरिष्ठ प्रवक्ता खिन्न हैं जिसका विपरीत प्रभाव उनके कर्मक्षेत्र में भी पड़ना लाजमी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 में संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में बोर्ड आदेशों के अनुसार अधीक्षक, उपाधीक्षक, पर्यवेक्षक तथा अन्य प्रारुप में अपनी सेवाएं दे चुके प्रवक्ताओं को अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। बोर्ड सचिव से बात करने पर वह यही दोहराते हैं कि आपके शिक्षा विभाग के पास शिक्षा बोर्ड का लाखों रूपया फंसा है। प्रवक्ता संघ ने पुरजोर यह मांग की कि हमने शिक्षा बोर्ड के आदेशानुसार अपनी सेवाएं दी हैं अतः भुगतान भी बोर्ड करे। शिक्षा विभाग के पास आपकी राशि लंबित है उसमें प्रवक्ताओं या अन्य अध्यापकों का क्या दोष है। बैठक में अन्य मुख्य मांगों जैसे लंबित एरियर जारी करना,अध्यापक उपस्थिति का एक ही विकल्प रखना, क्लस्टर प्रणाली जारी करने से पहले प्रत्येक अध्यापक के अधिकारों को संरक्षित रखना, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुरूप राज्य विद्यालयों का जो चयन हुआ है उसमें समस्त राज्य प्रवक्ता एवं अन्य अध्यापकों को ही समायोजित किया जाए अलग से कोई काडर न बने आदि पर गंभीर चर्चा हुई। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा यह मांग करता है कि प्रवक्ता से प्रधानाचार्य की पदोन्नति अविलंब की जाए क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश बिना प्रधानाचार्य फलीभूत होना नामुमकिन है। प्रवक्ता संघ ने हाल ही में सरकार द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य पर दिए गए 3% मंहगाई भत्ते का स्वागत किया तथा यह भी मांग की कि लंबित महंगाई भत्ता एवं अन्य वित्तीय लाभ भी अविलंब जारी किए जाएं। प्रवक्ताओं ने पुरजोर कहा कि प्रवक्ता संघ शांति एवं सौहार्द का पक्षधर है उसकी खामोशी को कमजोरी न समझें अगर संघर्ष की आवश्यकता पड़ी तो हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा ने यह भी सुनिश्चित किया कि जल्दी ही जनरल हाऊस किया जाएगा जिसमें पूरे जिले के प्रवक्ताओं की समस्याओं एवं सुझावों को आमंत्रित कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में हरीश भारद्वाज, लेख राज हीर, बलदेव रणौत,हंस राज, मनोज, अमित महाजन, चमनलाल, अश्विनी, कुलदीप,कथानिया, सुमन लता, चंद्र जयोति, बंदना,अमन, जगजीत, विद्यालय इकाईयों के अध्यक्ष, सचिव आदि उपस्थित रहे।

18/10/2025

नादौन में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 27 को

हमीरपुर 18 अक्तूबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

नुक्कड़ नाटकों  से तलवाड़ और जलेट के लोगों को आपदा न्यूनीकरण के प्रति किया जागरूकभवन निर्माण कार्य में आपदा सुरक्षा को प...
18/10/2025

नुक्कड़ नाटकों से तलवाड़ और जलेट के लोगों को आपदा न्यूनीकरण के प्रति किया जागरूक

भवन निर्माण कार्य में आपदा सुरक्षा को प्राथमिकता देने का किया आह्वान

जयसिंहपुर, 18 अक्तूबर
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध शिवा संगीत एवं सांस्कृतिक कला मंच जयसिंहपुर के कलाकारों ने ग्राम पंचायत तलवाड़ और जरेट में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों को आपदा न्यूनीकरण के प्रति जागरूक किया।
कलाकारों ने नाटकों के माध्यम से संदेश दिया कि भवन निर्माण हो या कोई भी निर्माण कार्य — सभी कार्य आपदा सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए जाने चाहिए ताकि भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल की हानि से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
कलाकारों ने यह भी बताया कि ऐसे भवनों का निर्माण किया जाना चाहिए जो आपदा के समय सुरक्षित रहें और संभावित नुकसान को न्यून करने में सक्षम हों। उन्होंने लोगों से अपने आस-पास के खतरों की पहचान करने और उनके प्रभाव को कम करने के लिए सतर्क एवं जागरूक रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कलाकारों ने “समर्थ–2025” अभियान को आपदा जागरूकता की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को एक आपातकालीन किट तैयार रखनी चाहिए, जिसमें सूखा भोजन, दवाएं, टॉर्च, पीने का पानी जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल हों, ताकि आपदा की स्थिति में न्यूनतम तैयारी बनी रहे।
इस दौरान तलवाड़ पंचायत प्रधान रेणु, जरेट पंचायत प्रधान ज्योति कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही।

