Shekhawati News शेखावाटी न्यूज़

Shekhawati News  शेखावाटी न्यूज़ Shekhawati News शेखावाटी क्षेत्र से जुड़ी हर खबर के लिए शेखावाटी का नंबर 1 न्यूज चैनल शेखावाटी न्यूज

सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 1066 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण14.34 लाख रूपये राशि का डीबी...
21/09/2025

सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 1066 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण

14.34 लाख रूपये राशि का डीबीटी के माध्यम से टीबी रोगियों को किया भुगतान

झुंझुनूं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय के निर्देशानुसार शनिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके तहत जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचारित टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में चलाएं गए इस विशेष अभियान में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 113 नये निक्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन कर 1066 टीबी रोगियों को अतिरिक्त पोषण सामग्री से लाभाविंत किया गया। साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से जिले के टीबी मरीजों को 14.34 लाख रूपये का एक साथ भुगतान किया गया। अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बसंत विहार यूपीएचसी का निरीक्षण किया। साथ ही यहां उपचारित टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी, उपखंड स्तर पर बीसीएमओ एवं कुछ ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण किया गया। अभियान के सफलता को लेकर सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने सभी बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार से टीबी के रोगियों के साथ हमे हर संभव मदद के लिए आगे खड़ा रहना है, जिसकी बदोलत ही जिले में टीबी मुक्त की मुहिम को सफलता मिलेंगी।

20/09/2025

15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, चचेरे भाइयों को पोक्सो कोर्ट ने माना दोषी

दो आरोपियों को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

झुंझुनूं पोक्सो कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर 1-1 लाख का जुर्माना भी लगाया

खाटू श्याम विशेष सूचना खाटू श्याम बाबा के दरबार में विशेष सेवा पूजा तिलक श्रृंगार होने के कारण 25 सितंबर रात्रि 10:00 बज...
20/09/2025

खाटू श्याम
विशेष सूचना
खाटू श्याम बाबा के दरबार में विशेष सेवा पूजा तिलक श्रृंगार होने के कारण 25 सितंबर रात्रि 10:00 बजे से 26 सितंबर शाम 5:00 बजे तक मंदिर दर्शनार्थियों हेतु बंद रहेगा दर्शन हेतु इसके बाद ही पधारे

19/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज
हरियाणा में गुटका पान मसाला पर एक साल के लिए बेन
बेचने पर 10 लाख का जुर्माना

टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर झुंझुनूं पहुंचे एसटीडीसी डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मेहरड़ा जिले के एनटीईपी कार्मिकों की बैठक ल...
19/09/2025

टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर झुंझुनूं पहुंचे एसटीडीसी डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मेहरड़ा

जिले के एनटीईपी कार्मिकों की बैठक लेकर की विभिन्न पैरामीटर की समीक्षा

झुंझुनूं : जिले में टीबी मुक्त भारत व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्याक्रम की समीक्षा करने के लिए एसटीडीसी अजमेर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भरत मेहरड़ा शुक्रवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। इसी को लेकर जिले के समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय एनटीईपी कार्मिकों की समीक्षा बैठक में डॉ. मेहरड़ा ने प्रत्येक पैरामीटर की गहनता से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी डायरेक्टर ने टीबी डायनोसिस के लिए शत-प्रतिशत नॉट टेस्ट, उपचारित टीबी मरीजों का निर्धारित समय अवधि में फॉलोअप जांच करवाने, आरआर रजींडेंस मरीजों का उपयुक्त ईलाज शुरू करवाने, बि-पाल रेजीमेन में शुरू टीबी रोगियों का समय अवधि में फॉलोअप संैपल भिजवाने, सभी उपचारित रोगियों की आभा आईडी लिंक व लोकेशन अपडेट करवाने, डाईगनोसिस टीबी रोगियों का शीघ्रता से ईलाज शुरू करते हुए, उन्हें डीबीडी व पोषण किट से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि निर्देशक जन. स्वा. के निर्देशों की पालना में 20 सितंबर शनिवार को सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिले में निक्षय पोषण किट दिवस का आयोजन किया जाना है, इसके तहत जिले के सभी नये व पुराने क्षय रोगियों को संबंधित पीएचआई स्तर पर ही पोषण किट उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में जिला क्षय निवारण केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीम अली सहित जिले के समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय एनटीईपी कार्मिक मौजूद रहें। IEC Jhunjhunu

19/09/2025

22 करोड़ ठगने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार:15 साल तक 3 राज्यों में काटी फरारी

#दौसा_पुलिस का #बड़ा_खुलासा।

33 हजार लोगों से 22 करोड़ की ठगी करने वाले इनामी पति-पत्नी गिरफ्तार। झुंझुनू का श्रीराम सैनी और पत्नी नीना देवी दिल्ली-हरियाणा में फर्जी पहचान से छुपकर रह रहे थे। लोग इन्हें जानते थे "भूतिया दंपती" के नाम से! 2010 में बनाई थीं दो फर्जी कंपनियां -रिलायबल एजुकेशन और रिलायबल रियल हाउस। लोगों को मोटा कमीशन, गिफ्ट और कार का लालच देकर था फंसाया। सिर्फ दौसा में 6-7 हजार लोगों से 6 करोड़ की ठगी की है। जयपुर के जोबनेर में रिलायबल एन्क्लेव नाम से कॉलोनी का झांसा,
न प्लॉट दिए, न पैसा लौटाया। स्पेशल ऑपरेशन में दबिश: आईजी राहुल प्रकाश और एसपी सागर राणा के नेतृत्व में साइबर टीम ने दिल्ली-हरियाणा से दबोचा!

