Mithilanchal Tak is India's newest news channel that has its heart in the bright place.
It focuses on the brighter side of the world, not the gloomy and the dark.
11/09/2025
मिथिला की अंतिम महारानी कामसुंदरी का स्वास्थ अब पहले से बेहतर हैं. पिछले दिनों वो बाथरूम में गिर गयी थीं. आज उनको देखने कुमार कपिलेश्वर सिंह दिल्ली से दरभंगा आये. उन्होंने पारस अस्पताल जाकर दादी से मुलाक़ात की और डॉक्टर से जानकारी ली. कपिलेश्वर सिंह ने बेहतर ईलाज के हर सम्भव उपाय करने को कहा हैं..
06/09/2025
शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ जगत नारायण नायक ने समाज से सीधे जुड़े पांच शिक्षकों को किया सम्मानित
अच्छे शिक्षकों के माध्यम से ही संस्कारित एवं सुयोग्य युवा पीढ़ी का निर्माण संभव- डॉ जगत नारायण*
समाज की सुख-समृद्धि तथा राष्ट्र के विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम- डॉ आर एन चौरसिया
04/09/2025
भाजपा के द्वारा बिहार बंद जो किया गया उससे कहीं कोई असर नहीं पड़ा मुन्ना खान ने कहा चुनावी स्टंट है
25/08/2025
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रामनगर आई टी आई कॉलेज, दरभंगा में चले रहे शिविर के पांचवे दिन एनसीसी कैडेट को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार हथियार और नेतृत्व के बारे में बताया गया।
09/08/2025
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बाजितपुर पंचायत बहादुर प्रखंड पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र दास ने समस्त देशवासियों को दी शुभकामनाएं।
11/07/2025
बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर पप्पू यादव ने कई जिले का दौरा किया सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की
09/07/2025
16/12/2024
बिहार विधानसभा 2025 के दरभंगा जिला अंतर्गत जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेताओं का एक ही नारा था 2025 में 225सीट पार
02/12/2024
दरभंगा अलीनगर से नीतीश प्रभाकर चौधरी का चुनावी आगाज
2025 बिहार बिधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
13/11/2024
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी दरभंगा में विकास कार्यों का उदघाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं ।
13/09/2024
नहीं रहे तेज तर्रार कमल के सिपाही। वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। । शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजन के साथ हैं। ईश्वर दिवग्त आत्मा को श्री चरणों मे जगह प्रदान करे 🙏
02/09/2024
वर्तमान मे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से माननीय सांसद आदरणीय श्री Kirti Azad आजाद जी के धर्मपत्नी भूतपूर्व मुख्यमंत्री बिहार आदरणीय भागवत झा आजाद जी के पुत्रबधु श्रीमती #पुनम झा आज़ाद आई दिल्ली मे निधन क गेली अत्यंत दुःखद समाचार कोटिशः नमन विनम्र श्रद्धांजलि
Be the first to know and let us send you an email when भारत Voice 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.