Gaurav Prsad

Gaurav Prsad Actor / Influencer / Content writer/ Content Creator/ Comedian For Event Business/ Digital Creators /Creating Mini blogs/vlogs/ Public figure

महान क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
18/09/2025

महान क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

महान स्वाधीनता सेनानी, आदिवासी समाज के गौरव और गोंडवाना राज्य के महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर...
18/09/2025

महान स्वाधीनता सेनानी, आदिवासी समाज के गौरव और गोंडवाना राज्य के महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन्।
उनके समाज हित में किये गये कार्य आज भी हमें प्रेरणा देते है।

18/09/2025
18/09/2025
राजीव गाँधी का प्रतिमा अनावरण :  #कांग्रेसी_आशुतोष आज बिक्रम विधानसभा में कांग्रेस के अनगिनत कर्णधार टिकट के लिये हांफते...
22/08/2025

राजीव गाँधी का प्रतिमा अनावरण : #कांग्रेसी_आशुतोष

आज बिक्रम विधानसभा में कांग्रेस के अनगिनत कर्णधार टिकट के लिये हांफते- दौड़ते फ़िर रहे हैं, कुछ को कर्णधार कहना भी हँसी- ठिठोली मालूम पड़ता है। नौबतपुर में राजीव गाँधी के प्रतिमा अनावरण में जो संघर्ष डॉ. आशुतोष ने किया उसे हम भूला नहीं सकते हैं। विपरीत समय- परिस्थिति में उन्होंने जन-बल,धन-बल और बुद्धि कौशल से स्व० राजीव गाँधी के साथ- साथ कांग्रेस को नौबतपुर मे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का सफलतम प्रयास किया, डॉ आशुतोष के नेतृत्व में इस प्रतिमा अनावरण में विराट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोग उपस्थित हुए थे, जिसमें वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सम्मानित विधायक राजेश राम जी,तत्कालीन प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल जी ,तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा जी ,तत्कालीन प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी, तत्कालीन प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर जी, सहित सैकड़ों महत्वपूर्ण कांग्रेस के नेता उपस्थित हुए थे, उन्हें आज मज़बूत कंधा देने की जरूरत है, जो विगत 20- 25 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लिये सड़क पर धूल-पानी झेलते रहें,आज कुछ लोग अपने आप को विक्रम विधानसभा से भी कई वर्षों से जुड़ने की बात कहते हैं ,स्व०राजीव गांधी जी की प्रतिमा इस बात का प्रमाण है की विक्रम विधानसभा में अगर कांग्रेस के नाम पर कोई एक व्यक्ति खड़ा रहा तो उसे व्यक्तित्व का नाम है डॉक्टर आशुतोष शर्मा, राजीव गांधी चौक पर राजीव गांधी जी की प्रतिमा इस बात का प्रत्यक्ष गवाह व प्रमाण है ।
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra K.C. Venugopal DrAshutosh Kumar Sharma

Rahul Gandhi
21/08/2025

Rahul Gandhi

10/03/2025

Address

Jehanabad

Telephone

+919504565819

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaurav Prsad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaurav Prsad:

Share