Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan

Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan खबर वही जो प्रमाणिक हो 🗞️📺

झुंझुनू जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र के  वाहिदपुरा गांव के संजय कुमार आज शहीद हो गए ,उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 10:00...
23/09/2025

झुंझुनू जिले के मंडावा विधानसभा क्षेत्र के वाहिदपुरा गांव के संजय कुमार आज शहीद हो गए ,उनका अंतिम संस्कार आज सुबह 10:00 किया जाएगा , शहीद के सम्मान में मंडावा अंबेडकर भवन से सुबह 10.00बजे तिरंगा रैली निकाली जायेगी !

भारत माता की जय 🇮🇳

23/09/2025

झुंझुनूं-राजगढ़ रोड पर भीषण हादसा: स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर, पत्नी घायल, पति गंभीर हालत में रैफर – हादसे का वीडियो वायरल

राजस्थान के मंड्रेला कस्बे में मंगलवार सुबह झुंझुनूं-राजगढ़ मुख्य मार्ग पर एक निजी स्कूल बस और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह 9:27 बजे यह हादसा झुंझुनूं-राजगढ़ सड़क मार्ग पर हुआ वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों से भरी निजी स्कूल बस मंड्रेला की ओर आ रही थी, जबकि बाइक पर सवार युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव सुलखनिया जा रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक ने गलत दिशा में मोड़ ले लिया और आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार योगेश पुत्र राजेंद्र (26), निवासी छोटा सुलखनिया व उनकी पत्नी कविता घायल हो गए। योगेश की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक थाना पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

23/09/2025

दीपावली पे भारी डिस्काउंट 🫨😱
निखिल मोटर्स, पिलानी (झुंझुनूं)
संपर्क करें -9785790710,8920929464

19/09/2025

पंकज हत्*याकांड मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा– 48 घंटे में किया पर्दाफाश

ABVP के आर्यन मान बने दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, NSUI की गुटबाजी हार का कारण बनीटिकट वितरण के कारण NSUI बुरी तरह स...
19/09/2025

ABVP के आर्यन मान बने दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, NSUI की गुटबाजी हार का कारण बनी
टिकट वितरण के कारण NSUI बुरी तरह से हार गई।

चुनाव 2025 –

18/09/2025

DU छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हुए आपको क्या लग रहा है अबकी बार कौन जीत रहा हैं ?

18/09/2025

रामलीला मैदान में रंगीन आतिशबाजी के बीच हुआ रावण वध और भगवान श्री राम का राज्याभिषेक

मंड्रेला।श्री बाल लच्छीराम श्रेणी रामलीला महोत्सव का भव्य समापन अद्भुत रंगारंग आतिशबाजी और "जय श्रीराम" के गगनभेदी नारों के बीच हुआ।आखिरी दिन का मंचन दर्शकों के लिए यादगार बन गया। मंच पर प्रभु श्रीराम की अयोध्या वापसी के साथ भरत मिलाप और राज्याभिषेक की दिव्य लीला प्रस्तुत की गई, जिसे देखने हजारों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी।
रामलीला के चरम क्षण में दिखाया गया कि जैसे ही रावण को अहिरावण के वध का समाचार मिलता है, वह क्रोध और अहंकार से भरकर युद्धभूमि में उतर पड़ता है। श्रीराम और रावण के बीच घमासान संग्राम शुरू होता है। रावण का हर बार कटा हुआ सिर पुनः उग आता है जिससे रामसेना क्षणभर को विचलित हो जाती है। तभी विभीषण युद्ध के रहस्य का उद्घाटन करते हैं। विभीषण के बताए अनुसार प्रभु श्रीराम रावण की नाभि पर दिव्य बाण का संधान करते हैं और लंका के अत्याचारी राक्षस राजा का अंत कर देते हैं।इसके उपरांत लंका विजय के बाद विभीषण का राज्याभिषेक किया गया और प्रभु श्रीराम माता सीता एवं भ्राता लक्ष्मण संग अयोध्या लौट आए। अयोध्या आगमन पर दीपों की जगमगाहट और जयकारों के बीच प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। यह दृश्य देख पूरा रामलीला मैदान अध्यात्म और भक्ति में सराबोर हो गया।

