07/09/2022
सिंघम बनकर इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने एनकाउंटर में अपराधी को मार गिराया!
धनबाद में घटी सनसनीखेज एनकाउंटर की घटना में जो पुलिस की भूमिका सामने आयी है (जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है) के सबसे बड़े नायक हैं- वे हैं बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर डॉ. प्रमोद सिंह.
अपराधी का एनकाउंटर करने वाले बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का कहना है पुलिस को अपराधियों को गोली मारने का विल पावर होना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रमोद कुमार सिंह अब तक एक दर्जन से अधिक नक्सलियों एवं अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिरा चुके हैं. इसके फलस्वरूप उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
उनके नेतृत्व में पहली बार 2004 ई. में पलामू में नक्सलियों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में 24 नक्सली व अपराधी मारे गए थे. इसके बाद 2006 में उन्होंने एक अपराधी को मार गिराया था, जबकि तीन लोग उनकी गोली से जख्मी हुए थे.
जमशेदपुर में उन्होंने 2011 में चार अपराधियोंं को मार गिराया था, जबकि वर्ष 2018 में उन्होंने सब जोनल कमांडर को एनकाउंटर में मार गिराया था.
मंगलवार की सुबह बैंक मोड़ में मुथूट फिनकॉर्प को लूटने आये अपराधियों को, जिस जांबांजी से डॉ. प्रमोद सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर, दबोचा, वह काबिल-ए-तारीफ है.