डगेरा की कामिनी ने 400 और 600 मीटर में जीता गोल्ड  पंचरूखी सलियाना में खेली गई अंडर 14 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता...
18/10/2025

डगेरा की कामिनी ने 400 और 600 मीटर में जीता गोल्ड

पंचरूखी सलियाना में खेली गई अंडर 14 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिक्षा खंड थुरल क्लस्टर घराना राजकीय मिडल स्कूल डगेरा की कामिनी ठाकुर ने 400 और 600 मीटर में गोल्ड मेडल, डगेरा की ही आरुषिका ठाकुर ने 100 मीटर में सिल्वर मेडल जीत कर अपने स्कूल और गांव का नाम रोशन किया । बच्चों के कोच व राष्ट्रीय खिलाड़ी माथुर धीमान ने बताया कि अब यह बच्चे नवम्बर माह में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता धर्मशाला में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि डगेरा स्कूल के ही सक्षम राणा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता चंबा में भाग लेगा।
माथुर धीमान ने बताया कि इस पिछड़े क्षेत्र में खेल सुविधाएं न होने के वावजूद भी हर साल यहां के बच्चे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते हैं ।

सरकार द्वारा एक बार ही 24% अपने ब मंत्रिमंडल ओर विधायकों के वेतन को बढ़ाने का कड़ा विरोध किया है। काली दासपंचरूखी, आम आद...
18/10/2025

सरकार द्वारा एक बार ही 24% अपने ब मंत्रिमंडल ओर विधायकों के वेतन को बढ़ाने का कड़ा विरोध किया है। काली दास

पंचरूखी, आम आदमी पार्टी जयसिंहपुर के कार्यकर्ता काली दास ने सरकार द्वारा एक बार ही 24% अपने ब मंत्रिमंडल ओर विधायकों के वेतन को बढ़ाने का कड़ा विरोध किया है। काली दास ने कहा की अपना वेतन तो 24% बढ़ा लिया गया, जबकि कर्मचारियों और पेंशन धारकों को उनके हक नहीं दिए जा रहे हैं सभी लोग अब अपने हक के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और कुछ उतरने के लिए तैयार हैं। वेतन बढ़ोतरी के बाद मुख्यमंत्री को 3,50,000 वेतन व 2,15,000 का भत्ते कुल मिलाकर 5,65,000, इसी प्रकार अध्यक्ष महोदय को 345000 + 215000 कुल 5,60,000 उपाध्यक्ष महोदय 3,40,000 + 2,15,000 कुल 5,55,000, मंत्री महोदय 3,10,000+ 2,15,000 कुल 5,25,000 विधायक को 2,80,000 +2,15,000 कुल 4,95,000 प्रतिमाह मिलेगा । इसके अतिरिक्त पूर्व विधायकों को भी 93240 की जगह 129500 रूपये मिलेगा। क्योंकि पारिवारिक प्रथा के कारण ज्यादातर पूर्व विधायक भी अपने परिवार से ही हैं और खुद भी पूर्व विधायक बनने वाले हैं। इन पूर्व विधायकों ब वर्तमान विधायकों ने विधानसभा सचिवालय से घर बनाने और गाड़ियों के लिए जो करोड़ों रूपये का सरकारी ऋण लिया है वो अभी तक बापिस नहीं किया है। उसमें बड़े बड़े अरबपति भी शामिल हैं। कुछ तो कर्जा ले कर भगवान के घर भी चले गए हैं और कुछ जाने वाले हैं। जबकि बेरोजगार बच्चों को कभी बन मित्र, कभी पशु मित्र, कभी बिजली मित्र कभी पता नहीं कितने मित्र बना दिए। किसी को 5000 किसी को 4000 मासिक वेतन दिया जा रहा है। मैं तो हैरान हूं यह जानकर है कि जो नीतियां बनाते हैं उनको भी यह तरस नहीं आता है कि पढ़े-लिखे बेरोजगार बच्चों को 4000 या 5000 महीने का वेतन जबकि उनके कार्यालय का रोज का चाय का बिल ही ₹5000 का बन जाता होगा । लाखों रुपए के तो सरकारी खजाने से गिफ्ट भेंट कर देते हैं। ऐसाप्रतीत होता है कि आम आदमी, बेरोजगारों, जनता को देने, के लिए उनका खजाना खाली है। स्कूल बंद किया जा रहे हैं, हॉस्पिटलों का दर्जा घटाकर उनके पद खाली रखे जा रहे हैं।

