Manzar Naama

Manzar Naama ✨ Spreading the Vision & Ideology of Sachin Pilot
📌 Managed by OGD Digital Media
📩 Business Inquiries: [email protected]
(10)

💙🔥
25/10/2025

💙🔥

गायों को चारा खिलाते हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद की बहुत ही दिल छू लेने वाली तस्वीर
24/10/2025

गायों को चारा खिलाते हुए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद की बहुत ही दिल छू लेने वाली तस्वीर

खेल खिलाड़ी का ऐसा ,उस पर मोहित हो जानाइतना आसान नही होता , रोहित हो जाना ❣️
23/10/2025

खेल खिलाड़ी का ऐसा ,उस पर मोहित हो जाना
इतना आसान नही होता , रोहित हो जाना ❣️

😢अलविदा! पंकज धीर 🙏भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏नहीं रहे महाभारत के कर्ण... See more
15/10/2025

😢अलविदा! पंकज धीर 🙏भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏नहीं
रहे महाभारत के कर्ण... See more

14/10/2025

राजस्थान मे एक के बाद एक हादसे.....!
लेकिन बैठकों, जांच के नाम पर कमेटियों, समीक्षा बैठकों के अलावा आज तक कुछ हुआ है क्या ?

*कांग्रेस का अनथक योद्धा*तीन दिन…सात शहर…हजारों चेहरे…एक योद्धा और लक्ष्य- अपनों के साथ, जनता से जुड़ाव और कांग्रेस की मज...
08/10/2025

*कांग्रेस का अनथक योद्धा*

तीन दिन…सात शहर…हजारों चेहरे…एक योद्धा और लक्ष्य- अपनों के साथ, जनता से जुड़ाव और कांग्रेस की मजबूती। यही खासियत किसी को सचिन पायलट बनाती है।

दिग्गज नेता और 2014-18 में भाजपा के अहंकार को सड़कों पर रौंदने में पुराने साथी रहे तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन के बाद बीकानेर पहुंचकर भरोसे का हाथ रखना हो या वहां से जयपुर लौटकर पुराने कांग्रेसी अश्क अली टांक जी के निधन पर परिवार को सहारा देना हो या अगले ही दिन राजस्थान की सीमाएं पार कर सोनीपत की जिंदल यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों से मुलाकात करना हो, उनसे भविष्य, नेतृत्व और लोकतंत्र पर खुलकर बात करना हो, Gen Z के बीच राहुल गांधी जी के संदेश को पहुंचाना हो या फिर भीलवाड़ा जाने से पहले रात में अजमेर में कांग्रेसजनों से मुलाकात करना हो या वहां से अगले दिन भीलवाड़ा में शिवचरण माथुर जी की प्रतिमा का अनावरण करना हो, जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा और विरासत के संदेश को मजबूती से पहुंचाना हो और कार्यक्रम खत्म होते ही जहाजपुर में किसानों की समस्याएं सुनना हो, उनको ये आश्वासन देना हो कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में अन्नदाता की हर समस्या की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी। इतना ही नहीं आगामी 2 दिन में सिरोही में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने, मोतीराम कोली जी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम हो या उसके तुरन्त बाद अगले दिन गुजरात में स्थित माता अम्बाजी के दर्शन करके वापस माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी शांतिवन में कुछ पल अध्यात्म को समर्पित करने और ग्लोबल समिट 2025 में शामिल होने के लिए जाना हो- यही वो संतुलन है जो सचिन पायलट के व्यक्तित्व को और दृढ़ बनाता है। यही वो व्यक्तित्व है, जो सचिन पायलट को जनता का नेता, कांग्रेस का सिपाही और राहुल गांधी जी की राजनीति का मजबूत योद्धा बनाता है।

सचिन पायलट जनता के लिए, हर वर्ग के साथ, बिना रुके... बिना थके...अपने सफर को जारी रखे हुए हैं और संकल्प है- राजस्थान की जनता के हितों की रक्षा और कांग्रेस की मजबूती। यही भाव साजिशों और अवसरवादी राजनीति के दौर में सचिन पायलट को अलग बनाता है।
Sachin Pilot

08/10/2025

क्या नरेश मीणा को अंता से चुनाव लड़ना चाहिए?

08/10/2025
यह विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं, भारतीय राजनीति से दूर लंदन में क्यों रहना चाहते हैं !!दरअसल इन्होंने बता...
08/10/2025

यह विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं, भारतीय राजनीति से दूर लंदन में क्यों रहना चाहते हैं !!

दरअसल इन्होंने बताया कि मुझे भारतीय राजनीति और शोर शराबे से दूर रहना है, इन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए लंदन में रहना उचित समझा ।।

अब समझिए विराट कोहली जैसे लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, उन्हें अपने बच्चों को खतरा महसूस हो रहा है तो बाकी तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करते होंगे ।

इतना भारी भरकम टैक्स भरने के बाद भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, बेरोजगारी जैसे समस्याओं से आम नागरिक जूझ रहे हैं।।

वरिष्ठ किसान नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।लंबी बी...
04/10/2025

वरिष्ठ किसान नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।
लंबी बीमारी के बाद बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ‼️

🌟 झालावाड़ और आसपास के क्षेत्र के लिए खुशखबरी!Consultant Physician – डॉ. पियूष बैसलाअब दे रहे अपनी नियमित सेवाएँ LN Mult...
03/10/2025

🌟 झालावाड़ और आसपास के क्षेत्र के लिए खुशखबरी!
Consultant Physician – डॉ. पियूष बैसला
अब दे रहे अपनी नियमित सेवाएँ LN Multispeciality Hospital, झालावाड़ में।

🫀 BP – Sugar – Heart – बुखार के मरीजों को मिलेगा कोटा जयपुर की तरह सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद इलाज।
Piyush Baisla

30/09/2025

दुर्गाष्टमी के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं।
माँ दुर्गा आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

Address

Jaipur
302019

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manzar Naama posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manzar Naama:

Share