Best Himachal

  • Home
  • Best Himachal

Best Himachal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Best Himachal, News & Media Website, .

02/08/2025

ऊना में भारी बारिश से सड़के बनी तालाब

हिमाचल में 5 नए बस अड्डे, हर नए बस अड्डे का होगारेनोवेशन :-+ एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा31 जुलाई काँगड़ा (शम्मी कौडल) ए...
31/07/2025

हिमाचल में 5 नए बस अड्डे, हर नए बस अड्डे का होगा

रेनोवेशन :-+ एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा

31 जुलाई काँगड़ा (शम्मी कौडल) एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मंडल की 161 वी बैठक में हुए निर्णयो को बताते हुए कहा की एचआरटीसी हिमाचल में 5 नए बस अड्डों को बनाने जा रही है, इसके साथ हर बस अड्डे का रेनोवेशन भी किया जाएगा, जिसमे रेनोवेशन के लिए 7 करोड़ रुपये जिसकी राशि भी हर डिवीज़न को स्वीकृत कर दी गई है। इसके साथ सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल के सभी बस अड्डों में कैमरे भी लगवाए जाएँगे ।

एचआरटीसी के चारों डिवीज़न धर्मशाला, शिमला, मंडी, हमीरपुर में एक एक रिकवरी व्हीकल और 2 क्विक रिस्पांस व्हीकल जोकी आपातकालीन समय में एचआरटीसी के लिए मील का पत्थर साबित होगी ! इसके इलावा एचआरटीसी ऊना और नादौन में ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी जिससे बेहिकल पासिंग, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सुबिधा स्वचालित तौर से होगी, जिससे आम जनमानस के लिए बहुत सुविधा मिलेगी ! इसके इलावा अब ऑनलाइन एचआरटीसी की वेबसाइट से बनेगे विद्यार्थियों के बस पास, जिससे विद्यार्थि अब घर बैठे फ़ोन पर ही बना सकेंगे अपने पास, इसके साथ अब ऐप के माध्यम से बस लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे बहुत जल्द यह सुविधा भी आमजनमानस को मिलेगी, साथ में वॉल्वो बसों के किराए को 15 प्रतिशत तुरंत प्रभाव से कम कर दिया गया है। साथ में एचआरटीसी एक हिम बस कार्ड लांच करने जा रही है जो 365 रुपए प्रति वर्ष में उपलब्ध होगा, इस कार्ड से यात्रियों का किराया 5 प्रतिशत कम लगेगा और यात्री की हर यात्रा से के हिसाब से बोनस पॉइंट मिलेगा और बोनस पॉइंट के उन्हें किराए में और अधिक छूट मिलेगी ! एचआरटीसी कंडक्टरों का वेतनमान 1900 से बढ़ाकर 2400 कर दिया गया है। इसमें उपलक्ष्य पर डीएम धर्मशाला पंकज चड्डा, डीडीएम रजिंदर पठनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

31/07/2025

हिमाचल प्रदेश में अब स्थानीय निकायों में ओबीसी को मिलेगा आरक्षण। केबिनेट निर्णय

हिमाचल के डाकघर होंगे हाईटेक, 4 अगस्त से एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी की शुरुआत।हिमाचल प्रदेश के सभी डाकघर अब डिजिटल होने जा...
31/07/2025

हिमाचल के डाकघर होंगे हाईटेक, 4 अगस्त से एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी की शुरुआत।

हिमाचल प्रदेश के सभी डाकघर अब डिजिटल होने जा रहे हैं। भारत सरकार की योजना के तहत प्रदेश में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) लागू की जा रही है। इस नई व्यवस्था का शुभारंभ 4 अगस्त से शिमला, धर्मशाला, सोलन, रामपुर और मंडी जिलों में होगा। देहरा में यह तकनीक पहले ही शुरू की जा चुकी है और वहां इसका सफलतापूर्वक परीक्षण भी किया गया है।

शिमला मंडल के अंतर्गत आने वाले 54 उप डाकघरों और 239 शाखा डाकघरों में यह तकनीक लागू की जा रही है। इसके अतिरिक्त रामपुर के 3, मंडी के 371, धर्मशाला के 3 और सोलन के 183 डाकघरों में भी यह प्रणाली शुरू की जा रही है। डिजिटल परिवर्तन के चलते डाक सेवाएं अधिक आधुनिक, सुरक्षित और पारदर्शी होंगी।

नई प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 2 अगस्त को सभी डाकघरों में तकनीकी कार्यविराम रहेगा, इस कारण उस दिन डाकघर बंद रहेंगे। 4 अगस्त से सेवाएं पुनः सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी और जनता को नई तकनीक से युक्त सेवाओं का लाभमिलेगा।

एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी के तहत हर डाक या पार्सल का ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम लागू होगा। उपभोक्ता को एक ट्रैकिंग नंबर मिलेगा, जिससे वह अपने पत्र या पार्सल की हर स्थिति को ऑनलाइन देख सकेगा। यह तकनीक डाक विभाग के कार्य को पारदर्शी बनाएगी और किसी भी तरह की देरी, गड़बड़ी या छेड़छाड़ की संभावना को समाप्त करेगी। कर्मचारी को डाक उसी पते पर पहुंचानी होगी जो ट्रैकिंग सिस्टम में दर्ज होगा।

