Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan

Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan खबर देने के लिए संपर्क करे 👉 9784695866

आपसे  निवेदन है कि 🙏🏼 इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें 🙏 गांव में कुछ इस प्रकार की महिलाएं आती हैं और सर पर हाथ ...
08/07/2025

आपसे निवेदन है कि 🙏🏼 इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें 🙏 गांव में कुछ इस प्रकार की महिलाएं आती हैं और सर पर हाथ रखते हैं हाथ पर कुछ ऐसा केमिकल लगाया हुआ होता है जिसके सर पर हाथ रखते हैं वह उनके वश में हो जाती है और वे गांव की भोली भाली जनता को ठग करके ले जा रही है ........ फतेहपुर शेखावाटी के निकटवर्ती गांव नारी बारी में हुआ बहुत बड़ा फ्रॉड...... पैसे और जेवराती सामान लेकर के भाग गई कुछ महिलाएं......

08/07/2025

पचेरी खुर्द में मिले अज्ञात शव की गुत्थी 36 घंटे में सुलझी, शराब पार्टी के दौरान मारपीट में हुई थी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं: जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क किनारे अज्ञात अवस्था में मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने महज 36 घंटे में सुलझा लिया है। यह मामला ब्लाइंड मर्डर का था, जिसमें पुलिस ने पचेरी कलां थाना और AGTF झुंझुनूं की संयुक्त कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी एक धर्मकांटे पर शराब पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान झगड़े में युवक की हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया।

6 जुलाई की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली थी कि सिंघाना रोड स्थित पचेरी खुर्द के पास बालाजी धर्मकांटे के सामने सड़क किनारे एक नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है। जांच में सामने आया कि मृतक का शरीर सड़क से लगभग पांच फीट दूर घसीटा गया था। सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान थे, नाक और कान से खून बहा हुआ था, और दाहिने हाथ की कलाई पर 'KK' गुदा हुआ मिला। मौके पर एक चप्पल भी पड़ी थी जिस पर SKYLARK लिखा था। शव के पास एक नीली शर्ट और लोवर भी मिले।

थाना अधिकारी राजपाल के नेतृत्व में मौके की एफएसएल, डॉग स्क्वायड और एमआई टीम से जांच करवाई गई। इसके बाद सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और अन्य थानों के माध्यम से मृतक की पहचान के प्रयास किए गए, जो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

घटनास्थल से मिले सुरागों, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर धर्मकांटे के मालिक सुरेन्द्र उर्फ बबलू यादव, विक्रम गुर्जर, धन्नजय उर्फ कालू, सुनील उर्फ मामा और कार्तिक शर्मा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि रात में शराब पार्टी के दौरान एक अनजान व्यक्ति वहां पहुंचा था, जिसने अपना नाम नहीं बताया। शक होने पर आरोपियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी मौत हो गई तो आरोपी घबरा गए और मामले को दुर्घटना दर्शाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेन्द्र उर्फ बबलू निवासी पचेरी खुर्द, विक्रम निवासी डुमोली खुर्द (सिंघाना), धन्नजय उर्फ कालू निवासी बवानिया (महेन्द्रगढ़, हरियाणा), सुनील उर्फ मामा निवासी कोजिंडा (नारनौल), और कार्तिक शर्मा निवासी बड़ा मोहल्ला सिंघाना शामिल हैं।

इस पूरी जांच में AGTF टीम के सिपाही संदीप गांधी और पचेरी थाना के कांस्टेबल कमलेश ने विशेष भूमिका निभाई। दोनों की सतर्कता और तकनीकी विश्लेषण से ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी।

पुलिस अभी मृतक की पहचान सुनिश्चित करने में लगी हुई है और आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में जानकारी हो तो निकटतम थाने से संपर्क करें। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।

कागज के बने इन बर्तनों को आपके क्षेत्र में किस नाम से जाने जाते हैं 🤔
08/07/2025

कागज के बने इन बर्तनों को आपके क्षेत्र में किस नाम से जाने जाते हैं 🤔

राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला: बीए प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची जारीमंड्रेला।राजकीय कन्या महाविद्यालय, मंड्रेला ने ब...
08/07/2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय मंड्रेला: बीए प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची जारी

मंड्रेला।राजकीय कन्या महाविद्यालय, मंड्रेला ने बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मेरिट सूची जारी कर दी है। नोडल प्रभारी उदय सिंह नेहरा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ प्रतिशत इस प्रकार है।सामान्य:68.80%,ईडब्ल्यूएस 60%,ओबीसी:53.60%, एससी:45%,एसटी:65.40%।नेहरा ने बताया कि प्रवेशित छात्राए 11 जुलाई तक महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से अपने दस्तावेजों की जांच करवाएं और ईमित्र पर फीस जमा करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि दस्तावेज जांच और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच बाड़मेर जिले के एक वार्ड पंच ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुंडागर्...
07/07/2025

महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच बाड़मेर जिले के एक वार्ड पंच ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुंडागर्दी करने वालों के गबीड़ बुलाने और मोरिया बुलाने की चेतावनी दी है।
Devendra Fadnavis

