Aam Aadmi Expess

  • Home
  • Aam Aadmi Expess

Aam Aadmi Expess Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aam Aadmi Expess, News & Media Website, .

सुनो सुनो ए बिहार, यूपी, और बंगाल वाले भईया, बिना मराठी सीखे अगर मुंबई की टिकट ले लिए हो तो फिलहाल लौट आओ। नहीं तो मुंबई...
05/07/2025

सुनो सुनो ए बिहार, यूपी, और बंगाल वाले भईया, बिना मराठी सीखे अगर मुंबई की टिकट ले लिए हो तो फिलहाल लौट आओ। नहीं तो मुंबई स्टेशन से ही मनसे और शिवसेना (उद्धव) के गुंडे आपकी हजामत करना शुरू कर देंगे। बोलो मराठी नहीं तो छोड़ो मुंबई, छोड़ो महाराष्ट्र के चुनावी जुमले के साथ बीस साल बाद ठाकरे परिवार आज एक बार फिर साथ साथ चलने की कसम खायी है। जैसा कि राज ठाकरे ने कहा भी जो काम उनके चाचा बाला साहेब ठाकरे जीते जी नहीं कर पाए वह काम भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बढ़ती लोकप्रियता ने कर दी। अब अगर किसी भी भारतीय को महाराष्ट्र की सीमा में रहना है तो मराठी बोलनी ही पड़ेगी, नहीं तो उनके गुंडे कान के नीचे बजाएंगे ऐसे कि वे यहां से भाग जाय। महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से खत्म हो रही ठाकरे परिवार की लोकप्रियता और वर्चस्व को बचाने के लिए कभी एक दूसरे के घोर विरोधी रहे उद्धव और राज ठाकरे आज आपस में हाथ मिलाते हुए कहा कि उन्हें हिंदुस्तान तो पसंद है मगर हिंदी नहीं। इसलिए महाराष्ट्र के भीतर मराठी नहीं बोलने वाले की खैर नहीं।
वाह ठाकरे ब्रदर्स वाह, ये मत भूलो कि महाराष्ट्र तेरी बपौती नहीं है, ये लोकतंत्र है और यह तेरी गीदड़ भड़की से नहीं चलती।
बिहार, यूपी वाले तो मुंबई चलाते हैं, जरा छेड़कर दे

आतंकवाद के खिलाफ अंतिम और निर्णायक लड़ाई छेड़ने की शंखनाद करते हुए मोदी ने कहा कि पहलगाम के आतंकियों एवं उसके साजिशकर्ता...
24/04/2025

आतंकवाद के खिलाफ अंतिम और निर्णायक लड़ाई छेड़ने की शंखनाद करते हुए मोदी ने कहा कि पहलगाम के आतंकियों एवं उसके साजिशकर्ता को उनकी सरकार उसके कल्पना से भी कड़ी सजा देगी। काश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना से व्यथित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार के झंझारपुर की सभा से विश्व के आतंकवादियों एवं उसके पनाहगारो को खुली चुनौती देते हुए कहा कि भारत ऐसी किसी भी ताकत को छोड़ने वाली नहीं है। हम भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने वाले एवं उसके साज़िशकर्ताओं को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। पहलगाम की घटना को असाधारण घटना बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकियों ने इस जरिए भारत की आत्मा पर हमला किया है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने पूरे भाषण के दौरान शांत सा दिख रहे प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम घटना की चर्चा करते हुए काफी आक्रोशित दिखे। पाकिस्तान का सीधे नाम लिए बगैर मोदी ने अपने संबोधन से कड़ा संदेश दे दिया। विकास के लिए शांति और सुरक्षा को अनिवार्य जरुरत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आतंकवाद की बची खुची जमीन को मिटी में मिला दिया जाय। मंगलवार को पहलगाम की आतंकी हमला के बाद आज झंझारपुर में मोदी की पहली रैली थी। आम आदमी एक्सप्रेस ने पहले ही इस बात की संभावना जाहिर की थी कि झंझारपुर की सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व को कड़ा संदेश दें

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार का राजनयिक सम्बन्ध विच्छेद कर लिया है। पाकिस्तानी राजदूत ...
23/04/2025

