Aanshi Media Tv

Aanshi Media Tv welcome to my page
आप फॉलोअर्स नहीं परिवार हो हमारे
दोस्तों इस पेज पर आपको कॉमेडी वीडियो देखने को मिलेगा पेज को फॉलो कर के रखिए
(1)

08/08/2025

गलत होता देखकर भी
चुप रहोगे तो
कल वही गलत तुम्हें भी
निगल जाएगा।

शक्ल पर मत जाओ 🙂🙂😒तीन शादी के बाद ससुर से संबंध...सास को स्वर्ग पहुंचा दिया है मोहतरमा ने 😞😞 पूजा जाटव झांसी
06/07/2025

शक्ल पर मत जाओ 🙂🙂😒
तीन शादी के बाद ससुर से संबंध...
सास को स्वर्ग पहुंचा दिया है मोहतरमा ने 😞😞 पूजा जाटव झांसी

26/06/2025

शादी शुदा औरत आख़िर क्यों दूसरे के साथ भाग जाती हैं

19/06/2025

#बस्ती : दुबौलिया थाना क्षेत्र के सबई परसन गांव के सिवान में मिली अज्ञात लाश, जांच में जुटी पुलिस

ख़ुशख़बरी ⛈️⛈आज 18 जून को सामान्य से 7 दिन पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के कुछ भागों में पहुँच गया है। वर्तमान में मा...
18/06/2025

ख़ुशख़बरी ⛈️⛈
आज 18 जून को सामान्य से 7 दिन पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के कुछ भागों में पहुँच गया है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है। आगामी 2-3 दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ्ने की संभावना है। गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र (LOW PRESSURE AREA) आज राजस्थान के मध्य व उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है।
बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र (LOW PRESSURE AREA) तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दाब (WELL MARKED LOW PRESSURE) बन गया है तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे उ.प. दिशा में आगे बढ्ने की संभावना है।

मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमक के साथ राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 18-19-20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं- कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व पुनः कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

मानसून के आगे बढ़ने के इस क्रम में आगामी दिनों मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली/वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है।

18/06/2025

आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी!
कृप्या सावधान रहें
🙏

18/06/2025

रिश्ते जबरदस्ती कभी
नहीं निभते, जिन्हें साथ रहना होता है, वो बिना किसी बंधन के भी साथ निभा जाते हैं!👌💯

16/06/2025

नगर बस्ती -आज दिनांक 16.06.25 को ग्राम मंझरिया थाना नगर जनपद बस्ती दिग्विजय के भट्ठे पर ईटा के पथाई का काम करने वाले लोगो सुबह 9:00 बजे बारिश हो रही थी अपने बने टीन शेड आवास में मौजूद थे की उसी समयअचानक ऊपर आकासीय विजली गिरने से सीमा पुत्री राम पाल उम्र लगभग 18 साल ग्राम हरीरामपुऱ भैसहा थाना हरिगांव जनपद सीतापुर की मौके पर मृत्यु हो गयी व ऊषा रानी पत्नी रमेश निवासी बेहरवा थाना लहरपुर जिला सीतापुर झुलस गई की सूचना पर थानाध्यक्ष नगर बस्ती देवेन्द्र सिंह मय फोर्स के मौक़े पर पहुँचे ऊषा को एम्बेलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेज दिया गया है मृतका सीमा का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है

16/06/2025

कहां कहां बारिश हो रही है भैया....

16/06/2025

आज सुबह _सुबह कड़कती गर्मी में बारिश ने दी दस्तक

14/06/2025

इज्जत वहाँ दी जाती है जहाँ
सामने वाला समझदार हो,
अकड़ रखने वालों से तो बस
दूरी ही बेहतर है।

हौंसिला प्रसाद जी (मास्टर साहब) को वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनायें ।💐
05/06/2025

हौंसिला प्रसाद जी (मास्टर साहब) को वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनायें ।💐

Address

Basti
Nai Basti
272163

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aanshi Media Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share