06/07/2025

झुंझुनूं में शादी के 20 साल बाद प्रेमी के साथ भागी महिला बोली

05/07/2025

झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में मनसा माता की पहाड़ियों में एक भीषण बस हादसा हो गया, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद बस में आग लगने से स्थिति और गंभीर हो गई। मृतक की पहचान जयपुर निवासी धूड़सिंह शेखावत के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना के बाद जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने एडिशनल एसपी देवेंद्र राजावत एसडीएम सुमन सोनम एडीएम अजय आर्य, सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर को तुरंत मौके के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, जयपुर के मूंडरू से करीब 40-50 पारिवारिक लोग बस मे सवार होकर गुड़ा क्षेत्र की बेटी के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी श्रद्धालु मनसा माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। दर्शन के बाद जयपुर लौटते समय पहाड़ी से उतरते वक्त बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से झुलस गया।
उसे दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुड़ा भी मौके पर थे उनके
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की मदद से ड्राइवर को बस से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए। घायलों को तुरंत पोंख और उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, अभी तक हादसे में उपचारधीन 22 श्रद्धालु घायल हुए हैं,जिनमें से कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।
कुछ लोगो को हल्की चोटे भी आई है।

04/07/2025

श्री संकट हरण चार मरूवा बालाजी धाम में शिवालय स्थापना लाइव 🕉️

04/07/2025

श्री संकट हरण चार मरूवा बालाजी धाम से लाइव

04/07/2025

चिड़ावा.शहर की सिंघाना रोड पर अडूका के पास जमीनी विवाद में मारपीट, प्लॉट में आग लगाने और पशुओं को बाहर निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी पांच-छह गाडिय़ों में सवार होकर आए थे। जो कि मारपीट और तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। पीडि़त अनूप शर्मा ने बताया कि सिंघाना रोड की कॉलोनी में उनका प्लॉट है। जिसमें पशुओं को बांध रखा था। दोपहर में पड़ोसियों ने सूचना दी कि प्लॉट में आग लगी है। जिस पर पीडि़त अनूप शर्मा और उनकी माता मौके पर पहुंचे। जहां प्लॉट में आग लगी थी। आरोपियों ने प्लॉट में बंधे पशुओं को बाहर निकाल रखा था। बाद में आरोपियों ने अनूप और उसकी माता के साथ मारपीट की। पीडि़त अनूप ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी से टक्कर मारने के प्रयास भी किए। बाद में आरोपी गाडिय़ों में सवार होकर फरार हो गए। पीडि़त ने पुलिस को इतला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीडि़त शर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर थाने में पहले भी शिकायत दी गई थी।

03/07/2025

जयपुर की महारानी कॉलेज में एक के बाद एक तीन मजारें बन गई है। जिसके बाद अब उनको हटाने की मांग शुरू हो गई है।

03/07/2025

कारगिल विजय दिवस:शहीदों के परिवारों से मिले सेना के जवान, स्मृति चिन्ह भेंट किए, शहीद निमड़ को किया नमन

मण्ड्रेला।देश की अस्मिता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को राष्ट्र सदैव नमन करता है। इसी भावना को साकार करते हुए करगिल विजय दिवस के 8 बटालियन की ओर से कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को चुरू जिले के गांव नोरंगपुरा के वीर शहीद शीशराम निमड़ के परिजनों को सम्मानित किया गया।समारोह में 8 बटालियन के नायब सूबेदार राजपाल, नायक नवीन कुमार, नायक रवि कुमार एवं लेफ्टिनेंट जोगेन्द्र ने मण्ड्रेला गैस एजेंसी संचालक वीरांगना विमला देवी,पुत्र विक्रम एवं अमित निमड़ को बटालियन की ओर से उनके निवास पर प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित सैन्य अधिकारियों ने कहा कि करगिल विजय दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि यह शौर्य, बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। शहीद शीशराम निमड़ ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर क्षेत्र ही नहीं, पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

शहीद शीशराम निमड़ के पुत्र भामाशाह विक्रम व अमित निमड़ ने कहा कि यह सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है। पिताजी ने जो बलिदान दिया, वह हमारा गौरव है और आज भी हम उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं।गौरतलब है कि 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच करगिल की चोटियों पर लड़ा गया यह युद्ध भारतीय सैनिकों के अद्भुत साहस और शौर्य का उदाहरण बन गया।

इस युद्ध में सैकड़ों सैनिकों ने वीरगति प्राप्त की थी। 8 बटालियन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत करगिल युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों के घर घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है।

सेना का यह कदम शहीद परिवारों को सम्मान देने का प्रतीक है। यह संदेश भी है कि देश अपने वीर बलिदानियों को कभी नहीं भूलता। शहीदों का परिवार अकेला नहीं है।पूरी भारतीय सेना उनके साथ है।

रिटायर कर्नल हेम सिंह शेखावत

Address

Guman Park, Mandrella
Jhunjhunun
333025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share