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार का राजनयिक सम्बन्ध विच्छेद कर लिया है। पाकिस्तानी राजदूत को 24 घंटा के भीतर भारत छोड़ने को कह दिया गया है। पाकिस्तानी वीजा भी निरस्त कर दिया गया है। सिंधु जल समझौता में फिलहाल स्थगित रहेगी। भारत में पासपोर्ट वीजा लेकर रह रहे पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटा के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।

पहलगाम आतंकी हमला के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई पहली रैली झंझारपुर में होने वाली है। जिसपर अंतराष्ट्रीय मीडिया...
23/04/2025

पहलगाम आतंकी हमला के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई पहली रैली झंझारपुर में होने वाली है। जिसपर अंतराष्ट्रीय मीडिया की न सिर्फ नजर रहेगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खी बटोरेगी। क्योंकि कल यहीं से प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के खिलाफ आर पार के लड़ाई की घोषणा करने के साथ साथ पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दे सकते हैं। इसलिए कल के झंझारपुर की सभा में प्रधानमंत्री किसी प्रकार का सम्मान भी ग्रहण नहीं करेंगे। हालांकि करीब 1400 करोड़ रुपए का सौगात कल के रैली में प्रधानमंत्री बिहार को देंगे ऐसी चर्चा है।

मंगलवार को पहलगाम में सैलानियों को आतंकी हत्या से बचाने एवं आतंकियों को ऐसा नहीं करने की नसीहत देने में आदिल हुसैन की गई...
23/04/2025

मंगलवार को पहलगाम में सैलानियों को आतंकी हत्या से बचाने एवं आतंकियों को ऐसा नहीं करने की नसीहत देने में आदिल हुसैन की गई जान। ऐसे देशभक्त को हमारा सलाम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी सऊदी अरब की सरकारी यात्रा पर हैं। जहां से बुधवार रात तक स्वदेश लौट सकते हैं। स्वदेश वापसी ...
23/04/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी सऊदी अरब की सरकारी यात्रा पर हैं। जहां से बुधवार रात तक स्वदेश लौट सकते हैं। स्वदेश वापसी के साथ ही गुरुवार की सुबह झंझारपुर के विदेश्वर स्थान में पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों की एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसा समझा जा रहा है कि मोदी इसी सभा से पुलवामा के आतंकियों एवं उसके पालनहारो, संरक्षकों को कड़ा संदेश देंगे। वैसे मंगलवार को ही मोदी अपने सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गृहमंत्री अमित शाह को काश्मीर भेज चुके हैं

पहलगाम के शहीदों को हमारी श्रद्धांजलि तस्वीरें हमेशा ही बोलती है, But पहलगांव के कायराना आतंकी हमले से निकल कर आयी ये तस...
23/04/2025

पहलगाम के शहीदों को हमारी श्रद्धांजलि

तस्वीरें हमेशा ही बोलती है, But पहलगांव के कायराना आतंकी हमले से निकल कर आयी ये तस्वीरें न सिर्फ बोलती है बल्कि दिल दहला देने वाली है। ये तस्वीरें देश कि उस व्यवस्था से सवाल भी पूछती दिख रही है आखिर कब तक हमें हमारे ही देश में धर्म पूछकर इस तरह से अपने ही बीबी बच्चों के सामने मौत की नींद सुलाया जाता रहेगा? कब तक कश्मीर में इस तरह बहनें विधवा और बच्चे यतीम होते रहेगें? क्या आतंकवादी इसी तरह कभी पुलवामा तो कभी पहलगाम की कायराना हरकतों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के पास अपना पैगाम भेजते रहेंगे? हमारी संवेदनशीलता के अंतरात्मा को झकझोर देने वाली यह तस्वीर आतंकियों कि एक ऐसी दुस्साहसिक वारदात है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह कम है। आतंकियों की कोई जात या धर्म नहीं होती, इसलिए इसे किसी धर्म विशेष से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है, भले ही आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर ही बारदात को अंजाम क्यों नहीं दिया गया हो। लेकिन अब वह वक्त आ गया है, जब हम, जाति, धर्म, मजहब एवं पार्टी पॉलिटिक्स के दायरा से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के निर्णायक लड़ाई में साथ दे। मीडिया खबरों के मुताबिक मंगलवार के इस कायराना आतंकी हमले के बाद पहलीवार जिस तरह से कश्मीर की आम आवाम से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ( जिसमें सत्ताधारी दल भी शामिल है) सड़क पर आज से उतरकर कश्मीरी आतंकवाक के विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा बना रही है, वह काबिले तारीफ है। आम आदमी एक्सप्रेस दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सभी पर्यटकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। हमें उम्मीद है सरकार इसके दोषियों को पकड़ने में शीघ्र कामयाब होगी। मालुम हो कि मंगलवार को पहलगाम में देश भर से पहुंचे पर्यटकों के अलग अलग समूहों को टारगेट कर करीब 30 लोगो को उसके परिवार और बच्चों के सामने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी। इसमें कई जोड़े ऐसे थे जिनकी शादी एक माह से छः माह के भीतर ही हुई थी

