Shekhawati News शेखावाटी न्यूज़

Shekhawati News  शेखावाटी न्यूज़ Shekhawati News शेखावाटी क्षेत्र से जुड़ी हर खबर के लिए शेखावाटी का नंबर 1 न्यूज चैनल शेखावाटी न्यूज

सरकारी कर्मचारियों के लिए झटका! निजी अस्पतालों में आज से RGHS कैशलेस इलाज बंद
25/08/2025

सरकारी कर्मचारियों के लिए झटका! निजी अस्पतालों में आज से RGHS कैशलेस इलाज बंद

RGHS SCHEME राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई RGHS (Rajasthan Government Health Scheme) का सबसे बड़ा आकर्षण था कैशलेस इलाज ...

झुंझुनूं में भी कल आठवीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का अवकाश घोषित।जिला कलेक्टर ने बारिश को देखते हुए किया अवका...
24/08/2025

झुंझुनूं में भी कल आठवीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का अवकाश घोषित।

जिला कलेक्टर ने बारिश को देखते हुए किया अवकाश घोषित।

भारतीय मजदूर संघ झुंझुनू चूरू सीकर का संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग केशव आदर्श विद्या मंदिर झुंझुनू में संपन्नझुंझुनू : भारती...
24/08/2025

भारतीय मजदूर संघ झुंझुनू चूरू सीकर का संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग केशव आदर्श विद्या मंदिर झुंझुनू में संपन्न

झुंझुनू : भारतीय मजदूर संघ झुंझुनू चूरू सीकर का संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग केशव आदर्श विद्या मंदिर झुंझुनू में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम द्वितीय सत्र में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की पृष्ठभूमि व संरचना की जानकारी मुकेश सोलंकी प्रदेश कोषाध्यक्ष ने दी व नई यूनियन कैसे बनाएं इसकी जानकारी संजय कुमार गनोलिया ने दी अध्यक्षता राजकुमार भास्कर जिला अध्यक्ष सीकर ने की भोजन अवकाश उपरांत तृतीय सत्र भारतीय मजदूर संघ के नारों की जानकारी ईश्वर लाल शर्मा ने कराई समापन सत्र पर रामगोपाल शर्मा ने भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा शून्य से शिखर तक पहुंचने के बारे में विस्तार से बताया तथा संजय गनोलिया संभाग सह संगठन मंत्री ने पच परिवर्तन के बारे में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी प्रारंभ में भारत माता विश्वकर्मा जी ठेंगड़ी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया अभ्यास वर्ग में संदीप धाभाई सुभाष चेजारा राकेश जांगिड़ प्रमोद गुर्जर संजय कुमार योगेश शर्मा रघुवीर सिंह कृष्ण मोहन रमेश कुमार सैनी रामकृष्ण ढाका पंकज कुमार जांगिड़ नितेश शर्मा प्रदीप बिजारणिया संजय कुमार शर्मा विनोद कुमार पुनिया सुरेश चंद्र शर्मा उपस्थित थे

24/08/2025

सांवलियाजी मंदिर आए श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने लाठियों से पीटाः बैग नहीं मिलने पर हुआ विवाद; 1 महीने पहले खाटूश्यामजी में भी हुई थी मारपीट

खाटूश्याम मन्दिर के बाद अब मंडफिया, चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मन्दिर से दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। धार्मिक स्थलों पर दुकानदार को समझना होगा कि जिनसे आपका घर चल रहा है उनके सामने कृपया "लपके" नहीं बने और श्रधालु भी धैर्य के साथ श्री सांवरिया सेठ प्रभु के दर्शन करें क्योंकि दुकान वालों के लिए आप एक बार आने वाला ग्राहक मात्र हैं। 🙏🙏

24/08/2025

शेखावाटी में लगातार 2 दिन से हो रही है बारिश

नागौर में 26 तारीख तक स्कूलों की छुट्टियां,
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर बारिश का दौर जारी

उम्मेद सिंह महला ने फिर एडीईओ पद पर ज्वॉइन किया झुंझुनूं | राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिका...
23/08/2025

उम्मेद सिंह महला ने फिर एडीईओ पद पर ज्वॉइन किया

झुंझुनूं | राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है। इसके बाद उम्मेद सिंह महला ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पद पर कार्यग्रहण कर लिया। दरअसल 3 अगस्त को एडीईओ उम्मेद सिंह महला को शिक्षा निदेशालय ने एपीओ कर दिया था। उसके अगले ही दिन उनका पाली तबादला किया गया। इस पर उम्मेद सिंह महला ने राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण में अपील दायर की। गुरुवार को न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एडीईओ महला के तबादला आदेश पर रोक लगा दी। इसके बाद शुक्रवार को एडीईओ उम्मेद महला ने एडीईओ पद पर ज्वॉइन किया।