यही रात अंतिम, यही रात भारी
रावण वध का दृश्य जब मंचित हुआ तो पूरा वातावरण रोमांच और उत्साह से भर गया। यह वही रात थी जब सत्य ने असत्य पर, धर्म ने अधर्म पर, और मर्यादा ने दंभ पर विजय प्राप्त की। मंच से उठती तलवारों की चमक और रामधुन के स्वर हर किसी के हृदय में अमिट छाप छोड़ गए।

रावण–राम युद्ध देख दर्शकों की आंखें खुली की खुली रह गईं
राम और रावण के बीच हुआ युद्ध इतना भव्य और जीवंत प्रस्तुत किया गया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। हर वार और प्रहार के साथ दर्शक सांसें थामे बैठ गए। रावण का बार-बार जीवित होना और अंततः प्रभु श्रीराम के बाण से उसका वध होना ऐसा दृश्य था जिसने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया। दर्शक अपनी जगह से हिले तक नहीं और मंचन पूरा होने पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष बसन्तलाल सिंहल,मंत्री सुनिल सिंघल, कोषाध्यक्ष पवन जागिङ,स्टोर किपर शेरसिंह सिंघल,सांस्क्रतिक मंत्री अशोक तवर,अनिल सिंघल,महेश सिंघल,श्यामसुन्दर जागिङ,लीलाधर वर्मा,विनोद आलङिया,ब्रह्मदत्त रोलण,भजन लाल,सिराजुदीन,चंदन जागिङ,अरविंद,विजय कङवासरा,इमरान सिक्का,प्रवीन टेलर,अभिषेक सिंघल,आशीष सिंघल,मनोज सिंघल,सुरेन्द्र रोलण,टिल्लू,चेयरमैन कुलदी सिंह शेखावत,सुरेश भार्गव,रामू,लक्ष्मीकांन्त,नारयणदत्त जोया सहित कई लोग मौजूद रहे।

पति से नहीं बनी तो होटल में नौकरी की 🤷 वहाँ के कर्मचारी से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी और सगी बेटी बोझ लगने लगी और मार...
18/09/2025

पति से नहीं बनी तो होटल में नौकरी की 🤷 वहाँ के कर्मचारी से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी और सगी बेटी बोझ लगने लगी और मार दिया 😢😢😢

18/09/2025

करंट हादसे में मौत समझौता सिर्फ कागजों तक सीमित, धरे रह गए वादे..कृष्ण कुमार के पिता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
बेनीवाल की पार्टी ने 51 हजार की की थी मदद
फतेहपुर ग्रामीण विद्युत विभाग के एफआरटी कर्मचारी कृष्ण कुमार की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत को एक महीना से अधिक समय बीत चुका है। मौत के बाद जनता का गुस्सा सड़कों पर फूटा था लगातार दो दिन धरना-प्रदर्शन चला। प्रशासनिक अधिकारियों डीवाईएसपी, तहसीलदार फतेहपुर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता और कृष्ण कुमार संघर्ष समिति के बीच लिखित समझौता हुआ था —10 लाख FRT की और से नकद, 8 लाख इंश्योरेंस, 4 लाख जीएसएस से और ईएसआई क्लेम के तहत आश्रित पेंशन 7000 रुपए देने की बात तय हुई।

लेकिन आज, हकीकत बेहद दर्दनाक है।
कृष्ण कुमार के बूढ़े मां-बाप अब तक एक भी रुपया नहीं पा सके। उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली पीड़ित परिवार मजबूर परेशान हैं।

कृष्ण कुमार के पिता का कहना है –
"मैं सबके दरवाजे खटखटा चुका हूं, हर अफसर और नेता से गुहार लगा चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम तो न्याय और मदद की आस में दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं।"

धरने के दौरान जिस समझौते के भरोसे परिवार ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया, वह अब तक केवल कागजों में धूल फांक रहा है।

आपको बता दे उस दौरान पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर इस मामले में जल्द मदद करने और अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश भी दिलवाए थे
मगर आज तक किसी तरह की कोई मदद पीड़ित परिवार तक नहीं पहुंच पाई हैं
इस बीच कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं
क्या यह समझौता सिर्फ दिखावे के लिए किया गया था? या फिर धरना प्रदर्शन को खत्म करने के लिए किया गया था

क्या कागजी समझाते जनता को शांत करने के हथियार बन गए

दोषियों पर कठोर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच का वादा क्या सिर्फ भाषण और कागजो तक ही सीमित था? क्या कोई निष्पक्ष जांच अब तक हो पाई दोषियों तक पुलिस पहुंच पाई..?