यह पहल न केवल डाक विभाग के कामकाज को सुव्यवस्थित करेगी, बल्कि नागरिकों को भी बेहतर और भरोसेमंद सेवाएंप्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

31/07/2025

कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में आशा वर्करों के 290 पद स्वीकृत किए इन पदों को नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत भरा जाएगा

लद्दाख में भारतीय सेना के वाहन पर पत्थर गिरने की दुर्घटना में मूलतः शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल भ...
31/07/2025

लद्दाख में भारतीय सेना के वाहन पर पत्थर गिरने की दुर्घटना में मूलतः शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और गुरदासपुर के लांस दफ़ादार दलजीत सिंह वीरगति को हुए प्राप्त

कुंज्जेश्वर महादेव मंदिर लम्बागांव में चल रही शिव महापुराण कथा में भगवान श्री राम  कथा का आयोजन किया गया । कथा  वाचक देव...
31/07/2025

कुंज्जेश्वर महादेव मंदिर लम्बागांव में चल रही शिव महापुराण कथा में भगवान श्री राम कथा का आयोजन किया गया । कथा वाचक देवी प्रकाश मिश्रा ने श्री राम सीता विवाह का प्रसंग सुनाया।

बैजनाथ का मुख्य क्षेत्रीय अस्पताल ही बीमार है अस्पताल की छत टपक रही है31 जुलाई, बैजनाथ प्रदेश किसान मोर्चा सचिव रविता भा...
31/07/2025

बैजनाथ का मुख्य क्षेत्रीय अस्पताल ही बीमार है अस्पताल की छत टपक रही है

31 जुलाई, बैजनाथ
प्रदेश किसान मोर्चा सचिव रविता भारद्वाज ने बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा देना तो दूर प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने घरेलू बिजली के कनेक्शन पर भी कमर्शियल टैरिफ लगाकर जनता के ऊपर ही बोझ डाल दिया है। जो कि सरासर जनता के साथ अन्याय है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ कोठारा घात करते हुए हिम केयर योजना को भी बंद कर दिया है। जो की पूर्व की भाजपा सरकार में शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत कोई भी परिवार पांच लाख रुपए तक अपना इलाज किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में करवा सकता था। जहां तक बैजनाथ के विकास की बात है बैजनाथ का मुख्य क्षेत्रीय अस्पताल ही बीमार है अस्पताल की छत टपक रही है। ग्राम पंचायत गुनहर का महिला मंडल भवन खस्ता हालत में है चड़िहार अस्पताल मे अव्यवस्थाओं का आलम है। अस्पताल में 12 पद सृजित है वास्तु स्थिति दो-तीन का स्टाफ है । अस्पताल के शौचालय में ताले लटके हुए हैं। अस्पताल में मशीन तो है पर उनको ऑपरेट करने वाला डॉक्टर कोई भी नहीं है। यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में भी नाकाम रही है। प्रदेश सरकार ने चुनाव जीतने के लिए महिलाओं के साथ भी धोखा किया है। आजतक किस महिला के खाते में ₹1500 आए। किस किसान से₹2 प्रति किलो गोबर खरीदा गया। मौजूदा प्रदेश सरकार ने रोजगार देने की बजाय बैजनाथ विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र कुठार थाथी व धरेड के प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए और पूरे प्रदेश में 202 प्राथमिक स्कूल बंद किए। ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत के दायरे में लाकर ग्रामीणों के हितों के साथ भी प्रदेश सरकार ने कुठाराघात किया है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

कबीर पंथी समाज ने लम्बागांव प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवार को दी राहत सामग्री
31/07/2025

कबीर पंथी समाज ने लम्बागांव प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवार को दी राहत सामग्री

31/07/2025

कोटलू पंचायत के 40 वर्षीय युवक की सांप के काटने मौत

31/07/2025

नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए अब 13 अगस्त तक करें आवेदन

हमीरपुर, 30 जुलाई: जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11:30 बजे विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। पात्र छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 13 अगस्त 2025 कर दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वे विद्यार्थी, जो शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में हमीरपुर जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं, इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

यदि किसी विद्यार्थी को आवेदन प्रक्रिया में कोई कठिनाई आ रही हो, तो विद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8219482550 या 8954039120 पर भी संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, कार्यदिवसों में विद्यालय आकर भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कार्यकारी परिषद के सदस्य हरीश जनारथा ने विश्वविद्यालय के शिक्षण संकायों ...
31/07/2025

विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कार्यकारी परिषद के सदस्य हरीश जनारथा ने विश्वविद्यालय के शिक्षण संकायों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 47,05,683 रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के योगदान जरूरतमंद लोगों की मदद करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आम जनता से इस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का आग्रह किया।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Best Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share