Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan

Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan खबर वही जो प्रमाणिक हो 🗞️📺

02/08/2025

चिड़ावा में सांड का हमला: मुख्य बाजार में चार को किया घायल, लोगों में दहशत, गंभीर घायल एक का अस्पताल में उपचार जारी

चिड़ावा: शहर में मंगलवार रात करीब आठ बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बेकाबू सांड ने राहगीरों पर हमला कर दिया। शहर के व्यस्ततम मार्ग विवेकानंद चौक से मुख्य बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुई इस घटना में एक महिला समेत कुल चार लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड ने सबसे पहले एक महिला को निशाना बनाया जिससे वह घायल हो गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, सांड ने एक स्थानीय व्यापारी सुरेश डालमिया पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह व्यापारी को सांड के चंगुल से बचाया और उन्हें तुरंत बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि सुरेश डालमिया को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इसके कुछ देर बाद ही सांड ने दो और राहगीरों अशोक पुजारी व चंद्रप्रकाश पुजारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अशोक पुजारी को गहरी चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें भी निजी वाहन से उसी अस्पताल ले जाया गया। खबर मिलते ही, स्थानीय गौरक्षा दल की टीम हरकत में आई और तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

गौरक्षा दल के सदस्यों, जिनमें विक्की हर्षवाल, अंकित वर्मा, सुमित वर्मा, अभिषेक पारीक (बिट्टू), अजय नायक और बाबूसिंह राजपुरोहित शामिल थे, ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड को काबू में किया। गौरक्षकों ने बताया कि सांड रेबीज से पीड़ित होने के कारण आक्रामक हो गया था। इस हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। गंभीर रूप से घायल अशोक पुजारी का अभी भी अस्पताल में उपचार जारी है।

01/08/2025

एक सरकारी विद्यालय ऐसा भी.....झुंझुनूं में सरकारी स्कूल बना मिसाल, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस

झुंझुनूं (राजस्थान)।एक तरफ जहां झालावाड़ सहित राज्य के कई सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवन चिंता का विषय बने हुए हैं, वहीं झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में एक सरकारी विद्यालय मिसाल कायम कर रहा है। यह विद्यालय अपनी बेहतरीन बिल्डिंग और विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है।अन्य सरकारी स्कूलों की तुलना में मंड्रेला कस्बे के पिलानी रोड़ स्थित लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की इमारत और हर चीज बेहतरीन है। इससे पता चलता है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो सरकारी स्कूलों को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा सकता है। यह विद्यालय राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।विद्यालय प्रशासन का कहना है कि उनका लक्ष्य छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकें।

महान सम्राट महाराजा अग्रसेन पर बनेगी फिल्म: मंड्रेला में सितंबर से शुरू होगी शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा अवसरझुंझ...
01/08/2025

महान सम्राट महाराजा अग्रसेन पर बनेगी फिल्म: मंड्रेला में सितंबर से शुरू होगी शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा अवसर

झुंझुनूं।जल्द ही महान सम्राट महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने से झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में शुरू होगी। फिल्म निर्माण इकाई ने स्थानीय कलाकारों को इस फिल्म में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।कलाकार राजेश सिंघल ने बताया कि फिल्म महाराजा अग्रसेन के त्याग, बलिदान और समाज के प्रति उनके योगदान को दर्शाएगी। फिल्म में मंड्रेला और आसपास के क्षेत्रों के कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।इच्छुक कलाकार फिल्म में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
यह फिल्म न केवल महाराजा अग्रसेन के जीवन को उजागर करेगी, बल्कि मंड्रेला क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों को भी एक मंच प्रदान करेगी। यह क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

कलाकार राजेश सिंघल
मो. 7849868085

31/07/2025

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत से टपक रहा पानी:मरीज और स्टाफ परेशान, दीवारों में आई दरार, कई जगह आई सीलन

अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर कंडम, चिकित्सक किराए पर रहने को विवश और जो क्वार्टर में रह रहे है वो डर के साए में