बहुत से पद जो, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग या अन्य सभी विभागों में खाली चल रहे हैं। जिनको भरा नहीं जा रहा है। अपने लिए खजाने भरे हुए हैं इसके लिए तो यह कहावत है ठीक बैठती है कि

"सरकारी धन की लूट पड़ी लूट सके तो लूट, फिर मौका नहीं मिलेगा सरकार जाएगी टूट ।"

जनता पढ़ी-लिखी और समझदार है और यह सब कुछ देख रही है, समझ रही है और आने वाले समय में यह दोनों पार्टियों को उनकी असलियत बता कर तीसरी पार्टी को मौका देगी, जो की जनता के हित में काम करती है। जनता और बेरोजगारों के बारे में सोचती है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जिसकी प्राथमिकता है। रोटी, कपड़ा और मकान जिसकी प्राथमिकता है। आम आदमी पार्टी आने वाले समय में इन सारी चीजों का विरोध करेगी और लोगों के हित में वोट मांगकर सरकार बनाएगी और इनको अपनी असलियत बताएगी । जनता मालिक है, जनता ना समझ नहीं है, जनता सब देख रही है। कुछ दाएं बाएं घूमने वाले लोग हैं, वह जरूर प्रशंसा करेंगे उनका काम ही प्रशंसा करना है। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनको जो दाल फुल्का चलता है, वह भी बंद हो जाएगा। इसलिए उनका तो यही काम है। परन्तु उनको भी असलियत समझा आएगी तो वह भी उनके पीछा छोड़कर असलियत और सिंचाई के साथ चलेंगे। काली दास ने आम जनता, बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों से आव्हान किया कि सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ आएं। आम आदमी पार्टी के साथ सड़कों पर इनका जोर-शोर से विरोध किया जाएगा। अभी-अभी जैसे कि पिछले कल ही सरकार ने एक एहसान किया 3% की डी. ए. की घोषणा कर्मचारी और पेंशनरों के लिए की। उन्होंने यह नहीं बताया है कि इनका बकाया कितना था। 16 प्रतिशत बकाया था, उसमें से 3% दिया है। उसका भी ना तो एरियर का पता और अभी भी13% बकाया है। उसके एरिया की कोई खबर नहीं है कब मिलेगा कब नहीं मिलेगा और कर्मचारी और पेंशनर्स इस दुविधा में है कि मिलेगा भी की नहीं। घोषणा पहले भी कई बार हो चुकी है। जो अधिकारी या नीति निर्माता है या जो इसकी घोषणा कर रहे हैं उनको जान लेना चाहिए की पहली किस्त जो है 4% बनती है 3% नहीं तो 3% किस हिसाब से दी जाएगी यह चार में से ही 3% दी जाएगी एक प्रतिशत बकाया रखा जाएगा या 3% वाली आगे वाली किस्त दे दी। सभी इस वक्त यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह क्या तरीका है, इससे तो यह प्रतीत होता है कि सरकार और अधिकारी दोनों ही कंफ्यूज है।

काली दास

कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी जयसिंहपुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश में प्रदेशकार्य समिति सदस्य नवनियुक्त अमन राणा पिता श्री महेंद्र सिंह गांव लदोह , ...
18/10/2025

भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश में प्रदेशकार्य समिति सदस्य नवनियुक्त अमन राणा पिता श्री महेंद्र सिंह गांव लदोह , डाकघर पंचरुखी, तहसील पालमपुर ,जिला कांगड़ा के स्थाई निवासी है।