ABVP के आर्यन मान अध्यक्ष बने दिल्ली विश्वविद्यालय के...आर्यन मान को जीत की बधाई NSUI की गुटबाजी हार का कारण बनी...टिकट ...
19/09/2025

ABVP के आर्यन मान अध्यक्ष बने दिल्ली विश्वविद्यालय के...

आर्यन मान को जीत की बधाई

NSUI की गुटबाजी हार का कारण बनी...

टिकट वितरण के कारण NSUI बुरी तरह से हार गई....

ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अपना परचम लहरा दिया है।

जातिवाद को तोड़ो, राष्ट्रवाद को जोड़ो! DU चुनाव: 4 में से 3 सीटें ABVP के नाम

***n ***nmann

19/09/2025

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड - जयपुर की चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती - परीक्षा-2024 शुक्रवार से जिले के - 36 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ होगी। दो पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए हरेक में 12312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 21 सितंबर तक होने वाली परीक्षा में जिले में 73872 परीक्षार्थी - छह पारियों में परीक्षा देंगे।

झुंझुनूं: गाडाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई शेर सिंह फोगाट का हुआ निधन।पुलिस महकमे में शोक कि लहर।चौकी इंचार्ज शेर सिंह...
18/09/2025

झुंझुनूं: गाडाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई शेर सिंह फोगाट का हुआ निधन।

पुलिस महकमे में शोक कि लहर।

चौकी इंचार्ज शेर सिंह बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे, रात 2:30 बजे, उसी दौरान सूरजगढ़ - लोहारू रोड़ पर हुआ सड़क हादसा।

शेर सिंह ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी से आरोपियों का कर रहे थे पीछा, उसी दौरान अन्य पिकअप गाड़ी से सरकारी गाड़ी के साथ हुआ सड़क हादसा।

हादसे में गाडाखेड़ा चौकी के ही कांस्टेबल आशाराम सैन भी हुए घायल।

झुंझुनू जिले के पुलिस महकमे में छाई शोक की लहर।

18/09/2025

शिव गोशाला रघुनाथपुरा में विशाल भजन कार्यक्रम, ओमजी मुडेल द्वारा गोमाता के लिए अनोखी पहल।

नगर पालिका में झुंझुनूं ACB की कार्रवाई, भूमि शाखा प्रभारी राकेश धायल को किया ट्रैप,1.90 लाख रु.की रिश्वत लेते किया ट्रै...
17/09/2025

नगर पालिका में झुंझुनूं ACB की कार्रवाई, भूमि शाखा प्रभारी राकेश धायल को किया ट्रैप,1.90 लाख रु.की रिश्वत लेते किया ट्रैप

सादुलपुर : ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश धायल, वरिष्ठ सहायक, नगर पालिका राजगढ, जिला चूरु को 1,90,000/- रूपये रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी ने नगर पालिका राजगढ़ में खाली भूखण्ड भूमि के कन्वर्जन हेतु पत्रावली जमा करवाई थी। राकेश घायल वरिष्ठ सहायक प्रभारी भूमि शाखा परिवादी की भूमि कन्वर्जन फीस के अलावा तीन लाख रुपये की मांग कर परेशान कर रहा था। प्राप्त शिकायत पर दिनांक 16.09.2025 गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान आरोपी राकेश धायल वरिष्ठ सहायक प्रभारी भूमि शाखा द्वारा परिवादी से 96,500 रुपये कन्वर्जन फीस एवं एक लाख रुपये रिश्वत की मांग करना पाया पाया गया। रिश्वत मांग के अनुसरण में ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से आरोपी राकेश घायल, वरिष्ठ सहायक, प्रभारी भूमि शाखा नगर पालिका राजगढ द्वारा रिश्वती राशि ग्रहण कर अपनी कार्यालय टेबल पर रखी जहा से 1,90,000 रुपये रिश्वत बरामद हो चुके है। मौके पर अग्रीम कार्यवाही जारी है।

राजगढ़ पुलिस थानाधिकारी सीआई राजेश सिहाग, द्वितीय थाना अधिकारी कर सरदार धर्मेंद्र सिंह सहित राजगढ़ पुलिस के जवान तैनात थे।

ए.सी.बी. जयपुर रेंज के राजेश सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरवीजन में ए.सी.बी. झुंझुनूं के शब्बीर खान, उप अधीक्षक पुलिस मय टीम के ट्रेप कार्यवाही जारी है। आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

राजगढ़ नगर पालिका में काफी समय से भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई थी और आमजन बेहद परेशान था लेकिन जनता की कोई सुने करने वाला कोई नहीं था।

Address

Jhunjhunun
333001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhawati News शेखावाटी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shekhawati News शेखावाटी न्यूज़:

Share