jehanabad_highlights

jehanabad_highlights जहानाबाद शहर मे आपका स्वागत है 🙏🏻😍 Follow This Page Many More Updates 💝DM For Promotions 💥

10/07/2025

बिहार बंद को समर्थन देने जहानाबाद पहुंचे अजय कानू, चुनाव आयोग की नीति को बताया जनविरोधी! जहानाबाद: महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में कानू विकास संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू सैकड़ों समर्थकों के साथ जहानाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और चुनाव आयोग की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया।अजय कानू ने कहा कि जैसे पहले नोटबंदी से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वैसे ही अब चुनाव आयोग के हालिया निर्णय से पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और महादलित वर्ग के वोटों को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेहद कम समय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया ने लाखों प्रवासी मजदूरों को वोट देने से वंचित कर दिया है।उन्होंने कहा, "बिहार के लाखों लोग रोज़गार की तलाश में अन्य राज्यों में रहते हैं। इतने कम समय में वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करा सकते। अगर चुनाव आयोग को यह प्रक्रिया करवानी थी, तो पहले से तैयारी और समय देना चाहिए था।"इस प्रदर्शन में अजय कानू के साथ कानू विकास संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे। अन्य प्रमुख समर्थकों में सुबोध कुमार, मुकेश साहू, रंजीत यादव, महेंद्र प्रसाद वर्मा, इंजीनियर आलोक कुमार, हिमांशु कुमार, उदय कुमार, दिलीप कुमार, ममता देवी समेत अनेक लोग शामिल हुए।अजय कानू ने मांग की कि आगामी 2026 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को उसी पैटर्न पर कराया जाए, जिस तरह से लोकसभा चुनाव करवाया गया था, ताकि सभी वर्गों के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।

10/07/2025

बिहार बंद को समर्थन देने जहानाबाद पहुंचे अजय कानू, चुनाव आयोग की नीति को बताया जनविरोधी! जहानाबाद: महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में कानू विकास संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू सैकड़ों समर्थकों के साथ जहानाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और चुनाव आयोग की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया।अजय कानू ने कहा कि जैसे पहले नोटबंदी से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वैसे ही अब चुनाव आयोग के हालिया निर्णय से पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और महादलित वर्ग के वोटों को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेहद कम समय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया ने लाखों प्रवासी मजदूरों को वोट देने से वंचित कर दिया है।उन्होंने कहा, "बिहार के लाखों लोग रोज़गार की तलाश में अन्य राज्यों में रहते हैं। इतने कम समय में वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करा सकते। अगर चुनाव आयोग को यह प्रक्रिया करवानी थी, तो पहले से तैयारी और समय देना चाहिए था।"इस प्रदर्शन में अजय कानू के साथ कानू विकास संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे। अन्य प्रमुख समर्थकों में सुबोध कुमार, मुकेश साहू, रंजीत यादव, महेंद्र प्रसाद वर्मा, इंजीनियर आलोक कुमार, हिमांशु कुमार, उदय कुमार, दिलीप कुमार, ममता देवी समेत अनेक लोग शामिल हुए।अजय कानू ने मांग की कि आगामी 2026 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को उसी पैटर्न पर कराया जाए, जिस तरह से लोकसभा चुनाव करवाया गया था, ताकि सभी वर्गों के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। fans

07/07/2025

उपमुख्यमंत्री

07/07/2025

बागेश्वर बाबा पटना में सनातन महाकुंभ हुआ

05/07/2025

🚩2 जुलाई – जहानाबाद की रथ यात्रा बनी ऐतिहासिक🚩आज का दिन पूरे जहानाबाद के लिए भक्ति, प्रेम और आस्था का अद्भुत संगम रहा।भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए –किसी ने रथ खींचा, किसी ने फूल चढ़ाए, और किसी ने सिर्फ हाथ जोड़कर दर्शन किए…पर हर एक चेहरा भक्ति में डूबा हुआ था। 🙏🌸जहानाबादवासियों को नमन,आपने एक बार फिर ये साबित कर दिया किहमारा शहर केवल ईंट-पत्थर नहीं, बल्कि संस्कार और श्रद्धा का प्रतीक है।✨ जय जगन्नाथ! #जहानाबाद_रथयात्रा2025 #जयजगन्नाथ

02/07/2025

Address

Jehanabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jehanabad_highlights posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to jehanabad_highlights:

Share