
23/02/2025
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हमारे प्रतिष्ठान सोना ज्वेल्स, झाँसी पर MI Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd. की अधिकृत Independent Distributorship के MI Corner का "आरोग्यम" के नाम से शुभारंभ अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बिजनेस लीडर माननीय श्री सोनू राय जी (ITC) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि MI Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd. हिंदुस्तान की पहली और इकलौती ऐसी डायरैक्ट सेलिंग कम्पनी है जिसके उत्पादों को विश्वस्तरीय गुणवत्ता और रिसर्च बेस्ड आयुर्वेद कंपोजिशन के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा प्रीमियम सर्टिफिकेशन दिया गया है इसके अतिरिक्त पिछले कई वर्षों से हर साल देश के बड़े मीडिया हाऊस "Economic Times" के द्वारा हमारे हेल्थकेयर ब्रांड Elements को देश के No.1 ब्रांड का खिताब दिया जाता रहा है। और हमारे उत्पाद आयुर्वेदिक होने के साथ ही 100% वेजिटेरियन भी हैं जिससे उपभोक्ताओं का विश्वास हमारे उत्पादों पर बना हुआ है।
इस अवसर पर CTC लीडर श्री शरद सोनी जी एवं NTC लीडर श्री संदीप शुक्ला जी भी उपस्थित रहे उन्होंने आरोग्यम के उपक्रम की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि आरोग्यम उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें online और offline माध्यम से सेवाएं देता रहेगा।
अंत में आरोग्यम की संचालिका श्रीमती मीनल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।