जिनका व्यक्तित्व जीवन 2009 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षित थे।
2013 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर में छात्र संघ के चुनाव में सहसचिव के पद पर नियुक्त हुए।
1 वर्ष तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अध्यक्ष का कार्य किया ।
2015 में अखिल भारतीय परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे ।
स्थानीय युवा मंडल में अध्यक्ष के नाते उन्होंने काम किया।
2019 में भारतीय जनता युवा मोर्चा जयसिंहपुर के मंडल अध्यक्ष रहे ।
2021 में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला पालमपुर के महामंत्री के रूप में कार्य किया।
उसी के साथ 2021 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवक से प्रथम वर्ष उसके साथ 2021 से जिला चंबा की भरमौर विधानसभा में विस्तार के नाते पार्टी का कार्य देखा।
इसके साथ जिला सुंदरनगर में भी विस्तार के नाते काम किया।
पिछली बार किसान मोर्चे में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिम्मेदारी का निर्वाह किया 29 साल की आयु में संगठन के विभिन्न पदों पर अपनी भागीदारी का निर्वाह किया ।
कल प्रदेश कार्य समिति में घोषणा होने के बाद युवाओं स्थानीय लोगों में काफी प्रसन्नता की लहर है।

बैजनाथ में पोषण आहार की दी जानकारी आज दिनांक 15.10.2025 को बाल विकास परियोजना बैजनाथ के वित्त अवेरी में पोषाधार माह के अ...
15/10/2025

बैजनाथ में पोषण आहार की दी जानकारी

आज दिनांक 15.10.2025 को बाल विकास परियोजना बैजनाथ के वित्त अवेरी में पोषाधार माह के अंतर्गत रेसिपी कंपटीशन का कैंप किया गया जिसकी अध्यक्षता वृत्त परिवेशक अवेरी की श्रीमती रानी देवी ने की। कैंप में आशा वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारी और बाल विकास कार्यकर्ता व स्थानीय महिलाओं, बेटियों और बच्चों ने भी भाग लिया उन्हें पोषाहार के बारे में बताया गया तथा स्थानीय पोषाहार की जानकारी दी गई।

आंचल ने कला उत्सव विजुअल आर्ट चित्रकला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कियाजयसिंहपुर धर्मशाला में हुई ...
15/10/2025

आंचल ने कला उत्सव विजुअल आर्ट चित्रकला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

जयसिंहपुर

धर्मशाला में हुई कला उत्सव की प्रतियोगिता में जिला भर से चयनित विभिन्न कलाओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें विजुअल आर्ट चित्रकला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर लंबागांव की 12 वीं की छात्रा आंचल ने जिला स्तर में प्रथम स्थान हासिल किया है।

आंचल की इस सफलता पर उसे बधाई संदेश मिल रहे हैं। आंचल के स्कूल स्टाफ शिक्षक वर्ग ने भी आंचल को सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। अब आंचल चित्रकला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

राजतिलक और कलाकारों के सम्मान समारोह के साथ रामलीला का समापनआलमपुर: न्यू रामलीला क्लब बाबा बालकरूपी में चल रही रामलीला क...
15/10/2025

राजतिलक और कलाकारों के सम्मान समारोह के साथ रामलीला का समापन

आलमपुर:
न्यू रामलीला क्लब बाबा बालकरूपी में चल रही रामलीला का समापन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन उपरांत हुए राजतिलक और कलाकारों के सम्मान समारोह के साथ हुआ। अंतिम दिन राम-रावण युद्ध के मंचन के बाद श्री राम का राजतिलक किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मन्दिर प्रबंधक कमेटी बाबा बालकरूपी के पुजारी श्री ब्रिज मोहन शर्मा रहे। उन्होंने मंच पर उपस्थित कलाकारों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। श्री ब्रिज मोहन शर्मा ने रामलीला कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा बालकरूपी में पीढ़ियों से सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से श्रीराम के पदचिह्नों पर चलने और बुराइयों को छोड़कर जीवन में अच्छाइयों को अपनाने का आह्वान किया।

हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास- यादविंद्र गोमाजालग में 27 लाख से निर्मित कनिष्ठ अभि...
15/10/2025

हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास- यादविंद्र गोमा

जालग में 27 लाख से निर्मित कनिष्ठ अभियंता एवं शिकायत निवारण कक्ष भवन का लोकार्पण

8वीं शहीद एएसआई मोहन सिंह मैमोरियल वॉलीवॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