राजस्थान के प्रतापगढ़ में डबल मर्डर, युवक ने पत्नी और भाई को कुल्हाड़ी से काटा; भतीजा-बेटा गंभीर घायलजयपुर: राजस्थान में...
22/08/2025

राजस्थान के प्रतापगढ़ में डबल मर्डर, युवक ने पत्नी और भाई को कुल्हाड़ी से काटा; भतीजा-बेटा गंभीर घायल

जयपुर: राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाना इलाके के एक गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक आरोपित ने अपनी पत्नी और बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी. अपने बेटे और भतीजे को भी जख्मी कर दिया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. दोहरे हत्याकांड के कारणों खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपी भी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि धमोतर थाना इलाके के बिल्ली खेड़ा गांव में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला एवं पुरुष की हत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची तो गांव के प्रेमचंद मीणा ने अपनी पत्नी सविता की हत्या कर दी और बच्चों पर कुल्हाड़ी से वार किया, तो बच्चे मौके से भाग गए. वहीं इस दौरान आरोपी के हाथ में कुल्हाड़ी देख लोग डर गए. किसी की हिम्मत नहीं पड़ी की आरोपी से कुल्हाड़ी छीन ली जाए.

भाई और उसके बेटे पर किया हमला:

बच्चों को ढूंढते हुए आरोपी अपने भाई मूलचंद के घर पहुंचा और उस पर भी हमला कर दिया. जिससे मूलचंद की मौत हो गई. आरोपी ने अपने भाई मूलचंद के बेटे मनोज पर भी हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं जब अपने बेटे ढूंढते हुआ वो गांव के ही रहने वाले दिनेश मीणा के घर पहुंचा तो लोगों ने उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली. पुलिस ने आरोपित प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी और भाई की मौत:

वहीं इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल है. घायलों का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपित प्रेमचंद मानसिक रूप से बीमार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के एक अधिकार ने बताया कि गांव वालों के मुताबिक, आरोपी मानसिक रुप से अस्वस्थ्य रहता है. उसका इलाज भी चल रहा है, लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है.

22/08/2025

विधुत मीटर में विधुत सप्लाई बंद होने के बाद भी मीटर चालू

22/08/2025

रामपुर की ज़ीनत मस्जिद के इमाम मौलाना रहीश की गिरफ्तारी का है। पुलिस ने मस्जिद से पिस्टल, कारतूस और कंडोम बरामद किए। आरोप है कि वहाँ सेक्स रैकेट चल रहा था, जिसमें महिलाओं को फँसाया जाता था। दो वायरल वीडियो हैं: एक में लड़की आरोप लगाती है, दूसरे में सामान दिखाया गया।

22/08/2025

शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर हुआ विवाद

ग्रामीणों और शराब के ठेके के सेल्समेन के बीच मेले के चंदे को लेकर विवाद हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सेल्समेन को अंदर ही बंद कर दिया और बाहर लाठियां डंडे लेकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर जब पुलिस यहां पहुंची और सेल्समेन को छुड़वाया तो भीड़ भड़क गई। महिलाओं ने पुलिस की जीप पर पत्थर बरसाए वहीं पुरुष भी लाठियां लिए खड़े रहे। पुलिस को वहां से निकलना पड़ा।

इस घटना में थानाधिकारी रामनिवास और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए। दोनों को मंडावा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

मामला झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र के लाइसर गांव में बुधवार रात का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पुलिस ने देर रात ही सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और पथराव करने के आरोप में 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। SHO रामनिवास ने बताया- वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गांव में मेले का आयोजन चल रहा था और आयोजन के लिए ग्रामीण दुकानदारों व ठेकों से चंदा मांग ले रहे थे। ग्रामीण ठेके से 1100 रुपए का चंदा लेने आए थे। लेकिन ठेका संचालक की ओर से केवल 500 रुपए दिए गए। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने ठेके के सेल्समेन को अंदर बंद कर दिया।

ग्रामीण बोले- ठेका खुला देख भड़के थे

इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि ठेका रात 8 बजे के बाद भी खुला हुआ था, जबकि नियमों के मुताबिक ठेका निर्धारित समय के बाद बंद होना चाहिए। देर रात ठेका खुला देख लोगों का गुस्सा और भड़क गया। इसी बीच गश्त पर निकली पुलिस टीम को सूचना मिली कि सेल्समेन को ठेके में बंद कर दिया गया है। इस पर थानाधिकारी रामनिवास मौके पर पहुंचे और ताला खुलवाकर सेल्समेन को बाहर निकाला था।

पुलिस पर पथराव, भागकर बचाई जान

पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण उग्र हो गए और देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। पत्थर लगने से थानाधिकारी रामनिवास और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
दो महिलाओं को हिरासत में लिया

पुलिस ने जांच के दौरान दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है और लगातार गश्त की जा रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Address

Jhunjhunun
333001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhawati News शेखावाटी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shekhawati News शेखावाटी न्यूज़:

Share