मंड्रेला।कस्बे के चिड़ावा रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बारिश के मौसम में बद से बदतर हो गई है। बारिश के पानी के कारण अस्पताल का मेडिसिन स्टोर रूम और मोर्चरी जलमग्न हो जाता है, जिससे दवाओं और शवों को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा है।अस्पताल के लेबर रूम (प्रसव कक्ष) सहित विभिन्न स्थानों से लगातार पानी टपक रहा है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के पानी के कारण अस्पताल परिसर की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गई हैं, जो भवन की जर्जर हालत को दर्शाती हैं।अस्पताल परिसर में स्थित क्वार्टर कंडम हो चुके हैं, जिसके कारण चिकित्सक किराए पर रहने को विवश हैं। जो क्वार्टर में रह रहे हैं, वे डर के साए में जीने को मजबूर हैं।क्वाटर्स की दीवारों से पूरा सीमेंट व चूना झड चुका है। दीवारों से ईंटें दिखाई दे रही है। बालकनी एवं छत का प्लास्टर जगह-जगह से गिर गया है, जिससे लेंटर के जंक लगे सरिए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक की कई छज्जे तो टूटकर गिर भी चुके हैं।चिकित्सकों ने क्वाटर्स में खुद के खर्चे पर कार्य करवाया है, परंतु उनकी अब स्थिति ऐसी है कि रिपेयर भी संभव नहीं है।

बारिश के कारण अस्पताल परिसर के बाहर सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे अस्पताल भवन तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अशोक नूनिया ने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है, किन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की हालत को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि सरकार को जल्द इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।

30/07/2025

**लोन नहीं चुका सकी महिला, फाइनेंस कंपनी ने बच्चों सहित घर से निकाला, बारिश में सड़क पर रात बिताने को मजबूर**

पिलानी: झुंझुनूं जिले के खेड़ला गांव से एक अत्यंत संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक निजी फाइनेंस कंपनी ने लोन की अदायगी न हो पाने पर एक गरीब महिला को उसके बच्चों सहित घर से निकाल दिया। इस कार्रवाई के बाद महिला और उसके मासूम बच्चे खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।

घटना 28 जुलाई की है, जब 'आवास' नामक एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी ने SARFAESI एक्ट 2002 के तहत महिला के घर पर कब्जा कर मकान को सील कर ताला लगा दिया। जानकारी के अनुसार, महिला के पति ईश्वर नायक ने कुछ वर्ष पूर्व उक्त कंपनी से लोन लिया था, लेकिन वह तीन साल पहले रहस्यमय तरीके से घर से लापता हो गया। पति के लापता हो जाने के बाद महिला ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाई। वह एक निजी स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में कार्य करती है और उसी मामूली आय से घर चलाती थी।

आर्थिक तंगी के चलते वह लोन की किश्तें समय पर नहीं चुका सकी, जिस पर फाइनेंस कंपनी ने अचानक सख्त कदम उठाते हुए मकान पर कब्जा जमा लिया। अब महिला और उसके दो छोटे बच्चे बारिश के मौसम में सिर पर छत के बिना रह रहे हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से भोजन और कुछ कपड़े तो उन्हें मिल रहे हैं, लेकिन रात्रि को छत के अभाव में सड़क किनारे गुजारना पड़ रहा है।

पड़ोसियों का कहना है कि किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के साथ इतनी कठोरता और संवेदनहीनता अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि महिला और उसके बच्चों को त्वरित राहत दी जाए और उनके रहने की उचित व्यवस्था की जाए।

ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना न केवल प्रशासनिक संवेदनशीलता की परीक्षा है बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि क्या कानून का उपयोग सामाजिक मानवीयता से ऊपर होना चाहिए? महिला का कहना है कि उसे किसी तरह की पूर्व सूचना नहीं दी गई और एकदम से आकर घर खाली करवा लिया गया। वह अब भी प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठी है कि कोई उसकी और उसके बच्चों की मदद के लिए आगे आएगा।

यह मामला ग्रामीण समाज में आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा तंत्र की खामियों को उजागर करता है। जरूरतमंदों के लिए सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं की समीक्षा तथा जरूरतमंदों तक तत्काल मदद पहुंचाना अब बेहद जरूरी हो गया है।

झुंझुनूं में अब कलकत्ता की प्रसिद्ध क्लब कचौरी!अब झुंझुनूं वासियों को कलकत्ता की प्रसिद्ध क्लब कचौरी का स्वाद चखने के लि...
30/07/2025

झुंझुनूं में अब कलकत्ता की प्रसिद्ध क्लब कचौरी!