जालग, (जयसिंहपुर), 15 अक्तूबर
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना और मांगों पर उचित कार्रवाई करना इस सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री यादविंद्र गोमा ने यह बात विधानसभा क्षेत्र के जालग में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
वह 8वीं शहीद एएसआई मोहन सिंह मैमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।

इससे पूर्व उन्होंने जालग में कनिष्ठ अभियंता एवं शिकायत निवारण कक्ष का लोकापर्ण किया। 27 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन से 1300 बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

इसके पश्चात आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मे बीते करीब दो सप्ताह में करीब 9.50 करोड़ रुपए की उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। जयसिंहपुर में बस अड्डे और बस डिपो की बहुप्रतिक्षित मांग उनमें से एक है जिसका उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में भूमि पूजन किया है।

मंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर जालग क्षेत्र की सड़कों को सुधारने का आश्वासन दिया और अगली गर्मी से पहले रिटारिंग और सड़क सुधार करने की बात कही। उन्होंने मार्च से पहले जालग अस्पताल में डिजीटल एक्सरे सुविधा उपलब्ध करवाने, शहीदों के लिए शांतिनगर में स्वागत द्वार स्थापित करने और शहीद मोहन सिंह की मूर्ति के लिए छत बनाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जालग अस्पताल में 20 अक्तूबर के बाद स्थायी डॉक्टर की नियुक्ति होगी।

उन्होने शहीद एएसआई मोहन सिंह का मूर्ति का अनावरण कर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

उन्होंने वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर युवा स्पोर्ट्स क्लब जागल को 61 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है। क्लब के सदस्यों मंत्री का जोरदार स्वागत किया और उनको सम्मानित भी किया। वहीं मंत्री ने शहीद मोहन सिंह की पत्नी संसारों देवी और उनके परिवार को सम्मानित किया।

इस मौके पर मंत्री के साथ कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि जगदीश चंद, एसई बिजली बोर्ड अमन चौधरी, एसडीएम संजीव ठाकुर, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड अमित पटियाल, कांग्रेस नेता जसवंत ढढवाल, ओपी धीमान सहित विभिन्न स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

महाविद्यालय जयसिंहपुर में एक दिवसीय आपदा जागरूकता और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जयसिंहपुर कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाव...
15/10/2025

महाविद्यालय जयसिंहपुर में एक दिवसीय आपदा जागरूकता और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

जयसिंहपुर
कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में एक दिवसीय आपदा जागरूकता और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कांगड़ा के द्वारा "समर्थ 2025" के अंतर्गत किया गया । इसका विषय "आपदा नहीं सुरक्षा क्षमता" रहा। कार्यक्रम का आयोजन आपदा प्रबंधन समिति के संयोजक डॉ. इंदर कुमार के द्वारा महाविद्यालय में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्राकृतिक तथा मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना और आपातकालीन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना था।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में भूकंप, बाढ़, भूस्खलन और आग जैसी आपदाएँ लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए युवाओं को इनके प्रति सजग रहना आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को आपदा प्रबंधन से संबंधित शपथ दिलाई गई जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में आपदा जागरूकता फैलाने में योगदान देंगे और संकट के समय शांत रहकर सही कदम उठाएँगे।
यह कार्यक्रम अत्यंत जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसने छात्रों में जिम्मेदारी और सजगता की भावना को प्रोत्साहित किया।

अदिति का ओडिशा में होने वाली आल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप के लिए  हुआ चयन विकास खंड लंबागांव की सोल वनेहड़ पंचायत के कलूही...
25/09/2025

अदिति का ओडिशा में होने वाली आल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

विकास खंड लंबागांव की सोल वनेहड़ पंचायत के कलूही गांव की अदिति ने प्रयागराज में आयोजित नार्थ जान राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप अंडर 20 में आठ सो मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर के क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदिति ने यह 800 मीटर की दौड़ दो मिनट सौलह सैकेंड में पूरी करके हिमाचल का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब इसका चयन ओडिशा में होने वाली आल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। अदिति वर्तमान में डिग्री कालेज धर्मशाला की बी ए अंतिम वर्ष की छात्रा है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Best Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share