20/04/2025

पिछले बीस साल से भारत की राजनीति जिन दो राजनेताओ के बीच केन्दित है वो राजनेता कोई और नहीं वे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार। दोनों की राजनितिक दोस्ती भी और दुश्मनी भी राष्ट्रीय मिडिया में सुर्खिया बटोरती रही है. लेकिन इतिहास गवाह है कि बिहार को जंगल राज वाली छवि से निकाल कर सुशासन एवं कानून का राज स्थापित करने और प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर लाकर विकास की पटरी पर दौराने में दोनों की आपसी युगलबंदी मील का पत्थर साबित हुआ है. हर तकरार के बाद नितीश कुमार कई बार सार्वजनिक मंच से भाजपा को जद यु का स्वाभाविक और नेचुरल पार्टनर यानी अलायन्स बता चुके हैं। बिहार के राजनितिक मंच पर जब जब इन दोनों नेताओ का एक साथ आगमन हुआ है वहां विकास की एक नई गाथा लिखी गई है. अगले 24 अप्रैल को एक बार फिर जब मोदी और नीतीश की ये जोड़ी झंझारपुर की धरती पर पहलीवार हुंकार भरेगी तो क्या झंझारपुर को जिला बनाने की घोषणा हो सकती है, हालाँकि जिला बनाने की जबाबदेही सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार का मामला है. फिर भी इलाके में इसकी चर्चा जोरो पर है. जनसम्पर्क अभियान में लगे नेताओ से लग्गतार इस बाबत सवाल पूछे जा रहे हैं. हालांकि सत्तारूढ़ दल के नेताओ दव्वारा ऐसा कोई आश्वाशन नहीं दिया जा रहा है फिर अभी अटलकलबाजिया का बाजार गर्म है. तो क्या झंझारपुर को जिला बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी २४ अप्रैल की प्रधानमंत्री एवं मुख्य्मंत्री की प्रस्तावित सम्मलेन ?

साल भर के भीतर लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री का मिथिला की धरती पर आगमन राष्ट्रीय स्तर मिथिला की मजबूत होती राजनीतिक पकड़...
19/04/2025