अब झुंझुनूं वासियों को कलकत्ता की प्रसिद्ध क्लब कचौरी का स्वाद चखने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है! ख़ेमी सती दादी क्लब कचौरी (मंड्रेला वाले) आपके शहर में लेकर आया है कलकत्ता की मशहूर क्लब कचौरी।यह स्वादिष्ट व्यंजन अब आपके पसंदीदा पंचदेव मंदिर के पास, खेमी सती दादी रोड, झुंझुनूं में उपलब्ध है। यहाँ आप खस्ता कचौरी, बेदमी पूरी, समोसा, पोहा और जलेबी जैसे व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं।तो देर किस बात की? आज ही ख़ेमी सती दादी क्लब कचौरी पर आएं और कलकत्ता के स्वाद का अनुभव करें!।।

**अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:** 9664085778; 9509988082

30/07/2025

*सीकर में महिला होमगार्ड से मारपीट और छेड़छाड़, वीडियो वायरल!*
*ड्यूटी से लौट रही महिला होमगार्ड को बदमाशों ने बनाया निशाना*

“सीकर में महिला सुरक्षा फिर हुई शर्मसार!
खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर लौट रही महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों ने बीच सड़क पर की मारपीट और छेड़छाड़।
रानोली थाना क्षेत्र की घटना का वीडियो भी सामने आया है।
अब सवाल उठता है – क्या हमारी बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं?”

30/07/2025

किरोड़ी लाल मीणा ने चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े का बड़ा भंडाफोड़ किया है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दलालों के माध्यम से फर्जी तरीके से डिग्रियां बांटी जा रही थी। ऐसे में किरोड़ीलाल मीणा ने मौके पर ही एक लड़का जो कॉमर्स का स्टूडेंट था उसको दलाल के माध्यम से दी गई एग्रीकल्चर का डिप्लोमा का खुलासा कर दिया !

30/07/2025

श्री पर्वत ऋषि मन्दिर (ठाकुरजी मंदिर) में दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रमों का श्री ठाकुरजी के विराजमान के साथ हुआ भव्य समापन 🚩 जय श्री राधा कृष्ण 🙇‍♂️🙌🙏

29/07/2025

पिलानी कस्बे में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात पिलानी के उत्सव मैदान के सामने हुई, जहां एक लाल रंग की HR नंबर प्लेट वाली ब्रेजा कार अचानक रॉन्ग साइड से आकर सड़क के बीचों-बीच रुकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार रुकते ही वहां मौजूद एक युवक जान बचाने के लिए भागने लगता है। लेकिन कार से तीन युवक निकलते हैं और उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। अभी तक अपहृत युवक और ब्रेजा गाड़ी में आने वालो की पहचान और कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

यह अपहरण है या किसी आपसी रंजिश का परिणाम, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

29/07/2025

पिलानी के बीचोंबीच, कल्याण मंडप के सामने खड़ी एक निजी जर्जर बिल्डिंग में वर्षों से एक सरकारी स्कूल संचालित हो रहा है। लेकिन यह इमारत अब न तो स्कूल कहलाने के लायक है, और न ही इसके भीतर पढ़ रहे बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित कहा जा सकता है।

यह इमारत दो कमरों की है, और हालत इतनी खराब है कि किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
एक कमरे की छत का प्लास्टर कई बार गिर चुका है। दूसरे की छत में गहरी दरारें हैं, जिनसे बरसात में पानी टपकता है।
हम जब रिपोर्टिंग के लिए स्कूल पहुंचे, तो दीवार का प्लास्टर हमारे सामने ही भरभरा कर नीचे गिरा।
उस पल ने एक बात और साफ कर दी — अब हादसा कोई ‘अगर-मगर’ नहीं, सिर्फ ‘कब’ का सवाल है।

29/07/2025

*मामूली कहासुनी ने लिया गंभीर रूप, लात-घूंसों से हुई मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात*

झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे में सोमवार को एक मामूली कहासुनी ने अचानक गंभीर रूप ले लिया। गांव की एक दुकान के बाहर हुई इस घटना में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। झगड़े में एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

*बच्चों की बहस से शुरू हुई बात, गंभीर झगड़े में बदल गई*

घटना वार्ड नंबर 28 निवासी कल्फान बडगुजर पुत्र सलीम के साथ हुई, जो रोज की तरह गांव की एक दुकान पर खड़ा था। उसी समय कुछ छोटे बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। कल्फान ने बच्चों को डांटते हुए गाली-गलौज से मना किया। इसी बीच कुछ युवक वहां पहुंचे और कल्फान से बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया।

*लहूलुहान हुआ युवक, इलाज के लिए पहुंचाया गया अस्पताल*

मारपीट में कल्फान को बुरी तरह पीटा गया और वह लहूलुहान हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

*दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी*

घटना के बाद दोनों पक्षों ने मलसीसर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त कर ली है और उसी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। फुटेज में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है।

Address

Guman Park, Mandrella
Jhunjhunun
333025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share