एक महीने से अधिक वक्त गुजर जाने के बाद भी विभाग की और से कोई निष्पक्ष जांच रिपोर्ट क्यों नहीं बनी?

पीड़ित परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है। रोज़ाना उम्मीदें टूटी हैं, और नेताओं-अधिकारियों के आश्वासन अब मज़ाक लगने लगे हैं।

यह केवल कृष्ण कुमार के माता-पिता का दर्द नहीं है, बल्कि पूरे समाज की आत्मा को झकझोर देने वाला प्रश्न है—
क्या एक मजदूर की जान इतनी सस्ती है कि समझौते के बाद भी परिवार को इंसाफ और मदद न मिल सके?

अब वक्त आ गया है कि जिम्मेदार अधिकारी और सरकार तुरंत हरकत में आएं।

पीड़ित परिवार को फौरन आर्थिक मदद दिलाई जाए।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

निष्पक्ष जांच रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए।

कृष्ण कुमार के माता-पिता को इंसाफ तभी मिलेगा जब वादे धरातल पर पूरे होंगे। वरना यह घटना साबित कर देगी कि समझौते और आश्वासन सिर्फ कागज़ी ढकोसला हैं।
कृष्ण कुमार संघर्ष समिति के सदस्य एडवोकेट रामप्रकाश कारंगा ने बताया कि 9 सितंबर को संघर्ष समिति के सदस्यों पार्षद सुरेश चिरानिया, रामस्वरूप महिचा, प्रभु सिंह, एजाज हाकम अली खान, कॉमरेड आबिद हुसैन, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर दुबारा मांग की गई थी जिस पर अधिकारी ने सोमवार का आश्वासन दिया था सोमवार भी चला गया मगर कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही हैं। रिजल्ट अब तक शून्य हैं।

उधर फतेहपुर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से हमारी टीम ने बात की तो उनका कहना था कि frt वालो से बात करके बताएंगे

आपको बता दे इस मामले में हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की और से 51 हजार नगद पीड़ित परिवार के घर जाकर मदद स्वरूप दिया गया था
अब देखना होगा खबर चलने के बाद कोई नया चेहरा इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में आगे आता हैं या फिर फैसले समझोते कागजों तक ही सीमित रहते हैं

अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो यह घटना साबित कर देगी कि वादे और समझौते सिर्फ कागजों तक सीमित होते हैं, और गरीब की जिंदगी की कोई कीमत नहीं।

💐भावपूर्ण श्रद्धांजली 💐 राजस्थान पुलिस के जाँबाज अधिकारी व अपनी ईमानदारी, दबंग छवि के लिए जाने जाने वाले एवं सब के मिलने...
18/09/2025

💐भावपूर्ण श्रद्धांजली 💐
राजस्थान पुलिस के जाँबाज अधिकारी व अपनी ईमानदारी, दबंग छवि के लिए जाने जाने वाले एवं सब के मिलने वाले शेरसिंह जी फोगाट का अपराधियों का पीछा करते हुए सड़क दुर्घटना में शहीद हो जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
आपकी कमी हमें सदैव महसूस होगी।

मैं परम पिता परमेश्वर से और मेरे आराध्य से प्रार्थना करता हूं कि आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार जनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।🙏🏼🙏🏼🙏🏼

17/09/2025

गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज जयपुर के नर्सिंग ट्यूटर पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि हैं कि मोदी ने देश बेच दिया है। वो सफल प्रधानमंत्री नहीं है

17/09/2025

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कपासन में सूरज माली नाम के लड़के ने बीजेपी विधायक अर्जुन लाल जीनगर को चुनाव का वादा याद दिलाते हुए सोशल मीडिया पर पानी का मुद्दा उठाया तो नकाबपोश हमलावरों ने लोहे के सरियों और पाइपों से जानलेवा हमला कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए।

Address

Guman Park, Mandrella
Jhunjhunun
333025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno Rajasthan - Pyaro Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share