साल भर के भीतर लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री का मिथिला की धरती पर आगमन राष्ट्रीय स्तर मिथिला की मजबूत होती राजनीतिक पकड़ का परिचायक है। आजादी के 70 साल के इतिहास में ऐसा पहलीवार देखा जा रहा है कि केंद्र सरकार का शीर्ष नेतृत्व जिसमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, वित्तमंत्री और कृषि मंत्री शामिल हैं, मिथिलांचल का न सिर्फ लगातार दौरा कर रहे हैं बल्कि विकास का एक से बढ़कर एक सौगात भी दे रहे हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहलीवार दिख रहा है कि बाढ़, सुखार, पलायन, बेकारी एवं बेरोजगारी का पर्यायवाची रहा मिथिलांचल को विकास एवं रोजगार के रास्ते पर ले चलने को लेकर राज्य एवं केंद्र की दोनों सरकार संकल्पित दिख रही है। पहली वार देश की वित्तमंत्री का दरभंगा, झंझारपुर एवं मधुबनी का आधिकारिक दौरा करना, झंझारपुर में रात्रि विश्राम कर स्थानीय विकास, कौशल एवं स्वरोजगार की संभावनाओं को तलाशना फिर उपहार में प्राप्त मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर न बजट पेश करना अपने आप में एक एतिहासिक घटनाक्रम है। पहली बार बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मिथिला का जयघोष करते हुए मखाना बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण बोर्ड के गठन के साथ साथ बाढ़ सुखार से स्थाई निदान पर के कई अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर काम करने की घोषणा करना भी अपने आप में काफी महत्वपूर्ण कदम है।। दरभंगा एम्स के शिलान्यास के बाद अब दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा की माँग एवं राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में जमीन अधिग्रहण के लिए त्वरित राशि विमुक्ति मिथिला के विकास को अच्छाखासा स्पीड देता दिख रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 24 अप्रैल की झंझारपुर की सभा में दरभंगा एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्री एयरपोर्ट की घोषणा कर दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। निःसंदेह झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र राजनीतिक रूप से काफी समृद्ध, सक्रिय एवं प्रभावशाली रहा है। यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में शामिल स्व0 डॉ जगन्नाथ मिश्र एवं स्व0 कर्पूरी ठाकुर राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। झंझारपुर के विधायक के रूप में डॉ मिश्र तो तीन तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। बाबजूद इसके एक आध चुनावी सभाओं को छोड़ ऐसा संयोग कभी नहीं बना केंद्र सरकार की शीर्ष नेतृत्व कभी झंझारपुर की धरती पर कदम रखा हो। पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री झंझारपुर की धरती पर सरकारी यात्रा पर आ रहे हैं, जहां से वे विकास का एक नया पैगाम दे सकते हैं, मिथिला के मजबूत राजनीतिक विरासत का जयघोष कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो नेशनल हाईवे, तीन तीन एक्सप्रेस हाइवे एवं दो दो एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी से जुड़ा NH 27 के दरभंगा से लेकर पूर्णिया तक एक विशेष बिजनेस जोन के रूप में विकसित होगा, जो पलायन एवं बेरोजगारी से जूझ रही मिथिलांचल को समृद्ध एवं सशक्त बनाएगा। हालांकि बीते 20 वर्षों से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार मिथिलांचल के विकास को लेकर सक्रिय रहे हैं और डॉ जगन्नाथ मिश्र के बाद नीतीश कुमार एक मात्र एक ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो मिथिला के नहीं रहने के बाबजूद अपने कार्यकाल में कई बार झंझारपुर विधानसभा (अररिया संग्राम) में रात्रि विश्राम कर स्थानीय विकास में मजबूत योगदान देते रहे हैं। लेकिन केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार के इस तीसरे कार्यकाल में केंद्र सरकार की एकाएक बढ़ी इस मिथिला प्रेम को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगो का मानना है कि जद यूं के बैसाखी के सहारे तीसरीवार सत्ता में लौटी मोदी सरकार एवं जद यूं के शीर्ष नेतृत्व में शामिल झंझारपुर अररिया संग्राम निवासी सांसद एवं पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के बीच शानदार लाइजनिंग केंद्र सरकार के इस मिथिला प्रेम में सेतु का काम कर रहा है। सालभर के भीतर मिथिलांचल में वह भी चालीस किलोमीटर की सीमारेखा के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरी बार कार्यकम होना इस बात का स्पष्ट संकेत है केंद्र सरकार भी अब मानने लगी है कि मिथिलांचल के विकास के बिना एक विकसित बिहार और विकसित भारत की कल्पना असंभव है। आने वाला समय मिथिलांचल के विकास का एक नया कीर्तिमान रचेगा। जिसकी एक झलक प्रधानमंत्री की 24 अप्रैल की सभा में दिखे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर आगमन की तैयारी को लेकर NDA के घटक दलों के नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत। मालुम को कि स्वत...
19/04/2025

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर आगमन की तैयारी को लेकर NDA के घटक दलों के नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत। मालुम को कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहलीवार कोई प्रधानमंत्री झंझारपुर के आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 1989 में चुनावी यात्रा पर प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी झंझारपुर पहुंचे थे।

16/06/2023
08/04/2022

लोकसभा चुनाव के जरिए मधुबनी में गुलाब साधेंगे नए राजनीतिक समीकरण

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aam Aadmi Expess posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share