10/07/2025
बिहार बंद को समर्थन देने जहानाबाद पहुंचे अजय कानू, चुनाव आयोग की नीति को बताया जनविरोधी! जहानाबाद: महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में कानू विकास संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू सैकड़ों समर्थकों के साथ जहानाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और चुनाव आयोग की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया।अजय कानू ने कहा कि जैसे पहले नोटबंदी से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वैसे ही अब चुनाव आयोग के हालिया निर्णय से पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और महादलित वर्ग के वोटों को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेहद कम समय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया ने लाखों प्रवासी मजदूरों को वोट देने से वंचित कर दिया है।उन्होंने कहा, "बिहार के लाखों लोग रोज़गार की तलाश में अन्य राज्यों में रहते हैं। इतने कम समय में वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं करा सकते। अगर चुनाव आयोग को यह प्रक्रिया करवानी थी, तो पहले से तैयारी और समय देना चाहिए था।"इस प्रदर्शन में अजय कानू के साथ कानू विकास संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे। अन्य प्रमुख समर्थकों में सुबोध कुमार, मुकेश साहू, रंजीत यादव, महेंद्र प्रसाद वर्मा, इंजीनियर आलोक कुमार, हिमांशु कुमार, उदय कुमार, दिलीप कुमार, ममता देवी समेत अनेक लोग शामिल हुए।अजय कानू ने मांग की कि आगामी 2026 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को उसी पैटर्न पर कराया जाए, जिस तरह से लोकसभा चुनाव करवाया गया था, ताकि सभी वर्गों के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।