sunil yadav vlogs

sunil yadav vlogs es page me cricket ki jankari milegi maich ki update jankari

12/10/2025
07/04/2024

लास्ट ओवर सेफर्ड
है बॉस 🔥💝
32 रन 👌

ट्रेविस हेड  24 गेंद मे 62 रन बनाये
31/03/2024

ट्रेविस हेड 24 गेंद मे 62 रन बनाये

पहले ही मैच में 21 वर्षीय "मयंक यादव" ताबड़तोड़ 150+ की स्पीड से गेंदें फेंककर बल्लेबाजों को चौंका दिया। खासियत यह है कि...
31/03/2024

पहले ही मैच में 21 वर्षीय "मयंक यादव" ताबड़तोड़ 150+ की स्पीड से गेंदें फेंककर बल्लेबाजों को चौंका दिया।
खासियत यह है कि फिलहाल मयंक यादव की लाइन और लेंथ एकदम सटीक नज़र आ रही है।
क्या कहना चाहेंगे यादव जी के बारे में 🔥🔥

कल तक जो लोग सूर्या कुमार यादव को कह रहे थे कि सूर्या ने छोटी टीमों के खिलाफ ही  अच्छा प्रदर्शन किया । आज देख लो ये न्यू...
21/11/2022

कल तक जो लोग सूर्या कुमार यादव को कह रहे थे कि सूर्या ने छोटी टीमों के खिलाफ ही अच्छा प्रदर्शन किया । आज देख लो ये न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ 51 बॉल में 111 रन मारकर नॉटआउट लौट कर गया है ।
अगर सूर्य कुमार यादव को लास्ट ओवर में स्ट्राइक मिल जाती तो इंडिया के 210 /3 होते । हार्दिक पंड्या ने स्ट्राइक न देकर रन को घटाया बल्की 3 विकेट भी विपक्षी टीम को दे दिए । एक साल में सबसे ज्यादा रन ,सबसे ज्यादा छक्के,और एक साल में 2 शतक भी जड़े हैं। इसे कहते है सूर्या कुमार यादव । अगर सूर्या को 4 साल पहले इंडिया टीम में खेलने का मौका मिलता तो आज सूर्या विश्व के सभी खिलाड़ियों को उनकी औकात दिखा देता ।
मेरा कोटि कोटि नमन सूर्या भाई को
कृष्णा सूर्या पर कृपा बनाए रखे एक दिन सारे रिकॉर्ड यादव जी के नाम होंगे

वर्ल्ड के सबसे खराब कप्तान हैं रोहित शर्मा ,उन्हें इतना भी नही पता कब किसे बोल करानी है किसे नही, और फील्ड सेट करने में ...
10/11/2022

वर्ल्ड के सबसे खराब कप्तान हैं रोहित शर्मा ,उन्हें इतना भी नही पता कब किसे बोल करानी है किसे नही, और फील्ड सेट करने में तो उनसे घटिया और कोई नही ,उन्हें तो इतना नही पता की मुझे किधर खड़ा होना है ग्राउंड पे।
बैटिंग में तो सूर्य कुमार को उनके प्रशंसकों ने ट्रोल करके ले लिया ।
रोहित और राहुल तो सिर्फ भूमि पूजन करने आते हैं ओपनिंग तो विराट और यादव से शुरू होती है।
और आज भारत के बॉलर्स ने ये साबित कर दिया की सच में उनसे घटिया बॉलर्स विश्व में और कहीं नहीं है।
इस T 20 वर्ल्ड कप में 1 भी बड़ी टीम से मैच नही जीत सकी टीम।
रोहित राहुल तो अब टीम में खेलने लायक नही हैं।

ये विराट जीत है..… जब दिन थोड़े खराब चले तो इसका ये मतलब नही कि जांबाजी और टैलेंट खत्म हो गया।विराट का यह अंदाज और जबाब य...
24/10/2022

ये विराट जीत है..… जब दिन थोड़े खराब चले तो इसका ये मतलब नही कि जांबाजी और टैलेंट खत्म हो गया।विराट का यह अंदाज और जबाब याद रखा जाएगा।
शाबाश विराट, दीपावली में देश को जीत का शानदार तोहफा देने के लिये।
इंडिया ने पाकिस्तान को T20वर्ल्ड कप के पहले मैच में अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की ।।

Address

Jehanabad
Jehanabad
804408

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sunil yadav vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share