shesh mani vlog

shesh mani vlog Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from shesh mani vlog, Digital creator, vill. ganga pur po. gaura ganeshpur, Jhansi.

18/07/2025
09/07/2025

आम हड़ताल सफल हैं । इन्कलाब जिंदाबाद

बस्ती।15 जून। ई रिक्शा चालकों व संचालकों की जनरल बॉडी बैठक ई रिक्शा संचालक यूनियन के नेतृत्व में दीवानी कचहरी के पीछे का...
15/06/2025

बस्ती।15 जून। ई रिक्शा चालकों व संचालकों की जनरल बॉडी बैठक ई रिक्शा संचालक यूनियन के नेतृत्व में दीवानी कचहरी के पीछे कामरेड के के तिवारी के आवास संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में ई रिक्शा धारकों ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों को शत प्रतिशत लागू करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। सामान्य सभा ने सर्व सम्मत से संयोजन समिति को मांगो को लेकर प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक तथा उप श्रमायुक्त बस्ती मंडलसे मुलाकात कर जोन गठन की अनियमित प्रक्रिया उससे उत्पन्न ई रिक्शा चालकों की कठिनाइयों पर वार्ता करने और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।
जनरल बॉडी बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि बस्ती शहर में जोन की आवश्यकता,जोन निर्धारित करने , रूट तय करने आदि में ई रिक्शा चालको के हितों का न तो ध्यान रखा गया है न ही इनसे सुझाव या राय मांगी गई है। ट्रैफिक जाम के लिए मात्र इन्हीं को जिम्मेदार ठहराना गरीब मार है।कामरेड के के ने कहा कि बस्ती शहर ई रिक्शा के आने से पहले भी जाम की समस्या से जूझता रहता था ,ट्रैफिक जाम के वास्तविक कारणों। को जानने और उन्हें हल करने की आवश्यकता की जगह इन्हें ही दोषी बना कर नियम थोपा जाना अनुचित है।
ई रिक्शा चालक और माकपा नेता शेष्मणि ने कहा कि ए रिक्शा कर्ज पर निकल कर चलाने वाले श्रमिक ही है जो रिक्शा चला कर परिवार को पाल रहा है। बिखरे हुए होने पर इन्हें अनावश्यक रूप से प्रशासन से लगायत दबंगों तक का उत्पीड़न ,दमन सहना पड़ता है।आज संगठन बनने के बाद एक जुट आवाज उठा सकने में सक्षम होंगे। यूनियन के माध्यम से हम अपनी समस्याओं को संबंधित तक पहुंचाएंगे और शहर में बेहतर ट्रैफिक संचालन में ई रिक्शा चालक अपना योगदान भी करेंगे।
बैठक में यूनियन के संयोजक संतोष कुमार यादव ने कहा कि यूनियन के रजिस्ट्रेशन के लिए उप श्रमायुक्त कार्यालय ने सकारात्मक जवाब दिया है हम उस पर आगे बढ़ेंगे। यूनियन जनपद में बेहतर ट्रैफिक संचालन में अपने सुझाव देने ,वार्ता करके समस्याओं के हल करने का इच्छुक है और सहयोग भी करेगा। दूसरी ओर ट्रैफिक संचलन में उठ रही समस्याओं की आड़ में एक तरफा दोषी ठहराने और मनमाने ढंग से दमन और उत्पीड़न का लोकतांत्रिक प्रतिरोध भी करेगा। संगठन वार्ता के जरिए समस्याओं के समाधान का पक्षधर है।
बैठक का संचालन करते हुए नवनीत कुमार यादव ने कहा मांग पत्र आपके द्वारा उठाए गए सवालों पर बनाया जा रहा है।तैयार होते ही यूनियन के ग्रुप में डाल दिया जाएगा। जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात और वार्ता का विवरण भी ग्रुप के जरिए आपके बीच रखा जाएगा ,आवश्यकता हुई तो आंदोलन खड़ा करने के लिए दिन व तारीख तथा स्वरूप तय करने के लिए पुनः बैठक बुलाया जाएगा।इस बीच सदस्यता को तेज करते हुए 1000 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी साथी प्रयास करे।
बॉडी बैठक में वसीम ,रमेश, बृजेश गुप्ता,शमीम,हरिराम सोनी साबिर ,अमित पांडेय, दीपक गुप्ता,पवन, जगत राम,राम अधारे,प्रदीप सहित दर्जनों ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।....के के तिवारी (9451260786)

जांच कर दोषियों को  दंडित किया जाय ।
15/03/2025

जांच कर दोषियों को दंडित किया जाय ।

हैप्पी  होली
15/03/2025

हैप्पी होली

Address

Vill. Ganga Pur Po. Gaura Ganeshpur
Jhansi
272002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when shesh mani vlog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share