22/08/2025
शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर हुआ विवाद
ग्रामीणों और शराब के ठेके के सेल्समेन के बीच मेले के चंदे को लेकर विवाद हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सेल्समेन को अंदर ही बंद कर दिया और बाहर लाठियां डंडे लेकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर जब पुलिस यहां पहुंची और सेल्समेन को छुड़वाया तो भीड़ भड़क गई। महिलाओं ने पुलिस की जीप पर पत्थर बरसाए वहीं पुरुष भी लाठियां लिए खड़े रहे। पुलिस को वहां से निकलना पड़ा।
इस घटना में थानाधिकारी रामनिवास और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए। दोनों को मंडावा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मामला झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र के लाइसर गांव में बुधवार रात का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पुलिस ने देर रात ही सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और पथराव करने के आरोप में 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। SHO रामनिवास ने बताया- वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गांव में मेले का आयोजन चल रहा था और आयोजन के लिए ग्रामीण दुकानदारों व ठेकों से चंदा मांग ले रहे थे। ग्रामीण ठेके से 1100 रुपए का चंदा लेने आए थे। लेकिन ठेका संचालक की ओर से केवल 500 रुपए दिए गए। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने ठेके के सेल्समेन को अंदर बंद कर दिया।
ग्रामीण बोले- ठेका खुला देख भड़के थे
इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि ठेका रात 8 बजे के बाद भी खुला हुआ था, जबकि नियमों के मुताबिक ठेका निर्धारित समय के बाद बंद होना चाहिए। देर रात ठेका खुला देख लोगों का गुस्सा और भड़क गया। इसी बीच गश्त पर निकली पुलिस टीम को सूचना मिली कि सेल्समेन को ठेके में बंद कर दिया गया है। इस पर थानाधिकारी रामनिवास मौके पर पहुंचे और ताला खुलवाकर सेल्समेन को बाहर निकाला था।
पुलिस पर पथराव, भागकर बचाई जान
पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण उग्र हो गए और देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। पत्थर लगने से थानाधिकारी रामनिवास और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
दो महिलाओं को हिरासत में लिया
पुलिस ने जांच के दौरान दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है और लगातार गश्त की जा रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।