The 3 News Bihar, UP, Jharkhand

The 3 News Bihar, UP, Jharkhand Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The 3 News Bihar, UP, Jharkhand, Media/News Company, Jehanabad.

#बिहार से जुड़ी हर #खबर की अपडेट पाने के लिए फॉलो करें, पेज को लाइक और शेयर करें। आपके यह सहयोग ही आपके विश्वास का भरोसा होगा।

subscribe youtube channel for more updates

https://m.youtube.com/channel/UCws6XxkipnR8n439Tvzfvxg

  : हिरासत में पाकिस्तान का पायलट!पाकिस्तानी पायलट की पहली तस्वीर सामने आई है।
08/05/2025

: हिरासत में पाकिस्तान का पायलट!
पाकिस्तानी पायलट की पहली तस्वीर सामने आई है।

हो गया शुरुआत, जिसका था इंतज़ार   JAI HIND❤️
06/05/2025

हो गया शुरुआत, जिसका था इंतज़ार



JAI HIND❤️

18/04/2025

"हटा बुर्का, निकला शराब"
वाह रे बिहार, तेरा लीला लाजवाब...
बॉलीवुड फिल्म का एक डायलॉग है- "फटा पोस्टर निकला हीरो" बिहार में तस्करों के कारनामे देखकर यह डायलॉग कुछ सटीक बैठता है लेकिन चंद शब्द के बदलाव होने पर इन पंक्तियों में थोड़ी हेर-फेर होती है और यहां पोस्टर फटने की जगह बुर्के हटते हैं और हीरो की जगह शराब निकलता है। बता दें कि ड्राइ स्टेट कहे जाने वाले बिहार में शराब माफियाओं का नये-नये कारनामा देख आप भी हैरान रह जायेंगे। कभी लग्जरी गाड़ी तो कभी दूध का टैंकर के बाद अब इससे कई कदम आगे बढ़ शराब तस्करी का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। आप खुद देखिए किस तरह बुर्के की आड़ में महिलाओं द्वारा बिहार में शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद भी शराब माफियाओं के हौसले किस तरह चरम पर है आप इस वीडियो से समझ सकते हैं।

इस पर आपकी क्या राय है, क्या माफियाओं के हौसले बुलंद हैं या प्रशासन की भी मिली-भगत है ? अपना विचार कमेंट कर बतायें।

18/04/2025

नीतीश कुमार का कोर वोटर कहे जाने वाली आधी आबादी पर कांग्रेस की नजर, जीविका दीदियों को साधने की बड़ी तैयारी
बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से यानी 20 सालों से लगातार मुख्यमंत्री के पद पर है .और उसकी बड़ी वजह है यह है कि बिहार की आधी आबादी यानी 48% महिला का वोट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाले में जाता रहा है, इस बात को सभी राजनीतिक दल अच्छी तरह समझते हैं. बिहार में लगभग दो करोड़ से ज्यादा जीविका दीदी है जिन्हें नीतीश कुमार का खास वोटर माना जाता है. परंतु महिला वोटर को साधने के लिए जहाँ तेजस्वी यादव ने माई बहिन योजना की घोषणा किया तो अब कांग्रेस भी महिला वोटरों को साधने की पूरी तैयारी में जुट गई है और उसके लिए बड़ा अभियान करने वाली है .कांग्रेस कमेटी के महिला अध्यक्ष अलका लाम्बा ने बिहार का दौरा कर पटना में बड़ी घोषणा किया है और कहा है कि अब कांग्रेस पार्टी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए उनके पास पहुंचेगी.

Bihar:- पथ प्रमंडल जहानाबाद अंतर्गत एनएच-83 पथ का बचे हुए भाग को जल्द से जल्द पूरा करने की बात पथ निर्माण विभाग, बिहार क...
18/04/2025

Bihar:- पथ प्रमंडल जहानाबाद अंतर्गत एनएच-83 पथ का बचे हुए भाग को जल्द से जल्द पूरा करने की बात पथ निर्माण विभाग, बिहार की ओर कही गई है।
विभाग का कहना है कि सड़क के निर्माण कार्य तेजी पर है और इसका अभी छूटा हुआ हिस्सा (Km 0+000 to 7+480) पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

18/04/2025

राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान बिहार में भी विरोध जारी है। वहीं आज बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में पटना में रेल रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस पर आप क्या सोचते हैं कॉमेंट कर बतायें।

17/04/2025

BREAKING

वक्फ कानून पर मोदी सरकार को मिला 7 दिन का वक्त, सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी तरह की नियुक्ति पर लगाई रोक

17/04/2025

पटना की बैठक में भी नहीं मिला महागठबंधन को CM फेस, दिल्ली जैसा हाल!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में महागठबंधन के सभी नेता शामिल हुए। इस बैठक का मकसद सीएम फेस पर मुहर लगना था। लेकिन यह बैठक भी असफल रहा। बीते 15 अप्रैल को भी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर पर तेजस्वी और राहुल की बैठक हुई थी जिसके बाद आज के बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा फ़ाइनल होना था।

17/04/2025

ये है बिहार पुलिस। इनकी भाषा पर गौर कीजिए ,
आखिर किस तरह वर्दी को शर्मसार करती है बिहार पुलिस,
यह वायरल वीडियो सिवान जिला के भगवानपुर ब्लॉक का बताया जा रहा है।

Note:- इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन ऐसा किया जा रहा है तो यह जांच का विषय है।

17/04/2025

यह बिहार है, जहां आज उद्घाटन, कल प्रवाह होता है। यहां बात हो रही है बिहार के सरकारी कार्य में भ्रष्टाचार की।
बता दें कि बिहार में हजार करोड़ की लागत से बनी जेपी पुल उद्घाटन के दूसरे दिन ही जर्जर हालत में आ गई।

17/04/2025

मुजफ्फरपुर के एक दलित बस्ती में लगी आग से मचा कोहराम. धू-धू कर जल गई कई घर।

हमारे देश की सेना देश को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर है। पूरे पहाड़ का एक नजारा आपके सामने, जो लाइटिंग आपको दिख रही है वो...
29/04/2022

हमारे देश की सेना देश को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर है। पूरे पहाड़ का एक नजारा आपके सामने, जो लाइटिंग आपको दिख रही है वो सब कश्मीर में सेना का रास्ता व कैंप है। (श्रीनगर के ऊपर)
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Address

Jehanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The 3 News Bihar, UP, Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The 3 News Bihar, UP, Jharkhand:

Share